Bollywood Latest News | Alia Bhatt | Sharvari Wagh| Rasha Thadani | Saiyaara | 24 July 2025 | 5 Pm
1)- पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहिद और विशाल की आगामी
फिल्म का नाम 'अर्जुन उस्तारा' होगा। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स की मानें
तो यह शीर्षक तय नहीं है। इससे पहले निर्माताओं ने 'इविल' समेत कई
अन्य शीर्षकों पर भी विचार किया था। अब आखिरकार फिल्म के नए
शीर्षक से पर्दा उठ गया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद और
विशाल की फिल्म का नाम 'रोमियो' रखा गया है। शाहिद इस फिल्म में
एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं।
2)-राशा ने हाल ही में पैपराजी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने अपनी
इंस्टाग्राम स्टोरी पर पैपराजी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है।
इसके साथ उन्होंने अपनी दादी के प्रति पैपराजी के दयालुता के लिए
उनका आभार व्यक्त किया। अभिनेत्री ने उनकी तारीफ की है। राशा ने
लिखा, 'आज सुबह पैपराजी ने मुझे पकड़ लिया, लेकिन कैमरे में नहीं।
उन्होंने मेरी दादी को कार से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करते देखा और
वीडियो बनाने के बजाय, उन्होंने अपने कैमरे नीचे रख दिए, उनका हाथ
पकड़ा और उन्हें सुरक्षित वहां तक पहुंचाया जहाँ उन्हें जाना था।' 'जो
बोया है, वही काटा है। नेकी छोटी से छोटी बात में भी बसती है। शुक्रिया
दोस्तों, आपकी नेकदिली ने मेरा दिन बना दिया।'
3)-सोशल मीडिया पर अब कार्तिक आर्यन का एक वीडियो तेजी से
वायरल हो रहा है। इसमें वो चीटिंग करते हुए पकड़े गए हैं, बिल्कुल ठीक
वैसे, जैसे कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में एंडी बायरन अपनी कंपनी की एचआर के
साथ पकड़े गए थे। हैरानी की बात तो ये है कि इस वीडियो को खुद
कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।
दरअसल, यहां कार्तिक आर्यन किसी लड़की के साथ नजर नहीं आए, बल्कि
वो तो चॉकलेट खाकर डाइट में चीट कर रहे हैं।
4)- नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण' पिछले लंबे
समय से चर्चा में है। ऐलान होने के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में बनी
हुई है। इसमें रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं
भरत के किरदार के लिए काफी समय से आदिनाथ कोठारे का नाम चर्चा
में है। अब अभिनेता ने खुद इस खबर पर मुहर लगा दी है। वह 'रामायण'
की टीम में शामिल हो गए हैं। आदिनाथ फिल्म में भरत बनेंगे।
5)-आनंद बख्शी देश के ऐसे गीतकार रहे हैं जिन्होंने लगभग 650 फिल्मों
में 4 हजार गीत लिखकर नया इतिहास रच दिया था. उनके सैकड़ों गीतों
का जादू बरसों बाद आज भी कायम है. लेकिन दुख इस बात का है कि
भारत सरकार की ओर से उन्हें कभी कोई सम्मान नहीं मिला. उन्हें न तो
कभी पद्मश्री मिला, न ही कोई राष्ट्रीय पुरस्कार, यहां तक उन पर आज
तक कोई डाक टिकट भी जारी नहीं किया गया. इसलिए वरिष्ठ पत्रकार
प्रदीप सरदाना ने भारत सरकार से निवेदन किया है, कि आनंद बख्शी पर
डाक टिकट जारी करने के साथ उन्हें मरणोपरांत पदम सम्मान से भी
अलंकृत किया जाए.
6)-बीते दिनों खबर आई थी कि 'वॉर 2' में अभिनेता शाहरुख खान
मेहमान (कैमियो) की भूमिका निभा सकते हैं। इतना ही नहीं, निर्माता
और निर्देशक किंग खान के अलावा वरुण धवन के नाम पर भी विचार कर
रहे थे। अब ताजा खबर यह है कि 'वॉर 2' में शाहरुख और वरुण का नहीं,
बल्कि आलिया भट्ट और शरवरी वाघ का शानदार कैमियो होने वाला है।
दोनों अभिनेत्रियां इस फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।
7)- मध्य प्रदेश के बाद फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को दिल्ली में भी कर-मुक्त कर
दिया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए
लिखा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने राज्य में
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को कर-मुक्त घोषित कर दिया है। तन्वी की कहानी
भावनात्मक और प्रेरणादायक है। हम ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए
प्रतिबद्ध हैं, जो राष्ट्र सेवा की भावना को मजबूत करें, देशभक्ति की भावना
जगाए और राष्ट्र की चेतना को जागृत करें। फिल्म की पूरी टीम को
शुभकामनाएं।'
8)- मैडॉक फिल्म्स 2 एकदम नई फ्रेंचाइजी की शुरुआत करने की तैयारी
कर रहा है। हॉरर-कॉमेडी जगत में सिक्का जमा चुका ये प्रोडक्शन हाउस
अब अपने महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर कदम आगे बढ़ा रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैडॉक फिल्म्स पिछले 2 साल से बिना किसी
शोर-शराबे के 'द अरेबियन नाइट्स' पर आधारित एक फैंटेसी यूनिवर्स
बनाने की तगड़ी तैयारी कर रहा है। इस यूनिवर्स के जरिए दर्शकों के लिए
लोकप्रिय लोककथाएं पर्दे पर देखने को मिलेंगी।
9)- न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में पवन कल्यान ने खुलासा किया कि
वह जल्द फिल्मों से संन्यास लेने वाले हैं। आने वाले समय में वह फिल्मों में
सिर्फ एक फिल्म निर्माता के तौर पर ही काम करना चाहते हैं। पवन ने यह
भी बताया कि वह साल 2006-07 में इंडस्ट्री छोड़ने की योजना बना रहे
थे। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन ने बताया कि अब उनका लक्ष्य
राजनीति में पूर्ण रूप से सक्रिय रहना है।
10)- करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शंस अपनी आगामी पारिवारिक
मनोरंजक फिल्म के साथ दर्शकों के सामने एक नई जोड़ी लाने के लिए पूरी
तरह तैयार हैं। खबर है कि करण जौहर ने वामिका गब्बी और भुवन बाम
को एक अनोखी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कुकू की कुंडली' के लिए साइन
किया है। इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा करेंगे। भुवन बाम इस फिल्म
के जरिये बॉलीवुड में कदम रखने वाले है.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/