/mayapuri/media/media_files/2025/04/07/iIo0UYrAXY4i8lOoWXzm.webp)
Rupali Ganguly birthday: स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 5 अप्रैल को 'अनुपमा' के सेट पर अपना 48 वां जन्मदिन मनाया. इस सेलिब्रेशन में उनके साथ सभी सह-कलाकार और टीम भी मौजूद थी. ख़ास बात यह थी कि इन सभी लोगों के अलावा शो के प्रोड्यूसर राजन शाही (Rajan Shahi) भी रूपाली गांगुली के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए. इस दौरान रूपाली ने अपने शो ‘अनुपमा’ का ही लुक लिया हुआ था.
इस सेलिब्रेशन में टेबल पर कई सारे केक एक लाइन में रखे हुए थे. जिन्हें रुपाली ने एक- एक करके cut किया. इसके बाद राजन शाही ने उन्हें केक खिलाया और एक बुके (फूलों का गुलदस्ता) भी दिया. वहीँ अपने बर्थ डे की स्पीच के दौरान रूपाली इमोशनल हो गयी. इस मौके पर उन्होंने निर्माता राजन शाही और प्रोडक्शन हाउस के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “अनुपमा का हिस्सा बनना और दर्शकों से बिना शर्त प्यार पाना बहुत अच्छा है. जैसे ही मैं सेट पर आती हूँ, मुझे लगता है कि मैं धन्य हूँ. मुझे अपना जन्मदिन मनाना पसंद है. छोटी-छोटी चीजें मायने रखती हैं. मैं जीवन और सभी के लिए आभारी हूँ. जीवन का मतलब है अपने परिवार से प्यार करना.” वहीँ शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कहा कि रूपाली ने अपने किरदार ‘'अनुपमा’ को बहुत ही अच्छी तरह निभाया है.
रूपाली गांगुली के इस बर्थ डे सेलिब्रेशन में गौरव खन्ना, रोमेश कालरा, सविता प्रभुने, छवि पांडे और मेहुल निसार सहित कई लोग शामिल हुए.
‘मायापुरी मैगजीन’ की ओर से टीवी जगत की टॉप एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को ढेर सारी शुभकामनाएं! हम आशा करते हैं कि आप अपनी आगामी परियोजनाओं में भी सफलता की नई ऊँचाइयों को छुएं और अपनी कला से हमेशा लोगों का दिल जीतती रहें.
by PRIYANKA YADAV
Read More
World Health Day 2025: वर्कआउट ही नहीं, स्पोर्ट्स से भी फिट रहते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स
जब Aamir Khan 'Taare Zameen Par' के सेट पर 9 साल के Darsheel Safary से हो गए थे परेशान!
जब स्टारडम की दहलीज़ पर थे SRK, उसी दिन किस्मत ने छीन ली उनकी पहली को-स्टार
'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' में वापसी करेंगी Smriti Irani? जानिए अब कहां हैं बाकी स्टार्स
Tags : Rupali Ganguly Aka Anupama Trolled | anupama serial rupali ganguly | Rupali Ganguly asked the fans | Rupali Ganguly Birthday Celebration | RUPALI GANGULY BIRTHDAY PARTY