Bollywood News Today | Katrina Kaif | Deepika Padukone | Kangana Ranaut | 1 Oct 2025 | 8 Am
1)- ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह ग्लैमर और ग्रेस की मिसाल हैं। अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ने पेरिस फैशन वीक के दौरान अपनी शानदार उपस्थिति से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। एक प्रतिष्ठित ग्लोबल ब्यूटी ब्रांड का प्रतिनिधित्व करते हुए, ऐश्वर्या ने रैंप वॉक किया और शो में जान फूंक दी। रैंप पर ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर के एक बेहद एलिगेंट आउटफिट में वॉक किया, जिसकी खास बात हीरे जड़ी आस्तीनें और खूबसूरत कढ़ाई वाली बैक थी।
2)- 'महाकाली' में रहस्यमयी 'असुरगुरु शुक्राचार्य' की भूमिका में अक्षय खन्ना का पहला पोस्टर जारी किया. इस पोस्टर में अक्षय खन्ना लंबे भूरे बालों और भूरी दाढ़ी के साथ सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक बड़ा लबादा पहना हुआ है और उनकी आंखों में चांदी जैसी चमक है. सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय खन्ना के लुक पर तुरंत प्रतिक्रिया दी.कई लोगों ने अक्षय खन्ना के लुक की तुलना अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 ईस्वी' में अश्वत्थामा से की है.
3)- अब फराह खान ने दीपिका को उनफॉलो करने वाली खबर पर आपनी प्रतिक्रिया दी है. पिंकविला से बातचीत के दौरान फराह ने कहा, "सबसे पहले मैं आपको ये बता दूं कि मैं और दीपिका पहले भी एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे थे। हमने कभी एक-दूसरे को फॉलो किया ही नहीं। फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान ही हमने तय कर लिया था कि हम इंस्टाग्राम पर बातचीत नहीं करेंगे, बल्कि सीधे मैसेज और कॉल करेंगे। हम इंस्टाग्राम पर जन्मदिन की शुभकामनाएं भी नहीं देते, क्योंकि दीपिका को ये पसंद नहीं है।"
4)- एक्टर वरुण धवन देश भर के कई लोगों की तरह मंगलवार, 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी का शुभ त्योहार मना रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें देखकर फैंस का दिल भर आया। उन्होंने अष्टमी के दिन कन्या भोजन करवाया और खुद भी उनके साथ बैठकर भोजन किया। तस्वीरों में वरुण पांच लड़कियों और एक लड़के के साथ जमीन पर बैठे दिख रहे हैं। बच्चे कागज की प्लेटों और प्लास्टिक के गिलासों में हलवा, चना और पूरी खा रहे थे। पोस्ट के साथ वरुण ने कैप्शन लिखा, 'दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं, बेस्ट मील'।
5)- रैपर बादशाह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने नई चमचमाती रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II को अपने गैराज में शामिल किया है। 12.45 करोड़ रुपये की महंगी कार खरीदकर बादशाह ने इतिहास रच दिया है। अब उनकी गिनती मुकेश अंबानी, शाहरुख खान और अजय देवगन जैसी दिग्गज हस्तियों के साथ हो रही है, क्योंकि इनके पास भी रोल्स-रॉयस कलिनन है।
6)-‘तुम्बाड’ की इस ऐतिहासिक सफलता के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘तुम्बाड 2’का ऐलान कर दिया था. अब लेटेस्ट अपडेट यह है कि ‘तुम्बाड 2’ में सोहम शाह के साथ एक बड़ी अभिनेत्री नजर आ सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म के लिए कंगना रनौत से बातचीत कर रहे हैं. अगर कंगना सचमुच इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं तो यह जोड़ी दर्शकों के लिए एक बड़े सरप्राइज से कम नहीं होगी.
7)- कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी बीते कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस ने जब से इसका आधिकारिक ऐलान किया है, तभी से उनके फैंस के बीच उत्साह बढ़ गया है। इसी बीच अब एक्ट्रेस की एक तस्वीर सामने आई है. पार्टी की एक तस्वीर में कैटरीना बेहद खुश नजर आ रही थीं। इस फोटो में सनी, मिनी माथुर और कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ भी नजर आईं। आपको बता दे यह तस्वीर मिनी ने सोशल मीडिया पर सनी को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए साझा की थी।
8)- ताजा वीकेंड का वार में आवेज दरबार को कम वोट मिलने की वजह से घर से बेघर होना पड़ा। अब अkवेज की गर्लफ्रेंड और तीसरे हफ्ते में बेघर हुईं नगमा मिराजकर ने इंस्टाग्राम पर उनके लिए भावुक पोस्ट लिखा है। नगमा ने लिखा, 'आप पर गर्व है आवेज। आपने 'बिग बॉस' में बहुत अच्छा खेला, चाहे फिर वो आपका काम हो, मनोरंजन हो या बहस हो। आपके सफर का रुकना वास्तव में एक बड़ा झटका है, क्योंकि आप घर में लंबे समय तक रहने के हकदार थे।
9)- हाल ही में अपना 43वां जन्मदिन मनाने वाले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को दुर्गा पूजा के उत्सव में डूबे नजर आए. नॉर्थ बॉम्बे सार्बजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे रणबीर ने मां दुर्गा के दर्शन किए और अपने पुराने दोस्त, फिल्ममेकर अयान मुखर्जी के साथ खास पल बिताए. रणबीर कपूर ने इस अवसर पर एक नीले रंग के शिमरिंग कुर्ते को सफेद पजामे के साथ पेयर किया, जो उनकी पारंपरिक और स्टाइलिश पर्सनैलिटी को बखूबी दर्शाता है.
10)- जानी-मानी गायिका श्रेया घोषाल महिला वनडे विश्व कप 2025 की तैयारी में जुटी महिला खिलाड़ियों से मिलने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपनी जादुई आवाज का जादू बिखेरा।
श्रेया ने सैफ अली खान और विद्या बालन की फिल्म 'परिणीता' का गाना 'पीयू बोले' गाया। साथ ही महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। खिलाड़ियाें ने भी उनके साथ मिलकर ये गाना गाया।
श्रेया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर भारतीय खिलाड़ी और स्टाफ काफी खुश नजर आए।
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/