/mayapuri/media/media_files/2025/08/04/rakshabandhan-2025-08-04-15-03-29.jpeg)
Rakshabandhan Special 'Star Parivaar : Behen Ka Drama, Bhai Ka Swag' on StarPlus : टीवी पर त्योहारों को खास अंदाज़ में दिखाने के लिए मशहूर स्टार प्लस हमेशा की तरह इस बार भी रक्षाबंधन को धूमधाम और प्यार के साथ मनाने जा रहा है. इस मौके पर चैनल एक खास शो स्टार परिवार – बहन का ड्रामा, भाई का स्वैग लेकर आ रहा है, जिसमें होगा मज़ेदार ड्रामा, धमाकेदार डांस और भाई-बहन के रिश्ते की प्यारी झलक.
नए रिलीज़ हुए प्रोमो में इस खास जश्न की एक झलक दिखाई गई है, जिसमें अनुपमा शाम की होस्ट के रूप में नज़र आ रही हैं. इसके बाद फोकस जाता है एक मज़ेदार और जोशीले मुकाबले पर, जो होता है ये रिश्ता क्या कहलाता है के अरमान और अनुपमा के प्रेम के बीच. दोनों मंच पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर माहौल गरमा देते हैं और हर हाल में झनक के भाई का खिताब जीतना चाहते हैं.
यह सीन राखी के त्योहार पर भाईचारे के प्रतीक को दिखाते हुए क्रिएटिव तरीके से तैयार किया गया है. दमदार एक्टिंग और जोश से भरी कोरियोग्राफी के साथ दोनों कंटेस्टेंट अपने-अपने अलग अंदाज़ और पर्सनैलिटी मंच पर दिखाते हैं. कहानी एक दिलचस्प सवाल खड़ा करती है कि आखिर झनक का भाई किसे चुना जाएगा? यह मज़ेदार टक्कर और त्योहार की कहानी में आया अनपेक्षित मोड़ दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा देता है.
यह खास राखी का कार्यक्रम त्योहार की असली भावना दिखाता है, जैसे प्यार भरे रिश्ते, मजेदार मुकाबला और दिल से की गई खुशियां और यह सब स्टार प्लस की जानी-पहचानी कहानियों की गर्माहट में पेश किया गया है.
9 अगस्त शाम 7 बजे देखें 'Star Parivaar : Behen Ka Drama, Bhai Ka Swag' सिर्फ़ StarPlus पर.
by SHILPA PATIL
Read More
Tags : Rakshabandhan | happy Rakshabandhan | Rakshabandhan Day | Rakshabandhan news | Rakshabandhan serial | rakshabandhan special | show Rakshabandhan | show Rakshabandhan updates | TV serial Rakshabandhan | TV show Rakshabandhan | TV show Rakshabandhan updates | Ravivaar with Star Parivaar | raviwaar with Star Parivaar | Star Parivaar Award | Star Parivaar Awards