Advertisment

Bollywood News Today | Shraddha Kapoor | Kiara Advani | Salman Khan | Saiyaara | 24 July 2025 | 8 Am

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Shraddha Kapoor | Kiara Advani | Salman Khan | Saiyaara | 24 July 2025 | 8 Am

1)- निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ मनोज बाजपेयी ने अपने करियर
की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम करने जा रहे हैं, जिसका नाम है
'पुलिस स्टेशन में भूत' रखा गया है. मनोज फिल्म में एक ऐसे पुलिस
अधिकारी की भूमिका में हैं, जो पुलिस मुठभेड़ में मारे गए एक गैंगस्टर की
आत्मा से भागे-भागे फिरते दिखाई देंगे। मनोज फिल्म की शूटिंग के लिए
कमर कस चुके हैं, जो जल्द ही हैदराबाद में शुरू होने वाली है। इसी साल
अप्रैल में इस फिल्म का ऐलान हुआ था।

2)- श्रद्धा ने हाल ही में अपने कथित बॉयफ्रेंड राहुल के साथ अहान पांडे
और अनीत पड्डा फिल्म 'सैयारा' देखी। सिनेमाघर से इस जोड़े का एक
वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में श्रद्धा और राहुल को
सिनेमाघर में देखा जा सकता है। बता दें कि हाल ही में श्रद्धा ने मोहित
सूरी के निर्देशन में बनी म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' की
तारीफ की थी। और उस फिल्म को 5 बार देखने की बात कही थी.

3)-भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर यूं तो अपनी
फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उनके
सुर्खियों में आने का कारण है, उनका हैरान कर देने वाला शारीरिक
बदलाव। दरअसल, बोनी ने बिना जिम जाए अपना 26 किलो वजन
घटाया है। फिटनेस के प्रति उनका समर्पण लोगों को प्रेरित कर रहा है।
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर बोनी के नए लुक की खूब सराहना हो
रही है।

4)- मोहित सूरी की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘सैयारा’ इस वक्त का
ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है। सोशल मीडिया पर फिल्म को जबरदस्त
रिस्पॉन्स मिल रहा है। यही नहीं सेलिब्रिटीज भी अहान पांडे और अनीत
पड्डा की फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब सुपरस्टार आमिर
खान खुद को ‘सैयारा’ की तारीफ करने से रोक नहीं सके। एक्टर की
प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें
उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म को लेकर तारीफों के
पुल बांधे हैं।

5)-भारत के सांस्कृतिक और रंगमंचीय इतिहास में एक युग का अंत हो
गया है। मणिपुर के थिएटर निर्देशक, लेखक, कवि और नाटककार रतन
थियम का 77 साल की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल
रहे थियम ने इंफाल के रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में
अंतिम सांस ली। उनकी तस्वीर शेयर करते हुए कांग्रेस के लोकसभा सदस्य
गौरव गोगोई ने इस खबर के बारे में जानकारी दी है। गौरव ने रतन के
निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

6)-फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म डॉन 3 अपनी
घोषणा के बाद से ही चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म में रणवीर सिंह
आधिकारिक तौर पर नए डॉन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं
फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की
अफवाहें फैल रही हैं. वहीं कुछ दिनों पहले खबरें आई थी बिग बॉस फेम
करणवीर मेहरा फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाएंगे. लेकिन

अब खबरें आ रही हैं करणवीर मेहरा के डॉन 3 में होनें की खबरें महज
अफवाह हैं.

7)- सलमान खान टीवी के सबसे महंगे होस्ट्स में से एक माने जाते हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को ‘बिग बॉस’ के लेटेस्ट
सीजन को होस्ट करने के करीब 120 से 150 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान एक वीकेंड के लिए 8 से 10 करोड़
रुपये की फीस वसूल रहे हैं। सलमान खान के एक वीकेंड पर 2 एपिसोड
आते हैं। अब 2 एपिसोड के वो 8-10 करोड़ चार्ज करते है. लकिन वो दोनों
एपिसोड को 1 हे दिन में शूट कर लेते है, इस हिसाब से वो 1 दिन के शूट
के 8-10 करोड़ लेते है.

8)-बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप सॉन्ग्स ऑफ
फॉरगॉटन ट्रीज के साथ बतौर प्रजेंटेटर जुड़ गए हैं। अनुराग 82वें वेनिस
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को अपना
समर्थन दे रहे हैं। निर्देशक अनुपर्णा रॉय इस फिल्म से अपनी शुरुआत कर
ही हैं। उनकी पहली ही निर्देशित फिल्म 82वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म
महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर करने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म है। यह
महोत्सव इस साल 27 अगस्त से 6 सितंबर तक इटली के वेनिस लीडो में
आयोजित होगा।

9)-अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट ने देशभर के दर्शकों के
दिलों में अपनी गहरी जगह बना ली है. लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि

इस फिल्म को मेडिकल और न्यूरोडाइवर्सिटी कम्युनिटी ने भी बहुत
अपनापन और सम्मान के साथ सराहा है —ऑटिज़्म को जिस तरह से
दिल से समझाया गया है, उसने हर किसी का भरोसा जीत लिया है.
डॉक्टर्स, थेरेपिस्ट्स और देखभाल करने वालों का भी यही मानना है कि
फिल्म ना तो किसी मेलोड्रामा में उलझी, ना ही किसी घिसे-पिटे
स्टिरियोटाइप में —हर चीज़ को सीधा, साफ़ और दिल से दिखाया गया
है.

10)-आने वाले समय में कई शानदार फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच
आने वाले हैं। रितेश देशमुख, आफताब शिवदासानी और विवेक ओबेरॉय
साल 2004 में आई अपनी फिल्म 'मस्ती' की चौथी किस्त के साथ वापसी
करने वाले हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की
शूटिंग शुरू हो चुकी है। अब 'मस्ती 4' की स्टार कास्ट में अभिनेता तुषार
कपूर शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है।

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories