Bollywood News Today | Kiara Advani | Mrunal Thakur | Shraddha Kapoor | 23 July 2025 | 8 Am
1)-अभिनेता अजय देवगन जल्द ही फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आएंगे. इस फिल्म की राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। अब निर्माताओं ने 'सन ऑफ सरदार 2' का नया ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। अजय एक बार फिर 'जस्सी रंधावा' बन बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। इस फिल्म का पहला ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज हुआ था। 'सन ऑफ सरदार 2' को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
2)- 'वॉर 2' के ट्रेलर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। 'वॉर 2' का ट्रेलर 25 जुलाई, 2025 को रिलीज किया जाएगा, वहीं यह फिल्म इस साल स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में देख पाएंगे। 'वॉर 2' में ऋतिक और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। दोनों पहली बार एक-दूजे से भिड़ते नजर आएंगे।
3)-अभिनेता बॉबी देओल मौजूदा वक्त में फिल्म 'बंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में बॉबी के साथ अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी नजर आएंगी। अब 'बंदर' को लेकर खबर सामने आ रही है कि टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में इस फिल्म का प्रीमियर होने वाला है। अब फिल्म का फेला पोस्टर सामने आ चूका है. जिसमे बॉबी की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक छोटे कमरे में कई लोग सो रहे हैं। इन सबके बीच बॉबी चिंता में बैठे हुए हैं।
4)-OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने नए टॉक शो का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' है। इस शो की मेजबानी की जिम्मेदारी काजोल और ट्विंकल खन्ना को सौंपी गई है। इस शो को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का पहला पोस्टर सामने आ गया है।
5)-अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' की कहानी श्रद्धा को पसंद आ गई है, वहीं उन्होंने अहान और अनीत की केमिस्ट्री की भी तारीफ की। श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे। शुद्ध सिनेमा, शुद्ध ड्रामा, शुद्ध जादू। उफ बहुत समय बाद इतना भावुक महसूस हुआ।' उन्होंने अनीत के एक दृश्य की तस्वीर साझा करते हुए आगे लिखा, 'इस पल के लिए मैं इसे 5 बाद देखूंगी।'
6)-बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में आमिर ने मेघालय हत्याकांड पर फिल्म बनाने की खबर को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, "इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि ये कहानियां कहां से शुरू होती हूं।" बीते दिन खबर आई थी कि आमिर अपनी आगली एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसकी कहानी मेघालय हत्याकांड पर आधारित होगी। अब आमिर ने खुद इन खबरों पर विराम लगा दिया है।
7)- अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' फिल्म के निर्माता मैथरी मूवी मेकर्स ने 'सैयारा की सक्सेस के लिए पूरी टीम को बधाई देते हुए एक नोट अपलोड किया है जिसमे लिखा है. आदित्य चोपड़ा, मोहित सूरी, वाईआरएफ और पूरी टीम को 'सैय्यारा' जैसी सनसनी के लिए बधाई। पूरा देश बॉक्स ऑफिस पर हो रहे इस जादू को देख रहा है। आपने भारतीय सिनेमा को वो दिया है जिसका उसे इंतज़ार था - एक सच्ची कहानी और बेहतरीन संगीत।"
8)- दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री मान्यता दत्त 47 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर संजय ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेता ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मान्यता के साथ अपनी अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। इसके साथ संजय ने मान्यता पर प्यार लुटाते हुए एक खूबसूरत नोट भी लिखा है। संजय अपनी पत्नी मान्यता को प्यार से मां बुलाते हैं।
9)- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 'सन ऑफ सरदार 2' का दूसरा ट्रेलर शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा है 'सन ऑफ सरदार 2 के लिए आपको बधाई राजू, अगर इसे हम एकसाथ करते तो और भी मजा आता।' संजय दत्त की इस पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है 'बाबा तीसरे पार्ट में आप को ही होना चाहिए।' एक और यूजर ने लिखा है 'इसमें बाबा को होना चाहिए था। मैं तुम्हें पसंद करता हूं बाबा।' एक और यूजर ने लिखा है 'अब आप खलनायक वाले रोल में आओगे।'
10)-जब पैपराजी ने अमीषा पटेल से सैयारा की कहो ना प्यार है से तुलना को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मैंने अहान और अनीत की फिल्म नहीं देखी है, न ही मेरे किसी दोस्त या मेरे जानने वाले किसी ने इसे देखा है। इसलिए फिल्म पर टिप्पणी करना गलत होगा। लेकिन हां, मैं भी यह तुलना देख रही हूं। ये अभी से नहीं, बल्कि फिल्म रिलीज होने से पहले से ही सोशल मीडिया और पीआर टीमें पहले से ही इसकी तुलना कहो ना प्यार है से कर रही थीं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि अहान और अनीत दोनों बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएंगे।
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/