/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-celebrated-17-years-2025-07-23-18-07-58.jpg)
इंडिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के 17 साल पूरे होने पर कलाकारों और मेकर्स ने 22 जुलाई को एक विशेष इवेंट आयोजित किया, जिसमें दिग्गज अभिनेताओं का जमावड़ा रहा. यह शो 2008 से चल रहा है और 4,400 से ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुका है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/23/whatsapp-image-2025-07-23-18-09-05.jpeg)
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की 17वीं सालगिरह में (TMKOC) निर्माता और क्रिएटर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi), सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गौरव बनर्जी (Gaurav Banerjee), सोनी सब के बिज़नेस हेड अजय भालवणकर (Ajay Bhalwankar) और शो की पूरी लोकप्रिय स्टारकास्ट एक साथ दिखाई दी. इस मौके पर असित कुमार मोदी ने कहा कि यह शो केवल एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि सभी दर्शकों के लिए साझा “सपना” है.
मुनमुन दत्ता
इस दौरान मुनमुन दत्ता (बबिता जी) अपने स्टाइलिश आउटफिट में दिखीं. इस दौरान उन्होंने वाइट शर्ट, मल्टी कलर स्कर्ट और रेड मिनी बैग लिया हुआ था. इस पार्टी में वे अपनी माँ के साथ आई थी. पार्टी में सबकी आंखे उन्हीं पर ही टिकी रहीं.
सोनालिका जोशी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 17 साल पूरे होने पर माधवी भाभी उर्फ़ सोनालिका जोशी ने सफेद गाउन पहना था. वे मॉर्डन लुक में थी.
दिलीप जोशी (Dilip Joshi)
वहीं दिलीप जोशी (जेठालाल) अपनी पत्नी जयमाला के साथ रेड कार्पेट पर नज़र आए. ऐसे में उन्हें देखकर यह तो साफ हो गया है कि उन्होंने शो नहीं छोड़ा है.
मंदर चांदवडकर
इस पार्टी में मंदर चांदवडकर (भिड़े) अपनी पत्नी और बेटे के साथ पहुंचे थे.
अमित भट्ट
अमित भट्ट, जो शो में चंपकलाल गड्डा (बापू जी) की भूमिका निभाते हैं, अपनी पत्नी के साथ पार्टी में शामिल हुए.
श्याम पाठक
वहीं श्याम पाठक, जो शो में पोपट लाल के रूप में नजर आते हैं, वह भी सफलता पार्टी में मौजूद थे.
इन सितारों के अलावा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के 17 साल पूरे होने पर आयोजित की गयी पार्टी में तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ, समय शाह, मिस्टर अय्यर यानी तनुज महाशब्दे, बलबिंदर सिंह (सोधी), कुश शाह (गोली), खुशी माली (सोनू भिड़े) और अन्य कई कलाकार भी नज़र आए.
Read More
Himesh Reshammiya Birthday: हिमेश रेशमिया के वो आइकॉनिक सॉन्ग जिन्होंने जीता दर्शकों का दिल!
Tags : asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest news | asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest updates | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Asit Modi | taarak mehta ka ooltah chashmah cast | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Controversy | taarak mehta ka ooltah chashmah crew | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dilip Joshi | TMKOC Actress | TMKOC actors | TMKOC Cast Celebrates Completes 17 Years | TMKOC Episode Update | TMKOC fans | TMKOC Full Episode | TMKOC Latest episode | TMKOC Latest News