/mayapuri/media/media_files/2025/07/02/make-way-for-tv-pushpa-abhishek-malik-allu-arjun-inspired-look-in-jamai-no-1-is-too-hot-to-handle-4-2025-07-02-17-17-51.jpeg)
Zee TV के पॉपुलर फिक्शन ड्रामा Jamai No. 1 में आने वाला है एक ऐसा मोड़, जो ना सिर्फ जज़्बातों की गहराई में ले जाएगा, बल्कि देखने में भी जबर्दस्त होगा. Neel (Abhishek Malik) का किरदार पहली बार एक ऐसे अवतार में दिखेगा, जिसे हिंदी टेलीविज़न ने पहले कभी नहीं देखा. इसमें वे 'Kaali Maa' का दिव्य और शक्तिशाली रूप अपनाएंगे, जो सीधे तौर पर 'Pushpa 2' में Allu Arjun के इंटेंस लुक से प्रेरित है. जैसे-जैसे कहानी में Riddhi’s (Simaran Kaur) के किडनैप होने और नील की उसे बचाने की कोशिशें गहराती हैं, दर्शकों के लिए एक हाई-वोल्टेज विज़ुअल ट्रीट तय है.
अभिषेक का यह जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन आसान नहीं था. हर दिन इस लुक को पाने में करीब दो घंटे लगते थे - फुल बॉडी पेंट, ड्रामैटिक आई मेकअप, मंदिरों की भारी ज्वेलरी, और पारंपरिक साड़ी के साथ यह लुक तैयार होता था. लेकिन जो चीज़ इसे और भी खास बनाती है, वो ये है कि अभिषेक ने इस भारी पोशाक में एक पावरफुल एक्शन सीक्वेंस भी शूट किया, जिसमें श्रद्धा, शक्ति और थ्रिल का ऐसा मेल है, जो हिंदी टीवी पर पहली बार देखने को मिलेगा.
Abhishek Malik ने कहा,
"जब मुझे पहली बार ये ट्रैक सुनाया गया कि मैं 'काली मां' का रूप निभाने वाला हूं, तो सच में मेरे रोंगटे खड़े हो गए. ये लुक बिलकुल अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा 2' वाले अवतार की तरह है - फियरलेस, इंटेंस और पावर से भरा हुआ. इसके लिए मेरा लुक टेस्ट हुआ और सबका रिएक्शन शानदार था. मुझे तो हमारे प्रोड्यूसर का कॉल भी आया. उन्होंने कहा, 'ये लुक तो जैसे तुम्हारे लिए ही बना है.' ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. इसमें एक हाई-ऑक्टेन फाइट सीन भी है जो बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में शूट हुआ है. बॉडी पेंट से लेकर भारी साड़ी और गहनों तक, इस रोल के लिए तैयार होने की पूरी प्रक्रिया काफी लंबी थी लेकिन इस लुक में एक्शन करना उतना ही दमदार और असरदार भी था."
वो आगे कहते हैं,
"ये मेरे करियर के सबसे चैलेंजिंग और क्रिएटव रूप से संतुष्टि देने वाले सीन्स में से एक रहा है. ऐसा लुक हिंदी मनोरंजन चैनल पर शायद ही किसी ने देखा होगा. 'जमाई नं. 1' हमेशा से दायरों को पार करता आया है, और ये ट्रैक उसकी एक बेहतरीन मिसाल है. हम इस सीक्वेंस की शूटिंग दो दिनों से कर रहे हैं, और हर बार पेंट और मेकअप को उतारना और फिर से लगाना अपने आप में एक बड़ा टास्क है. लेकिन मैं बस यही चाहता हूं कि ऑडियंस हमारे काम में डाली गई मेहनत, एनर्जी और इमोशन को महसूस कर सके."
अब जब नील 'काली मां' के अवतार में कोर्टरूम में दाखिल होता है, ठीक उसी वक्त जब जज उसे उम्रकैद की सज़ा सुनाने वाले होते हैं, तो क्या वो खुद को कानून के हवाले कर देगा? या रिद्धि उसे इस झूठे इल्ज़ाम से बचा पाएगी?
जानने के लिए देखते रहिए 'Jamai No. 1', रोज रात 10:45 बजे, सिर्फ़ ज़ी टीवी पर!
Read More
War 2 के प्रमोशन में Hrithik Roshan और Jr NTR नहीं आएंगे साथ, जानें इसके पीछे की असल वजह!
Tags : Abhishek Malik | Abhishek Malik GYM | Jamai No 1 latest episode | Jamai No 1 latest episode latest update | Jamai No 1 On Location | Jamai No 1 today episode | Jamai No 1 update | Jamai No 1 new episode | Jamai No 1 First Episode | Zee TV New Show Jamai Number 1