/mayapuri/media/media_files/2025/07/01/ufff-yeh-love-hai-mushkil-coming-up-next-2025-07-01-18-27-57.jpg)
सोनी सब का शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ प्यार के कई पहलुओं और पुरुषों व महिलाओं द्वारा उसे अलग-अलग नजरिए से देखने की जटिलताओं को दर्शाना जारी रखता है. हालिया एपिसोड्स में युग (शब्बीर आहलूवालिया) एक केस लड़ रहा है, जिसमें उसका विरोधी विक्रम (रजत दहिया) अपने क्लाइंट की ओर से केस लड़ रहा है. वहीं आशी सिंह (कैरी की भूमिका में) युग को बचाती है और उसके लिए केस जीत जाती है.
आगामी एपिसोड्स में, कैरी और युग मिलकर कैरी की लापता बहन इमरती (दीपाल सतीजा) की तलाश में जुटते हैं. लेकिन उन्हें पता चलता है कि इमरती को उसके पिता कुंदन (मनोवेन्द्र झा) ने अगवा किया है — जिसकी काली सच्चाई सभी को चौंका देती है. कैरी और बिस्किट (मोहम्मद सऊद) को छोड़कर सभी यही मानते थे कि कुंदन दुबई में रह रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि वह पिछले 16 वर्षों से तिहाड़ जेल में बंद है. यह राज कैरी और उसके भाई बिस्किट ने अब तक छिपा रखा था. अब कुंदन कैरी को ब्लैकमेल करता है — अगर वह उसकी रिहाई में मदद नहीं करती, तो वह ये राज खोल देगा कि वह इमरती और बिस्किट की असली बहन नहीं है.
क्या कैरी इस सच को बचाने के लिए सब कुछ दांव पर लगाएगी? या कुंदन का अतीत एक बार फिर इस परिवार को तोड़ देगा?
शो में कैरी शर्मा की भूमिका निभा रहीं आशी सिंह कहती हैं,
"कैरी हमेशा से अपने छोटे-से संसार को जोड़कर रखने वाली ताकत रही है, लेकिन यह ट्रैक दर्शाता है कि जब सब कुछ बिखरने लगे, तो प्यार और जिम्मेदारी का असली रूप क्या होता है. वह एक ओर धोखे और ब्लैकमेल का सामना कर रही है, दूसरी ओर अपने बहन-भाइयों को बचाने की कोशिश कर रही है, जो उसके लिए सब कुछ हैं. मुझे इस किरदार की यही बात पसंद है—वो मजबूत है, पर साथ ही बेहद संवेदनशील और भावनात्मक भी. यह ट्रैक सिर्फ उसकी ताकत नहीं, बल्कि उसकी चुप्पी, उसके फैसले और सच्चाई की कीमत को भी सामने लाता है."
देखिए उफ्फ… ये लव है मुश्किल, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी सब पर!
by SHILPA PATIL
Read More
Tags : Uff Yeh Love Hai Mushkil | Uff Yeh Love Hai Mushkil first episode | Uff Yeh Love Hai Mushkil latest episode | Uff Yeh Love Hai Mushkil New Promo | Uff Yeh Love Hai Mushkil On Location | Uff Yeh Love Hai Mushkil upcoming episode