Advertisment

‘Ufff…Yeh Love Hai Mushkil’ में इमरती को बचाने युग और कैरी ने मिलाया हाथ...

सोनी सब का शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ प्यार के कई पहलुओं और पुरुषों व महिलाओं द्वारा उसे अलग-अलग नजरिए से देखने की जटिलताओं को दर्शाना जारी रखता है...

New Update
Ufff Yeh Love Hai Mushkil Coming Up Next
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोनी सब का शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ प्यार के कई पहलुओं और पुरुषों व महिलाओं द्वारा उसे अलग-अलग नजरिए से देखने की जटिलताओं को दर्शाना जारी रखता है. हालिया एपिसोड्स में युग (शब्बीर आहलूवालिया) एक केस लड़ रहा है, जिसमें उसका विरोधी विक्रम (रजत दहिया) अपने क्लाइंट की ओर से केस लड़ रहा है. वहीं आशी सिंह (कैरी की भूमिका में) युग को बचाती है और उसके लिए केस जीत जाती है.

WhatsApp Image 2025-07-01 at 6.14.49 PM

आगामी एपिसोड्स में, कैरी और युग मिलकर कैरी की लापता बहन इमरती (दीपाल सतीजा) की तलाश में जुटते हैं. लेकिन उन्हें पता चलता है कि इमरती को उसके पिता कुंदन (मनोवेन्द्र झा) ने अगवा किया है — जिसकी काली सच्चाई सभी को चौंका देती है. कैरी और बिस्किट (मोहम्मद सऊद) को छोड़कर सभी यही मानते थे कि कुंदन दुबई में रह रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि वह पिछले 16 वर्षों से तिहाड़ जेल में बंद है. यह राज कैरी और उसके भाई बिस्किट ने अब तक छिपा रखा था. अब कुंदन कैरी को ब्लैकमेल करता है — अगर वह उसकी रिहाई में मदद नहीं करती, तो वह ये राज खोल देगा कि वह इमरती और बिस्किट की असली बहन नहीं है.

WhatsApp Image 2025-07-01 at 6.14.49 PM (1)

क्या कैरी इस सच को बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगाएगी? या कुंदन का अतीत एक बार फिर इस परिवार को तोड़ देगा?

शो में कैरी शर्मा की भूमिका निभा रहीं आशी सिंह कहती हैं,

Ashi Singh Uff Yeh Love Hai Mushkil

"कैरी हमेशा से अपने छोटे-से संसार को जोड़कर रखने वाली ताकत रही है, लेकिन यह ट्रैक दर्शाता है कि जब सब कुछ बिखरने लगे, तो प्यार और जिम्मेदारी का असली रूप क्या होता है. वह एक ओर धोखे और ब्लैकमेल का सामना कर रही है, दूसरी ओर अपने बहन-भाइयों को बचाने की कोशिश कर रही है, जो उसके लिए सब कुछ हैं. मुझे इस किरदार की यही बात पसंद है—वो मजबूत है, पर साथ ही बेहद संवेदनशील और भावनात्मक भी. यह ट्रैक सिर्फ उसकी ताकत नहीं, बल्कि उसकी चुप्पी, उसके फैसले और सच्चाई की कीमत को भी सामने लाता है."

देखिए उफ्फ… ये लव है मुश्किल, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी सब पर!

by SHILPA PATIL

Read More

Shefali Jariwala के साथ आखिरी मुलाकात को याद कर इमोशनल हुए एक्ट्रेस के एक्स पति Harmeet Singh, बोले-'हमने घंटों बात की...'

Diljit Dosanjh का समर्थन करने पर Ashoke Pandit ने Naseeruddin Shah को लिया आड़े हाथों, फिल्म निर्माता ने कही बड़ी बात

Tanvi: The Great Trailer: तन्वी द ग्रेट के ट्रेलर को देखकर Shah Rukh Khan ने बांधे तारीफों के फूल, Anupam Kher को दिया खास मैसेज

Ramayana: Ranbir Kapoor और Sai Pallavi स्टारर रामायण की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन रिलीज किया जाएगा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर

Tags : Uff Yeh Love Hai Mushkil | Uff Yeh Love Hai Mushkil first episode | Uff Yeh Love Hai Mushkil latest episode | Uff Yeh Love Hai Mushkil New Promo | Uff Yeh Love Hai Mushkil On Location | Uff Yeh Love Hai Mushkil upcoming episode

Advertisment
Latest Stories