Rabb Se Hai Dua के शादी सीक्वेंस के लिए कास्ट ने पहना रेड ऑउटफिट ज़ी टीवी के शो ‘रब से है दुआ‘ में दर्शकों का दिल जीत रहे धीरज धूपर ने हाल ही में इस शो के एक शादी वाले सीन से अपने लुक की एक झलक दिखाई जिसे देखकर फैंस भी वाह कह उठे... By Mayapuri Desk 01 Oct 2024 in टेलीविज़न New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ज़ी टीवी के शो ‘रब से है दुआ‘ में दर्शकों का दिल जीत रहे धीरज धूपर ने हाल ही में इस शो के एक शादी वाले सीन से अपने लुक की एक झलक दिखाई जिसे देखकर फैंस भी वाह कह उठे। पूरे लाल रंग के पहनावे में सजकर धीरज ने प्यार और परंपरा के इस रंग को अपनाया, जो भारतीय शादियों का प्रतीक माना जाता है। उनकी लाल शेरवानी लाल चूड़ीदार और मेल खाती मोजरी भारतीय शादियों से बखूबी मेल खा रही थी, जिसमें लाल रंग को सांस्कृतिक महत्व का रंग माना जाता है। इस सीक्वेंस में जहां सुभान, मन्नत (सीरत कपूर) से शादी करने जा रहा है, वहीं दोनों कलाकार आपसी तालमेल वाले लाल आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। दोनों ने बड़ी खूबसूरती से लाल रंग अपनाया है जो शादी जैसे पवित्र समारोहों में सदियों से पहना जा रहे इस रंग की खासियत बयां करते हैं। धीरज ने कहा, "लाल एक दमदार रंग है जिसमें प्यार जुनून और परंपरा की झलक है, खासतौर पर भारतीय शादियों में इस रंग का अपना एक निराला अंदाज होता है। इस रंग में खुशी, तेज और आत्मविश्वास है, जो इस वेडिंग ट्रैक के लिए इसे परफेक्ट चॉइस बनाते हैं। यह रंग स्क्रीन पर कुछ खास ही नजर आता है और हमेशा एक स्टेटमेंट बनाता है।" जहां धीरज लाल रंग में दिलकश नजर आ रहे हैं वहीं दर्शकों को भी आने वाले एपिसोड्स में जबर्दस्त ड्रामा देखने को मिलेगा, जहां इबादत (येशा रुघानी) सुभान और मन्नत की शादी रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाएगी। देखिए ‘रब से है दुआ‘, रोज शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर! by SHILPA PATIL Read More: शेफाली, हुमा कुरैशी, रसिका दुग्गल ने शुरु की दिल्ली क्राइम 3 की शूटिंग जूनियर एनटीआर स्टारर Devara ने वीकेंड में किया शानदार कलेक्शन Mithun Chakraborty को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित ‘Vicky Vidya Ka Woh Wala Video’ को लेकर निर्देशक ने दिया बयान हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article