/mayapuri/media/media_files/hUoGyFyntgZyS5CJNuBm.png)
टेलीविज़न: Udne Ki Aasha: राहुल कुमार तिवारी द्वारा रोलिंग टेल्स प्रोडक्शन के सहयोग से निर्मित उड़न की आशा अपने निरंतर उतार-चढ़ाव से दर्शकों को बांधे हुए है. आज के एपिसोड में रोशनी तेजस को सबकुछ बताने का फैसला करती है और दूसरी तरफ सचिन अनजाने में पीए को अपना ग्राहक बनाकर मंदिर ले जा रहा है.
मदद करने की कोशिश कर रही है सैली
/mayapuri/media/post_attachments/00c8c5b7-5bb.png)
/mayapuri/media/post_attachments/10d60de8-6ce.png)
वहीं सैली मदद करने की कोशिश कर रही है लेकिन रेणुका उसे रोकती है और कहती है कि वह किसी भी चीज को न छुए अन्यथा रोशनी और तेजस की जिंदगी में दुर्भाग्य आ जाएगा. जब रोशनी तेजस को बुलाती है तो सैली वहां पहुंच जाती है, रोशनी को शक होता है कि सैली ने कुछ सुना है. पीए रोशनी की भीख मांगने की रिकॉर्डिंग सुन रहा है और सचिन उसकी आवाज पहचानने की कोशिश कर रहा है. आगे क्या होता है यह देखने के लिए देखते रहिए.
हर रात 9 बजे प्रसारित होता है शो
/mayapuri/media/post_attachments/6a8c4e1a-d97.png)
/mayapuri/media/post_attachments/c4e949a9-f84.png)
उड़न की आशा स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार रात 9 बजे प्रसारित होती है. इस शो में नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों मुख्य भूमिका में हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)