Bollywood Latest News | Rashmika Mandanna | Janhvi Kapoor | Malaika Arora | 24 Oct 2025 | 5 Pm
अभिनेत्री अनीत पड्डा अपनी अगली मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म 'शक्ति शालिनी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उनकी कास्टिंग पर अमर कौशिक ने कहा, "जब हम स्क्रिप्ट लिख रहे थे, तब हमें लगा कि हमें एक युवा कलाकार की जरूरत है. उसी दौरान, हमने उनकी फिल्म सैयारा देखी और महसूस किया कि वह इस किरदार के लिए बिल्कुल सही हैं. उन्होंने कहानी सुनी और फिल्म में शामिल हो गईं." आपको बतादे 'शक्ति शालिनी' की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी.
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'किस किसी को प्यार करूं 2' का टीजर साझा किया है. इसमें कपिल के अलावा मनजोत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान हैं. टीजर के साथ लिखा है, 'दोगुने कन्फ्यूजन और चार गुना मस्ती के लिए तैयार हो जाइए!' इसी के साथ 'किस किसी को प्यार करूं 2' की रिलीज तारीख का खुलासा भी हो गया है. ये फिल्म 12 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
'लाफ्टर शेफ्स 3' का टीजर जारी होने के साथ ही सितारों के नाम की चर्चा भी सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है. जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे सीजन में फिर से अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अर्जुन बिजलानी, अभिषेक कुमार, करण कुंद्रा और एल्विश यादव नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मेकर्स ने तेजस्वी प्रकाश को 'लाफ्टर शेफ्स 3' का प्रस्ताव भेजा है, क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड करण शो का हिस्सा बन रहे हैं.
अर्जुन कपूर ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा को बीते दिन उनके जन्मदिन पर बधाई दी. अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूर्व गर्लफ्रेंड मलाइका की पेरिस टूर के दौरान की एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन की बधाई हो मलाइका. हमेशा ऊंचाईयों की ओर बढ़ती रहो, मुस्कुराती रहो और हमेशा कुछ नया खोजती रहो.' बता दें कि अर्जुन और मलाइका 5 साल तक रिश्ते में रहे थे.
विवेक ओबेरॉय अब आधिकारिक तौर पर फिल्म 'स्पिरिट' की स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं और इसमें वह विलेन बनकर तबाही मचाएंगे. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास नजर आएंगे. ये ऐलान उस वक्त किया गया, जब प्रभास के जन्मदिन पर देर रात फिल्म की साउंड स्टोरी रिलीज की गई. इसके जरिए दर्शकों को ये एहसास हुआ कि 'स्पिरिट' की दुनिया आखिर कैसी होने वाली है. विवेक भी इस फिल्म से जुड़कर फूले नहीं समा रहे हैं.
अभिनेता प्रभास ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'द राजा साब' से अपना नया पोस्टर जारी किया और लिखा, 'आप सभी से 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी... !' बता दें कि प्रभास की ये फिल्म पहले 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज तारीख में बदलाव कर दिया. अब ये फिल्म अगले साल 9 जनवरी, 2026 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
विज्ञापन जगत से एक दुखद खबर आ रही है. मशहूर भारतीय विज्ञापनों के पीछे की आवाज यानी पीयूष पांडे का निधन हो गया है. 23 अक्टूबर को 70 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली. बता दें कि पीयूष ने 'अबकी बार मोदी सरकार' का नारा दिया था. इसके अलावा 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' और 'हर घर कुछ कहता है' जैसे तमाम विज्ञापनों को आवाज दी थी.
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा जब से बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है तभी से ही इसे लोगों का अच्छा रिएक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन 18.6 करोड़ का कलेक्शन किया. अब तीसरे दिन फिल्म की कमाई गिरकर 12.57 करोड़ हो गई है. जबकि फिल्म का कुल कलेक्शन अब 55.17 करोड़ हो चुका है.
'एक दीवाने की दीवानियत' को दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. दो दिन तक ठीक-ठाक कमाई करने के बाद तीसरे दिन इसे बड़ा झटका लगा है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन सिर्फ 6 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन 7.75 करोड़ कमाए थे. 3 दिनों में 'एक दीवाने की दीवानियत' कुल 22.75 करोड़ रुपये जुटा पाई है.
ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के 21वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. नई फिल्मों की एंट्री के बावजूद इस फिल्म की रफ्तार धीमी नहीं हुई. गुरुवार को फिल्म ने 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 563.50 रुपये तक पहुंच गई. इस फिल्म ने वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की चमक को भी पूरी तरह से फीका कर दिया.
Read More
HAQ Teaser: Yami Gautam- Emraan Hashmi ने शाहबानो केस की कहानी दिखाई
Mastiii 4 Teaser: विवेक-आफताब संग रितेश की मस्ती वापसी
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)