इंडो अमेरिकन फिल्म 'Karmaanya' का पोस्टर हुआ रिलीज़

रहस्य और रोमांच से भरी फ़िल्म "कर्माण्य" का आनाउन्समेंट टीज़र आउट कर दिया गया है। भयभीत करने वाले घने जंगल के बीच जंगली जानवरों और उड़ती चील के विज़ुअल्स के बैकग्राउंड...

New Update
Poster of Indo American film Karmaanya released
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रहस्य और रोमांच से भरी फ़िल्म "कर्माण्य" का आनाउन्समेंट टीज़र आउट कर दिया गया है। भयभीत करने वाले घने जंगल के बीच जंगली जानवरों और उड़ती चील के विज़ुअल्स के बैकग्राउंड में शेर की दहाड़ के साथ रहस्यमयी संगीत बहुत रोमांचित करता हैं  वीडियो के अगले भाग में एक भव्य मंदिर के विज़ुअल्स रोमांचित करते हैं और इस मंदिर के बैकग्राउंड में फ़िल्म के हीरो प्रतीक जैन की शानदार एंट्री होती हैं। 

हीरो के क्लोज़ अप शाट के पीछे एक बड़े हाथी के चिंघाड़ के साथ यह टीज़र वीडियो विस्मित करता हैं। सिर्फ़ 51 सेकंड का यह अनाउंसमेंट मोशन पोस्टर यह साबित करता हैं कि फ़िल्म कर्माण्य एक बेहद ही महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं। दरअसल इंडो-अमेरिकन प्रोजेक्ट में कई हॉलीवुड के बड़े टेक्नीशयन्स और कंपनी ने मिलकर इस फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। 

ह्ज्ग

यह तो अभी केवल टीज़र है पिक्चर अभी बाकी है। लेकिन आप अनुमान लगा सकते हैं कि जब टीज़र ही इतना अद्भुत है तो सिनेमा कितना भव्य होगा। भव्य ढंग से इस पहली इंडो अमेरिकन फ़िल्म की शूटिंग की जाएगी। पहली बार विजुलस को देखकर लगता है कि यह कहानी जंगल में गहरे दबे एक राज़ की खोज पर आधारित हैं  या फिर यह एक भारतीय लोककथा या किसी महानायक राजकुमार की कहानी हैं। 

वीएफएक्स  और स्पेशल इफ़ेक्ट्स से एक बेहद हैरतअंगेज़ दुनिया को क्रिएट किया गया हैं। इस फ़िल्म से प्रतीक जैन सिनेमा जगत में डेब्यू करने जा रहे हैं।  एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए एक नये चेहरे के की तलाश प्रतीक जैन तक आकर पूरी होती हैं उनका जबरदस्त लुक, चेहरे पर इंटेंसिटी और ऐक्शन अवतार उन्हें इंटरनेशनल स्टार की संभावनाओं को प्रस्तुत करता है।

टी

राप्रा और बीएस फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म कर्माण्य अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। एक लोककथा पर आधारित यह सिनेमा रहस्य, रोमांच और एडवेंचर से भरपूर होने वाला है। फ़िल्म के निर्माता राजीव खिंची और बॉबी शाह हैं। फ़िल्म की राइटर सहर काज़ी और निर्देशक टीनू वर्मा हैं  जल्द ही फ़िल्म की  शूटिंग शुरू होगी।

फ़िल्म के निर्माता राजीव खिंची ने प्रोजेक्ट के बारे में बताया फ़िल्म कर्माण्य की कहानी समय से परे हैं। हम बेहद ही भव्य और एडवेंचर से भारी कहानी दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं  यह एक ग्लोबल प्रोजेक्ट हैं इंडिया के साथ ही कई अन्य देशों में भी फ़िल्म के महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग की जायेंगी। हमने टीज़र में प्रतीक जैन को इंट्रोड्यूस किया हैं। कई शहरों में कलाकारों के महीनों के ऑडिशन के बाद हम प्रतीक जैन को इस फ़िल्म के लिए फाइनल किया हैं  वह इस प्रोजेक्ट के सबसे बड़े आकर्षण हैं। 

कर्माण्य - राइज़ ऑफ अ डेमिगॉड, एक इंडो अमेरिकन फिल्म है इस फ़िल्म से प्रतीक जैन डेब्यू कर रहे हैंयह एक भारतीय लोककथा पर आधारित काल्पनिक कहानी होगी और रहस्यमय व रोमांचक शैली की फ़िल्म है। फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शूटिंग ही शुरू होगी और अगले साल सिनेमागृहों में रिलीज़ होगी।

Read More:

रईस के सह-कलाकार Pramod Pathak ने Shah Rukh Khan को लेकर दिया बयान

Kangana Ranaut की नई फिल्म 'भारत भाग्य विधाता' का हुआ एलान

Hina Khan ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, कहा- 'होने वाला है 5वां कीमो'

AP Dhillon ने कनाडा में अपने घर के बाहर फायरिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी

Latest Stories