Bollywood News Today | Sara Ali Khan | Tara Sutaria | Mouni Roy | Saiyaara | 26 July 2025 | 8 Am
1)-मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' के साथ 18 जुलाई को अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन 'सैयारा' की सुनामी में 'तन्वी द ग्रेट' कहीं डूब सी गईं। जहां एक तरफ 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं दूसरी ओर 'तन्वी द ग्रेट' पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरसती दिख रही है। अब अनुपम ने सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' के लिए यशराज फिल्म्स को बधाई दी है। साथ ही अनुपम ने अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के लिए भी प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है।
2)-तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया पिछले कुछ समय से डेटिंग की खबरों को लेकर लगातार चर्चा में हैं। कहा जा रहा दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। वीर के साथ डेटिंग की खबरों पर तारा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "वो बहुत प्यारा है। इन खबरों को देखना और पढ़ना अच्छा है।" हालांकि, जब तारा से वीर संग उनकी डेटिंग की अफवाहों और उसकी सच्चाई के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ना तो इनकार किया और ना ही हामी भरी। उन्होंने कहा, "माफ कीजिए, फिलहाल मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती।"
3)- मौनी के खाते में एक और बड़ी फिल्म जुड़ गई है। सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'विश्वम्भर' में उनकी एंट्री हो चुकी है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, चिरंजीवी की बहुचर्चित फिल्म 'विश्वम्भर' की स्टार कास्ट में अब मौनी शामिल हो गई हैं। वह फिल्म के एक खास गाने पर चिरंजीवी के साथ थिरकती नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में मौनी का जोरदार कैमियो होने वाला है। फिल्म की शूटिंग अपने आखिरी चरण पर है। हैदराबाद में मौनी और चिरंजीवी फिल्म के लिए एक बेहतरीन गाने की शूटिंग कर रहे हैं।
4)-इब्राहिम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक प्रशंसक से सांकेतिक भाषा में बात करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति ना बोल सकता है और ना ही सुन सकता है। इब्राहिम उनसे इशारों में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद अभिनेता ने प्रशंसक को गले लगाया और उसके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। इब्राहिम के इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
5)-केंद्र सरकार ने ULLU, ALTT समेत 25 OTT ऐप्स को तत्काल प्रभाव से बैन करने का निर्देश दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन ऐप्स के जरिए अश्लील कंटेंट परोसे जाने पर इंटरनेट सेवाएं प्रोवाइडर्स को निर्देश दिए हैं कि देशभर में इस तरह का कंटेंट दिखाने वाली 25 वेबसाइटों को तुरंत ब्लॉक करे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 25 ऐसे ऐप्स की पहचान की है, जो अश्लील कंटेंट समेत आपत्तिजनक विज्ञापनों को दिखाती हैं।
6)- इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘सरजमीन’ की रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में फिल्म का प्रीमियर रखा गया। इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट समेत कई सेलेब्स प्रीमियर का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे। ऐसे में सारा अली खान भला पीछे कैसे रह सकती थीं? उन्होंने भी अपने छोटे भाई का हौसला बढ़ाने के लिए प्रीमियर में हिस्सा लिया। ऑल ब्लैक को-ऑर्ड सेट में सारा बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
7)-'सैयारा' की सुनामी में डूबी 'तन्वी: द ग्रेट', अनुपम खेर बोले- पैसे मांगकर बनाई थी फिल्म रिपब्लिक को दिए इंटरव्यू में अनुपम बोले, "शुरुआत में जिस शख्स ने फिल्म बनाने के लिए फंड देने पर हामी भरी थी, उसने फिल्म के प्रोडेक्शन का काम शुरू होने से कुछ दिन पहले ही कदम पीछे खींच लिए। इसकी वजह से फिल्म में देरी हुई। मैंने फंड के लिए डॉक्टर से लेकर, बिजनेसमैन सभी से बात की, जिन्हें मैं जानता था।" अनुपम ने बताया कि फिल्म में 10 निर्माता हैं। इसे बनाने में कई लोगों का पैसा लगा है।
8)- 'केजीएफ' स्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. फैन्स यश की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब खबरें आ रही हैं कि यश मुंबई पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने अपनी फिल्म टॉक्सिक के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. आपको बता दें यश 21 जुलाई को शहर पहुचे थे और अब गोरेगांव में हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और अक्षय ओबेरॉय के साथ शूटिंग कर रहे हैं. खबर है कि यश बिना किसी बॉडी डबल की मदद के अपने स्टंट करेंगे.
9)-सैयारा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। आमतौर पर जो फिल्में थिएटर रिलीज के चार से आठ हफ्ते बाद ओटीटी पर आ जाती थी उसमें अब देरी हो रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अब तीन महीने बाद ओटीटी पर रिलीज होगी क्योंकि मेकर्स फिल्म से बनी हाइप को अच्छे से भुनाना चाहते हैं। सैयारा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। सैयारा अब अक्तूबर के महीने में दीवाली वीकेंड पर ott platform netflix पर रिलीज होगी।
10)- भारतीय सिनेमा में एक साहसिक नए अध्याय का संकेत देने वाले एक ऐतिहासिक रचनात्मक गठबंधन में, फिल्म निर्माता आनंद एल राय के प्रोडक्शन हाउस कलर येलो ने विनोद भानुशाली के भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड के साथ मिलकर ऐसी फिल्मों का निर्माण किया है जो नई आवाजों, शैली-विरोधी कहानी और सिनेमाई अनुभवों को बढ़ावा देती हैं जो वास्तव में बड़े पर्दे के अनुभव के लायक हैं. इस सहयोग की शुरुआत "तू या मैं" से होती है, जो एक उच्च-अवधारणा, उच्च-भावना, डेट-डर वाली फिल्म है जो किसी एक दायरे में नहीं सिमटती.
#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut
LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE
★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/
Read More
Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान
Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'
Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav