Advertisment

Sony SAB के प्रिय कलाकारों ने साझा कीं Rakshabandhan से जुड़ी अपनी सबसे खास यादें

Rakshabandhan केवल एक धागा बांधने का त्योहार नहीं है. यह दिलों को जोड़ने, यादों को संजोने और भाई-बहन के रिश्ते की अनकही मजबूती को मनाने का अवसर है...

New Update
Sony SAB beloved artists relive their most cherished Rakshabandhan memories
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rakshabandhan केवल एक धागा बांधने का त्योहार नहीं है. यह दिलों को जोड़ने, यादों को संजोने और भाई-बहन के रिश्ते की अनकही मजबूती को मनाने का अवसर है. जब देश इस पारंपरिक पर्व को एकजुट होकर मना रहा है, तब Sony SAB के लोकप्रिय चेहरे – शब्बीर आह्लूवालिया, आशी सिंह, आन तिवारी और गरिमा परिहार – अपने बचपन के रक्षाबंधन की रस्मों, शरारती झगड़ों और भावुक पलों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने इस त्योहार को उनके लिए खास बना दिया. उनकी बातों में इस पर्व की मिठास झलकती है, जो स्क्रीन पर उनके सहज भावनात्मक जुड़ाव को और प्रामाणिक बनाती है.

Garima Parihar

पुष्पा इम्पॉसिबल में दीप्ति का किरदार निभा रहीं गरिमा परिहार (Garima Parihar, who plays Deepti in Pushpa Impossible) ने कहा, 

“मुझमे और मेरे भाई में 10 साल का अंतर है, लेकिन हमारा रिश्ता परिपक्वता और शरारत का बेहतरीन संतुलन है. हर रक्षाबंधन मुझे इसी खास जुड़ाव की याद दिलाता है. हम बड़े हो गए हैं, लेकिन आज भी जो राखी मैं उनकी कलाई पर बांधती हूं, उसमें वही बचपन वाला प्यार, सुरक्षा और यादें बसती हैं. वो मेरे लिए दूसरे पिता जैसे हैं – हमेशा संरक्षण देने वाले और हमेशा सहारा बनने वाले. उन्हें बस मुझे देखकर ही पता चल जाता है कि मैं ठीक हूं या नहीं. अब जब वो खुद पिता बन गए हैं, तो उनके छोटे बेटे को हमारे रक्षाबंधन के रीति-रिवाजों में शामिल होते देखना बहुत सुखद लगता है. हम आज भी एक-दूसरे की खिंचाई करते हैं, लेकिन दिन के अंत में हम सुनिश्चित करते हैं कि घर मुस्कानों से भरा रहे. रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं है, बल्कि उनके उस सुकून भरे साथ का जश्न है, जो मेरी जिंदगी में हमेशा रहा है.”

Ashi Singh

उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल में कैरी शर्मा का किरदार निभा रहीं आशी सिंह (Ashi Singh, known for her role as Kairi Sharma in Ufff…Yeh Love Hai Mushkil) ने कहा, 

“रक्षाबंधन हमेशा से मेरे लिए बहुत खास रहा है, सिर्फ मेरे भाई की वजह से ही नहीं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि मेरी तीन शानदार बहनें भी हैं! हमारे घर में इस दिन का माहौल पूरी तरह जश्न में बदल जाता है – ढेर सारी खिंचाई, सजना-संवरना और चार भाई-बहनों के होने की वजह से होने वाला हंगामा! मेरा भाई इकलौता लड़का है, इसलिए उसे बराबर से दुलार और छेड़छाड़ दोनों मिलती है! इस साल मैंने पहले ही कह दिया है कि मुझे उससे खास तोहफा चाहिए – कोई बहाना नहीं चलेगा! हम बचपन से चॉकलेट से लेकर राज़ तक सबकुछ शेयर करते आए हैं, और रक्षाबंधन वह दिन है जब प्यार और खिंचाई दोनों कई गुना बढ़ जाते हैं. चाहे जिंदगी कितनी भी व्यस्त हो जाए, यह दिन हम सबको एक साथ लाता है और यही मुझे सबसे ज्यादा प्रिय है.”

Shabir Ahluwalia

उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल में युग का किरदार निभा रहे शब्बीर आह्लूवालिया (Shabir Ahluwalia, who essays the role of Yug in Ufff…Yeh Love Hai Mushkil) ने कहा, 

“रक्षाबंधन हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है क्योंकि यह केवल एक रस्म नहीं है, बल्कि हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहने का वादा है. मेरी बहन शेफाली और मैं भले ही अब अलग-अलग शहरों में रहते हों, लेकिन हमारा रिश्ता उतना ही मजबूत है, शायद पहले से भी ज्यादा. हम बचपन से एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्टर रहे हैं और दूरी ने इसे बदला नहीं है. इस साल मैं उसे एक खास तोहफे से सरप्राइज करने की योजना बना रहा हूं, जो उसके चेहरे पर मुस्कान लाए क्योंकि वह इसकी हकदार है. भले ही हम रक्षाबंधन पर एक साथ न हों, लेकिन हमारे बीच का प्यार और जुड़ाव राखी से कहीं ज्यादा गहरा है.”

Aan Tiwari

वीर हनुमान में भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे आन तिवारी ने (Aan Tiwari, who essays the role of Lord Hanuman in Veer Hanuman) कहा,  

“साची दीदी और मेरा रिश्ता प्यार, हंसी और ढेर सारे राज़ों से भरा है! मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि वह मेरी जिंदगी में हैं. वह मेरे लिए दूसरी मां जैसी हैं – हमेशा मार्गदर्शन करने वाली, सहारा देने वाली और सही रास्ता दिखाने वाली. और मैं? मैं उनका सबसे बड़ा चीयरलीडर और रक्षक हूं – उनके सामने कोई कुछ कह नहीं सकता! जब वह उदास होती हैं, तो मैं उन्हें सबसे बड़ा हग देता हूं और उन्हें हंसाने के लिए कुछ भी करता हूं. मेरे लिए यही रक्षाबंधन है – उस अटूट, बिना शर्त वाले प्यार का जश्न.”

raksha bandhan

देखें वीर हनुमान, उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल और पुष्पा इम्पॉसिबल, हर सोमवार से शनिवार, सिर्फ Sony SAB पर.

Read More

Jatadhara Teaser Out: Sonakshi Sinha की फिल्म ‘जटाधारा’ का टीजर आउट

Huma Qureshi Cousin Murder Case: जानिए कौन है वो लड़की? जिसके उकसाने पर की गई हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या

Kamal Haasan meets PM Modi: कमल हासन ने की पीएम मोदी से मुलाकात, एक्टर ने 'कीलाडी' को लेकर की खास अपील

Kapil Sharma के कैफे में एक बार फिर हुई फायरिंग, कॉमेडियन को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग से चेतावनी, कहा- 'अगली कारवाई जल्द ही...'

Tags : raksha bandhan | happy raksha bandhan | Rakshabandhan | Rakshabandhan Day | Rakshabandhan news | Rakshabandhan serial | rakshabandhan special | show Rakshabandhan | show Rakshabandhan updates | TV serial Rakshabandhan | TV show Rakshabandhan | TV show Rakshabandhan updates

Advertisment
Latest Stories