Bollywood Latest News | Deepika Padukone | Rashmika Mandanna | Kriti Sanon | 30th Sep 2025 | 5 Pm
1)- नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर सबका अटेंशन ग्रैब कर लिया है. नोरा ने दुल्हन बनकर सभी को चौंका दिया है. नोरा फतेही मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की शो स्टॉपर बनी हैं. उन्होंने उनके शो के लिए ये ब्राइडल लुक लिया है. नके लुक की बात करें तो नोरा ने मैरून और सिल्वर कलर का खूबसूरत लहंगा पहना है. इस लहंगे पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हो रखी है.
2)- बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और फिल्ममेकर फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. अब दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने लगी हैं. दीपिका को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करने वालीं फराह खान ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में 8 घंटे की शिफ्ट पर तंज कस दिया. तभी से दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है. हालांकि दीपिका और फराह दोनों ने अभी तक इन खबरों पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
3)- 'द राजा साब' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'द राजा साब' एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में प्रभास एक ऐसा युवा का किरदार निभा रहे हैं, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह अपने परिवार की विरासत को हासिल करने की कोशिश करता है। ट्रेलर में प्रभास का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। उनका एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह अवतार दर्शकों के बीच पहले से ही चर्चा में है। फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी, रिद्धि कुमार और संजय दत्त जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
4)- अरशद जल्द ही फिल्म 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। जिसका टीजर जारी कर दिया गया है. टीज़र में अरशद का धाकड़ अवतार दिख रहा है। वह पुलिस अधिकारी विश्वास भागवत की भूमिका में नजर आ रहे हैं। 'भागवत चैप्टर 1: राक्षस' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
5)- एक बातचीत में करण ने बातों-बातों में गलती से ये बता दिया कि भुवन उनकी फिल्म 'कुकू की कुंडली' से बतौर मुख्य अभिनेता जुड़े हुए हैं। दरअसल, करण बातचीत के दौरान भुवन की तारीफों के पुल बांध रहे थे, तभी उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा, "भुवन सबसे बड़े यूट्यूबरों में एक हैं और अब हमारे लिए लीड हीरो के तौर पर एक फिल्म कर रहे हैं।" करण और भुवन के बीच फिल्म को लेकर पहले भी अफवाहें आ चुकी हैं। अब फिल्ममेकर ने चाहे गलती से ही, पर इस पर अपनी मोहर जरूर लगा दी है, जिसके बाद भुवन के प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं।
6)- परवीन बाबी हिंदी सिनेमा की वह अभिनेत्री रहीं, जिनकी निजी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही थी। ऐसे हस्ती की भूमिका पर्दे पर निभाना किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात होगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सुपरस्टार रणवीर सिंह की अपकमिंग मूवी धुरंधर में तृप्ति डिमरी परवीन के किरदार में दिखेंगी। दरअसल आने वाली दिवाली के मौके पर धुरंधर के मेकर्स फिल्म का पहला गाना रिलीज करने की तैयारी में लगे हुए हैं। इस गीत में तृप्ति आपको पर्दे पर परवीन बाबी की भूमिका में दिखाई देंगी। धुरंधर में तृप्ति कैमियो करती दिखाई देंगी।
7)- एक इंटरव्यू में अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने 23 साल के बेटे आरव के करियर को लेकर बात की। अक्षय ने बताया कि वो चाहते थे कि उनके बेटे उनकी प्रोडक्शन कंपनी को संभाले, लेकिन आरव ऐसा नहीं करना चाहते हैं। उन्हें फैशन जगत में करियर बनाना है। ABP को दिए इंटरव्यू में अक्षय ने बेटे आरव के करियर पर बात करते हुए कहा, "वह 23 साल का है। जल्दी बड़ा हो गया है। यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है। पूरी तरह से पढ़ाई में लगा है।" अभिनेता ने आगे कहा, "वह डिजाइनर बनना चाहता है। इस वक्त फैशन के गुर सीख रहा है। अपनी जिंदगी से खुश है।"
8)- इंस्टाग्राम पर 'कॉकटेल 2' की एक खास तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में कृति सेनन, रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर एक साथ नजर आ रहे हैं। तीनों स्टार्स भीगे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा है 'कॉकटेल 2' और आगे क्लैप बोर्ड बना है। साथ ही लिखा है रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर पिस्ता थीम पूल पार्टी। इस तस्वीर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद यह इस फिल्म के ही किसी सीन का शूट हो।
9)- इंस्टाग्राम पेज बॉली मसाला ने हाल ही में कियारा आडवाणी और करीना कपूर का एक कोलाज अपलोड किया था। इसके कैप्शन में लिखा था, ‘कियारा आडवाणी चाहती हैं कि उनकी बेटी में करीना कपूर जैसे गुण हों। उन्होंने और सिद्धार्थ ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है।’ अब कियारा ने इस पोस्ट पर नाराजगी जताई और इंस्टाग्राम पेज को सही जानकारी देने की सलाह दी है. कियारा ने इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘यह हमारी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान कहा गया था। कृपया पुराने इंटरव्यूज को गलत संदर्भ में रखना बंद करें।’
10)- बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर शान यानी शांतनु मुखर्जी आज यानी 30 सितंबर को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. शान ने अब तक अपने पूरे करियर में हिंदी, बंगाली, मराठी, उर्दू, तेलूगु, कन्नड़, नेपाली, ओरिया, पंजाबी और मलयालम सहित कई भाषाओं में गाने गाकर संगीत प्रेमियों का दिल जीता है. आज वो बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है. और उन्होंने संगीत जगत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत गए है.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More
Zubeen Garg : जुबीन डेथ केस में बड़ी कार्रवाई, 2 आरोपी 14 दिन रिमांड पर
Janhvi Kapoor : श्रीदेवी थीं गोविंदा की फैन, वरुण के जुड़वा 2 पर जान्हवी ने याद किया रिएक्शन
Bigg Boss 19 Nominations: छठे हफ्ते में हुआ बड़ा धमाका, 8 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
Tags : akshay kumar | Ranbir Kapoor | Aamir Khan | Shruti Haasan | Disha Patani | Salman Khan | ranveer singh | alia bhatt | kiara advani | kareena kapoor | Pooja Hegde | Shanaya Kapoor | Rashmika Mandana | Katrina Kaif | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood news | bollywood gossips