Advertisment

World Radio Day: Zee TV एक्टर्स ने छेड़े यादों के मनपसंद नगमे

World Radio Day: हर साल 13 फ़रवरी को पूरी दुनिया विश्व रेडियो दिवस यानी वर्ल्ड रेडियो डे मनाती है, जो कम्युनिकेशन के सबसे पुराने और असरदार जरियों में से एक है...

New Update
On World Radio Day Zee TV actors touched upon their favourite songs from their memories

On World Radio Day Zee TV actors touched upon their favourite songs from their memories

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

World Radio Day: हर साल 13 फ़रवरी को पूरी दुनिया विश्व रेडियो दिवस यानी वर्ल्ड रेडियो डे मनाती है, जो कम्युनिकेशन के सबसे पुराने और असरदार जरियों में से एक है. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के फैलते असर के बावजूद, रेडियो आज भी म्यूज़िक न्यूज, कहानियों और हमारे रीति-रिवाज साझा करने का एक अहम जरिया बना हुआ है. यह पीढ़ियों और सरहदों को जोड़ने वाला एक भरोसेमंद साथी है. इस खास मौके पर, 'कैसे मुझे तुम मिल गए' में भवानी का किरदार निभा रहीं हेमांगी कवि, 'वसुधा' में देवांश सिंह चौहान का किरदार निभा रहे अभिषेक शर्मा, 'बस इतना सा ख्वाब' में शिखर का किरदार निभा रहे योगेंद्र विक्रम सिंह, 'भाग्य लक्ष्मी' में लक्ष्मी का किरदार निभा रहीं ऐश्वर्या खरे और, 'जमाई नं. 1 में नील का किरदार निभा रहे अभिषेक मलिक जैसे ज़ी टीवी के एक्टर्स ने रेडियो से जुड़े अपने यादगार लम्हों को ताजा किया.

'Kaise Mujhe Tum Mil Gaye' में भवानी का रोल निभा रहीं हेमांगी कवि कहती हैं, 

'Kaise Mujhe Tum Mil Gaye' में भवानी का रोल निभा रहीं हेमांगी कवि कहती हैं, 

"रेडियो की एक अलग ही ख़ुशबू है, जो मुझे बचपन की यादों में ले जाती है. हमारे घर पर यह सिर्फ एक डिवाइस नहीं था, बल्कि हमारी रोज की ज़िंदगी का हिस्सा होता था. मेरे दादा के पास एक छोटा-सा ट्रांजिस्टर था, जिससे हर सुबह ख़बरें और पुराने गाने सुनने को मिलते थे. मैंने पहली बार रेडियो के ज़रिए ही अलग-अलग संस्कृतियों और दिल पर छा जाने वालीं कहानियों को जाना था. आज भी जब मैं खाना बना रही होती हूं या गाड़ी चला रही होती हूं, तो रेडियो ऑन कर लेती हूं. यह मुझे मेरी जड़ों से जोड़े रखता है और भागदौड़ भरी ज़िंदगी में सुकून देता है. रेडियो की सबसे खास बात यह है कि यह बिना किसी विजुअल के, सिर्फ आवाज़ के ज़रिए एक अलग ही दुनिया बसा देता है."

'Vasudha' में देवांश सिंह चौहान का किरदार निभा रहे अभिषेक शर्मा कहते हैं, 

'Vasudha' में देवांश सिंह चौहान का किरदार निभा रहे अभिषेक शर्मा कहते हैं, 

"मेरे लिए रेडियो हमेशा से एक कहानी सुनाने वाला साथी रहा है. बचपन में, शाम को मम्मी-पापा के साथ बैठकर क्रिकेट कॉमेंट्री और म्यूज़िक प्रोग्राम सुनने का मज़ा ही कुछ और था. रेडियो पर क्रिकेट मैच की कॉमेंट्री सुनने का रोमांच तो पूछो मत! मेरे पापा हमेशा कहते थे, 'रेडियो के बिना सुबह पूरी नहीं होती.’ इस मीडियम में एक खास अपनापन होता है - चाहे वो आरजे की बातें हों या ये जानने की उत्सुकता कि अगला गाना कौन-सा बजने वाला है. आज भी जब 'वसुधा' की शूटिंग के लिए सफर करता हूं, तो रेडियो सुनना पसंद करता हूं. यह मुझे नई धुनों से जोड़ता है और दुनिया से जुड़े रहने का एहसास कराता है."

