सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘वागले की दुनिया - नई पीढ़ी, नए किस्से’ अपने दर्शकों के लिए भावनात्मक और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता आ रहा है, जो हर पीढ़ी के दिल को छूती हैं. अब इस शो में प्रतिभाशाली अभिनेत्री रश्मि देसाई की एंट्री हो रही है, जो मीनाक्षी कपूर का किरदार निभाएंगी. मीनाक्षी एक आत्मनिर्भर, स्पष्टवादी और मजबूत इरादों वाली महिला हैं, जिनकी मौजूदगी वागले परिवार के जीवन में एक नया भावनात्मक अध्याय जोड़ने वाली है.
मीनाक्षी वागले परिवार में एक दूर की रिश्तेदार बनकर प्रवेश करती हैं. हालांकि, जल्द ही एक चौंकाने वाला सच सबके सामने आता है कि – मीनाक्षी, छोटी किट्टू (माही सोनी) की जैविक माँ हैं. एक सफल, आत्मनिर्भर और बुद्धिमान महिला होने के बावजूद मीनाक्षी वर्षों से मातृत्व के लिए तड़प रही हैं. अपने बच्चे के प्रति उनका गहरा प्रेम उन्हें कुछ कठोर फैसले लेने के लिए मजबूर कर देता है.
इसके बाद कहानी में एक संघर्षपूर्ण कोर्ट केस शुरू होता है, जिसका फैसला मीनाक्षी के पक्ष में आता है और वह किट्टू की कस्टडी जीत लेती हैं. लेकिन जब वह अपनी बेटी को अपने साथ ले जाने की तैयारी करती हैं, तो उन्हें यह अहसास होता है कि मातृत्व केवल कानूनी अधिकारों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रेम, समझ और बच्चे की खुशी से जुड़ा होता है.
अब सवाल यह है कि क्या मीनाक्षी को अपनी तड़प का अंत मिलेगा, या यह भावनात्मक यात्रा उनके मातृत्व के अर्थ को ही बदल देगी?
मीनाक्षी कपूर की भूमिका निभा रहीं रश्मि देसाई ने कहा, "मैं हमेशा ऐसे किरदारों की ओर आकर्षित होती हूँ, जो भावनात्मक रूप से गहरे और प्रभावशाली होते हैं. मीनाक्षी का किरदार मुझे इसलिए भी पसंद आया क्योंकि उसके पास जीवन में सबकुछ होते हुए भी एक अधूरापन बना रहता है—अपने ही बच्चे की कमी का दर्द. उसकी यात्रा में जटिल भावनात्मक पहलू, आंतरिक संघर्ष और एक अनकही तड़प है, जिससे कई दर्शक जुड़ाव महसूस करेंगे. ‘वागले की दुनिया’ का हिस्सा बनना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है. पूरी टीम ने मुझे बहुत अपनापन दिया और पहले दिन से ही मैं इस परिवार का हिस्सा बन गई.”
राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमित राघवन ने कहा, "रश्मि एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उनकी एंट्री से कहानी में एक भावनात्मक मोड़ आएगा. ‘वागले की दुनिया’ हमेशा मजबूत और प्रासंगिक कहानियों को दर्शाता आया है, और यह नया ट्रैक पारिवारिक रिश्तों और खून से परे बंधनों को दिखाने का एक खूबसूरत प्रयास है. रश्मि का प्रदर्शन सचमुच लाजवाब है.”
देखिए ‘वागले की दुनिया - नई पीढ़ी, नए किस्से’ हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर
Read More
Tamannaah Bhatia News: क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में शामिल हैं तमन्ना भाटिया, एक्ट्रेस ने जारी किया बयान