/mayapuri/media/media_files/2025/07/01/rannvijay-singha-hosts-zee-tvs-chhoriyan-chali-gaon-calls-it-deeply-personal-2025-07-01-12-06-22-2025-07-01-12-33-25.webp)
भारत की विविधता और गहरे जज़्बातों को सलाम करने वाले नए-नए नॉन-फिक्शन शोज़ पेश करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, ज़ी टीवी एक बिल्कुल नया रियलिटी शो लेकर आ रहा है - ‘छोरियाँ चली गाँव’. यह शो ‘इंडिया’ और ‘भारत’ की दोनों अलग-अलग दुनिया को एक साथ लाने वाला है. ज़ी टीवी की नई ब्रांड पहचान ‘आपका अपना ज़ी’ के तहत आ रहे इस शो में दर्शकों को एक ऐसे दिल छू लेने वाले सफर पर ले जाया जाएगा, जिसमें बदलाव का दिल छू लेने वाला सफर होगा, संस्कृति में घुलने का एहसास होगा और इंसानियत से जुड़े रिश्तों की खूबसूरती नजर आएगी.
इस अनोखे शो में 12 जानी-मानी, अपने पैरों पर खड़ी, शहरी लड़कियां अपने शहरों की तेज़ रफ्तार और आरामदायक ज़िंदगी छोड़कर भारत के एक गांव में 60 से ज्यादा दिन बिताएंगी. यहां न कोई मोबाइल होगा, न कोई लग्ज़री और न ही कोई शॉर्टकट. उन्हें असली गांव के काम करने होंगे, रोज़मर्रा की ज़िंदगी से गुजरना होगा और सदियों से चली आ रही परंपराओं की सादगी और सोच को अपनाना होगा. इस शो की कहानी तीन मजबूत पहलुओं पर आधारित है - गांव में रहकर वहां की ज़िंदगी को अपनाना, गांव की संस्कृति में पूरी तरह घुल जाना और अपने अंदर भावनात्मक बदलाव महसूस करना, और साथ ही मुकाबले की भावना और सामाजिक समझदारी के साथ आगे बढ़ना. कभी चूल्हा जलाना होगा, कभी गांव वालों के साथ दिल से रिश्ता बनाना होगा. हर एपिसोड में हंसी, टकराव, सीख और प्रेरणा की एक अलग ही दुनिया नजर आएगी.
इस सफर में जान डालने के लिए शो के साथ जुड़ रहे हैं मशहूर टीवी पर्सनैलिटी और यूथ आइकन रणविजय सिंघा, जो इस शो को होस्ट करेंगे. लेकिन वो सिर्फ एंकर नहीं होंगे - वो मेंटॉर भी होंगे, मोटिवेटर भी, गाइड भी, कहानीकार भी, और गांव वालों की आवाज़ भी. उनकी सादगी, ज़मीन से जुड़ाव और असली भारत से रिश्ता उन्हें इस शो के लिए बिल्कुल सही बनाता है.
‘छोरियाँ चली गाँव’ से जुड़ने को लेकर रणविजय ने कहा,
“जैसे ही मैंने ‘छोरियाँ चली गाँव’ का आइडिया सुना, मैं तुरंत इससे जुड़ गया. मैंने अपनी ज़िंदगी में शहर की सारी सुविधाएं भी देखी हैं और गांव से, मिट्टी से भी हमेशा गहरा रिश्ता रहा है, इसलिए ये शो मेरे दिल को छू गया. ये सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं है, बल्कि ये सोच बदलने वाला एक सफर है. आजकल जब हर चीज़ -खाना-पीना हो या आराम - बस एक क्लिक पर मिल जाता है, ये शो उस आरामतलबी को चुनौती देता है. यहां कंटेस्टेंट्स को असल में समझ आएगा कि मेहनत करके एक वक्त का खाना कमाने का क्या मतलब होता है. इस शो को होस्ट करना मेरे लिए एक मौका है असली बदलाव देखने का, सच्चे जज़्बात महसूस करने का और इंसान के अंदर छुपी ताकत को पहचानने का. मुझे इस शो का हिस्सा बनने की खुशी है, क्योंकि ये ज़मीन से जुड़ा हुआ है, इसके गहरे मायने हैं और यह एंटरटेनिंग भी है. मुझे लगता है लोग इस शो को सिर्फ देखेंगे नहीं, इसे महसूस भी करेंगे और शायद इसके ज़रिए अपने अंदर के किसी हिस्से को फिर से पहचान पाएंगे.”
जहां ‘छोरियाँ चली गाँव’ ऑनएयर होने के लिए तैयार हो रहा है, वहीं दर्शक देखेंगे असली गांव की ज़िंदगी, सच्ची भावनाएं और जबर्दस्त हिम्मत, जब 12 शहरी लड़कियां अपने आराम के दायरे से बाहर निकलकर इस अनोखे सफर पर चलेंगी, जिसमें रणविजय उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.
ज़ी टीवी पर देखते रहिए ‘छोरियाँ चली गाँव’ - जहां शहर की तेज़ रफ्तार, गांव की सच्ची खुशबू और असली कहानियों से मिलेगी.
by SHILPA PATIL
Read More
Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे
Tags : Rannvijay Singha | RANNVIJAY SINGHA | zee tv | Zee TV | a new look in Zee TV | zee tv show | zee tv shows | zee tv show update | zee tv show serial update | Chhoriyan Chali Gaon