'Bas Itna Sa Khwaab' में शिखर के रोल मे नजर आ रहे योगेंद्र विक्रम सिंह कहते हैं, 

'Bas Itna Sa Khwaab' में शिखर के रोल मे नजर आ रहे योगेंद्र विक्रम सिंह कहते हैं, 

"वर्ल्ड रेडियो डे हमें उस सदाबहार ताकत की याद दिलाता है जो सरहदों और ज़ुबानों को जोड़ती है. बचपन में, दादा-दादी के साथ बैठकर ऑल इंडिया रेडियो के कार्यक्रम सुनने का एक अलग ही मजा था. अब, एक कलाकार के तौर पर, मैं रेडियो के असर को और गहराई से समझता हूं. यह लोगों के दिलों और दिमाग़ को छूने का एक अनमोल जरिया है. 'बस इतना सा ख्वाब' की शूटिंग के दौरान भी, चाहे नए गाने सुनने हों या ताज़ा ख़बरों से जुड़े रहना हो, रेडियो मेरा साथी बना रहता है. यह हमेशा मेरे सफर का हिस्सा रहेगा."

'Jamai No. 1' में नील का किरदार निभा रहे अभिषेक मलिक बताते हैं, 

'Jamai No. 1' में नील का किरदार निभा रहे अभिषेक मलिक बताते हैं, 

"बचपन में रेडियो हमारे घर का अहम हिस्सा था, जो हमेशा संगीत और कहानियों से घर को रोशन करता था. मुझे याद है कि हम परिवार के साथ बैठकर गाने डेडीकेट करने वाले शो, इंटरव्यू और दिलचस्प कहानियों का मज़ा लिया करते थे. रेडियो की सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह सिर्फ आवाज़ से एक तस्वीर बना देता है, जो हर सुनने वाले के लिए खास होती है. आज भी, जब शूटिंग के बाद घर लौटता हूं, तो गाड़ी में रेडियो सुनकर बड़ा सुकून मिलता है. वर्ल्ड रेडियो डे हमें याद दिलाता है कि रेडियो किस तरह हमें जोड़ता है और हमारी दुनिया के अलग-अलग रंगों को सेलिब्रेट करता है."

'Bhagya Lakshmi' में लक्ष्मी का रोल निभा रहीं ऐश्वर्या खरे कहती हैं, 

'Bhagya Lakshmi' में लक्ष्मी का रोल निभा रहीं ऐश्वर्या खरे कहती हैं, 

"रेडियो हमेशा से मुझमें उमंग और उत्सुकता जगाता रहा है. इसके बारे में सोचते ही कई यादें ताजा हो जाती हैं, खासकर इसलिए क्योंकि मेरी मां भोपाल में एक आरजे थीं. हमारा दिन रेडियो से ही शुरू होता था. हम सब साथ बैठकर खबरें सुनते थे, पुराने गाने सुनते थे और यह जानते थे कि दुनिया में चल रहा है. जब रेडियो पर सदाबहार नगमे बजते थे, तो हम भी साथ में गुनगुनाते थे, और वहीं से मेरी क्लासिक गानों की मोहब्बत शुरू हुई. रेडियो हमारे परिवार के साथ बिताए खूबसूरत पलों का अहम हिस्सा था. आज भी जब मैं रेडियो सुनती हूं, तो बचपन की यादों में खो जाती हूं."

Read More

जयपुर में पहली बार होगा IIFA Awards का आयोजन, शो के टिकट की कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Salman Khan की फिल्म Sikandar के साथ रिलीज किया जाएगा Akshay Kumar की Housefull 5 का ट्रेलर!

Ranveer Allahbadia का अश्लील कमेंट Samay Raina पर पड़ा भारी, यूट्यूबर के 4 शोज हुए रद्द

Daaku Maharaaj में 'यौन शोषण' पर Urvashi Rautela ने दिया रिएक्शन, बोली- 'एक बार जब हम कोई फिल्म साइन...'

Advertisment
Latest Stories