Bollywood News Today | Malaika Arora | Mouni Roy | Jacqueline Fernandez | 29 April 2025 | 8 Am+
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अजित कुमार को पत्नी शालिनी, बेटी अनुष्का और बेटा आद्विक के साथ देखा गया है. अभिनेता चेन्नई एयरपोर्ट पर परिवार के दिल्ली के लिए रवाना होते दिखे थे. वह सोमवार को दिल्ली पहुंचे क्योंकि साउथ सुपरस्टार अजित कुमार को सोमवार के दिन दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्म पुरस्कार से नवाजा गया.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है. हर कोई इस त्रासदी पर शोक जता रहा है. कई कलाकारों ने घटना के बाद अपने शोज और इवेंट तक कैंसिल कर दिए हैं. इसी कड़ी में हॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन केविन हार्ट ने दिल्ली में होने वाले अपने शो को रद्द कर दिया है. अभिनेता ने ये फैसला आतंकी हमले में गई मासूमों की जान के बाद लिया है.
साउथ अभिनेता मोहनलाल की कल वेडिंग एनीवर्सरी थी. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी पत्नी सुचित्रा को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते हुए एक खास पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनका रोमांटिक अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. मोहनलाल ने आज अपनी वेडिंग एनीवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर पत्नी को किस करते हुए एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही मोहनलाल ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी प्यारी सुचि. हमेशा तुम्हारा आभारी रहूंगा, हमेशा तुम्हारा.'
मौनी रॉय अपनी आगामी फिल्म 'भूतनी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस बीच वह एक इवेंट में पहुंचीं. अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह व्हाइट सैटिन की मिनी ड्रेस में नजर आईं. वीडियो के सामने आते ही अभिनेत्री एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. यूजर्स ने उन्हें फिर से सर्जरी और बोटॉक्स कराने को लेकर ट्रोल किया. हालांकि, अभिनेत्री अपने एक हालिया बयान में कह चुकी हैं कि उन्हें इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता.
मलाइका अरोड़ा और फराह खान अच्छी दोस्त हैं. अक्सर दोनों को साथ में पार्टी करते देखा जाता है. अब हाल ही में फराह खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो मलाइका अरोड़ा के घर पहुंची हैं. इस वीडियो में दोनों ने खाने, डांस, मां के रूप में अपने जीवन और कई अन्य मुद्दों पर एक-दूसरे से बातें कीं. हमेशा की तरह फराह खान के रसोइये दिलीप भी मलाइका के घर गए. इस दौरान दोनों ने खाना भी बनाया और दिलीप के साथ मजेदार बातें भी की. दिलीप को लेकर मलाइका के दयालू व्यवहार ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं.
89 साल के धर्मेंद्र अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. दिग्गज अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह स्विमिंग पूल में वर्कआउट कर रहे हैं. अपनी उम्र के बावजूद, उनमें कोई कमी नहीं दिखी, वह एक ट्यूब के सहारे व्यायाम करते नजर आए. दिग्गज एक्टर का पूल वर्कआउट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में दिग्गज एक्टर ने एक टीशर्ट और टोपी पहनी है, उनके पीछे ट्रेनर भी है, जिन्होंने उन्हें सहारा देते हुए हाथ-पैरों से एक्सरसाइज करवा रहा हैं.
हाल ही में एक खबर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म डॉक्यूमेंट्री-सीरीज बनाने जा रहा है, जिसके लिए जैकलीन फर्नांडिस को भी अप्रोच किया गया है. यह सीरीज़ सुकेश चंद्रशेखर की ज़िंदगी और 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले को केंद्र में रखेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माता जैकलीन फर्नांडिस से भी संपर्क कर चुके हैं, ताकि वह अपनी कहानी खुद दर्शकों के सामने रख सकें. डॉक्यूमेंट्री में जैकलीन का पक्ष और उनका नजरिया काफी अहम माना जा रहा है.
परेश रावल हेरा फेरी फिल्म में बाबू राव के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि वह इस फिल्म के किरदार की छवि का बदलना चाहते हैं.'वो तो गले का फंदा है. मैं 2007 में विशाल जी के पास गया था और 2006 में हेरा फेरी 2 रिलीज हो गई थी. मैंने उनसे कहा कि मेरे पास फिल्म जरूर है, लेकिन अब मैं इस इमेज से छुटकारा पाना चाहता हूं. मेरे पास जो भी ऑफर आता है, उसमें हेरा फेरी के रोल वाली छवि होती है. मैं एक्टर हूं और एक किरदार के दलदल में फंसना बिल्कुल भी नहीं चाहता हूं.'
अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'रेड 2' को सेंसर बोर्ड से U/A 7+ मिला है. यह सर्टिफिकेट मिलने का मतलब यह है कि इस फिल्म को हर उम्र के लोग देख सकते हैं और 7 साल से कम उम्र के बच्चों को किसी व्यस्क के साथ फिल्म देखनी होगी. 'रेड 2' 2 घंटे, 30 मिनट और 53 मिनट लंबी होगी. इसके साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव के लिए कहा है.
यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर एल्विश यादव अपने ऊपर लगे सांपों के जहर का गलत इस्तेमाल करने के आरोपों के खिलाफ अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की चौखट पर पहुंचे हैं. एल्विश के ऊपर अपने वीडियो में सांपों का इस्तेमाल और रेव पार्टियों का आयोजन करने व विदेशियों को बुलाने के आरोपों में लोगों को सांप के जहर और अन्य नशीली दवाओं का सेवन कराने के आरोप लगे हुए हैं. अब इन्हीं आरोपों को लेकर अपने ऊपर दर्ज एफआईआर में फाइल हुई चार्जशीट को चुनौती देने के लिए यूट्यूबर ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
#bollywoodnews #bollywoodnewsinhindi #mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More
Tags : bollywood news in hindi | kareena kapoor | ananya pandey | bollywood gossips | bollywood latest news today | alia bhatt | akshay kumar | Salman Khan | Janhvi Kapoor | Ranbir Kapoor | Deepika Padukone | Shahrukh Khan | Mayapuri Cut | Saif Ali Khan | Karthik Aryan | bollywood latest news | Rashmika Mandana | today breaking news | Tripti Dimri | Sreeleela