Advertisment

Bollywood News Today | Vaani Kapoor | Janhvi Kapoor | Mrunal Thakur | Saiyaara | 25 July 2025 | 8 Am

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News Today | Vaani Kapoor | Janhvi Kapoor | Mrunal Thakur | Saiyaara | 25 July 2025 | 8 Am

1)-अभिनेता प्रतीक गांधी पिछले कुछ समय से वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, अब निर्माताओं ने 'सारे जहां से अच्छा' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें प्रतीक और सनी समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है। 'सारे जहां से अच्छा' का प्रीमियर 13 अगस्त, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा,

2)-हुमा की फिल्म 'बयान' को लेकर खबर आ रही है कि टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में इस फिल्म का प्रीमियर होने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि हुमा के निर्देशन में बनी फिल्म 'बयान' टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 के प्रतिष्ठित डिस्कवरी सेक्शन में प्रीमियर के लिए चुनी गई भारत की एकमात्र फिल्म है।

3)-वाणी ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' का हिस्सा नहीं बनने पर प्रतिक्रिया दी है। एक बातचीत में उन्होंने कहा "नहीं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे 'वॉर' जैसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। 'वॉर 2' बहुत खूबसूरत लग रही है। यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म है। मैं टीम को बधाई देती हूं।" आपको बता दे की वर के फेले भाग में वाणी बटोर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकी है.

4)- वैराइटी के मुताबिक, बतौर निर्माता ऋचा और अली की अगली यानी दूसरी फिल्म 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट' होगी। दोनों अपने प्रोडक्शन बैनर 'पुशिंग बटन स्टूडियोज' के तहत फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाल रहे हैं। उनकी इस फिल्म का प्रीमियर प्रतिष्ठित वेनिस फिल्म फेस्टिवल में होने वाला है। इस फिल्म का बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था। फिल्म 1990 के दशक में एक सुदूर हिमालयी कस्बे पर सेट है। इसमें एक एक स्कूल शिक्षिका बरखा की कहानी देखने को मिलेगी, जिसका पति सीमा पर तैनात है।

5)-अपने गानों पर पूरी दुनिया को नचाने वाले मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन को किसी भी परिचय की जरूरत नहीं है। पिछले काफी समय से डांस और गायकी के बादशाह रहे माइकल की जिंदगी को बड़े पर्दे तक लाने की तैयारी की जा रही है। माइकल के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है। उनकी बायोपिक का नाम 'माइकल' रखा गया है। एकरिपोर्ट के मुताबिक, माइकल की बायोपिक फिल्म की रिलीज टाल दी है। यह फिल्म अक्टूबर, 2025 में रिलीज होने की बजाये 24 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

6)-साउथ स्टार अदिवी शेष और बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म 'डकैत' - एक प्रेम कथा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच फिल्म डकैत से जुड़ी एक के बाद एक अपडेट सामने आ रही हैं. दरअसल, मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष को फिल्म 'डकैत' के एक सीन की शूटिंग के दौरान चोटें आई हैं. यह घटना हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई. प्राथमिक उपचार के बाद, अदिवी आगे की जाँच के लिए एक चिकित्सा पेशेवर के पास गए. दूसरी ओर, मृणाल ने दिन खत्म करने से पहले अपने निर्धारित दृश्यों को पूरा करने का विकल्प चुना.

7)- नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही महाकाव्य फिल्म रामायण का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. साल 2026 की दिवाली पर रिलीज़ होने वाली इस भव्य फिल्म में अब एक और नई एंट्री ने हलचल मचा दी है. टीवी इंडस्ट्री की उभरती अभिनेत्री सुरभि दास को इस फिल्म में लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला का किरदार निभाने का मौका मिला है. इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए की, जिसमें उन्होंने लिखा, “रामायण का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.” हालांकि उन्होंने अपने किरदार का खुलासा नहीं किया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें उर्मिला का रोल निभाते बताया गया है.

8)- भारत के मशहूर रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर यो यो हनी सिंह ने अब म्यूजिक से आगे बढ़ते हुए फैशन और लाइफस्टाइल की दुनिया में कदम रख दिया है. हाल ही में उन्होंने 'Yo Yo Watches' नाम से अपनी पहली लग्ज़री वॉच ब्रांड लॉन्च की है, जो भारत की प्रतिष्ठित वॉच कंपनी टाइटन के साथ एक खास कोलैबोरेशन में तैयार की गई है.यह ब्रांड हनी सिंह के स्टाइल, सोच और जीवन के उतार-चढ़ाव का प्रतीक है.

9)-जाह्नवी कपूर ने साउथ इंडस्ट्री में अपने बढ़ते कद को देखते हुए अपनी फीस में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है. जहां फिल्म देवरा के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये मिले थे, वहीं अब बताया जा रहा है कि उन्होंने राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' के लिए 6 करोड़ रुपये और अल्लू अर्जुन स्टारर 'AA22' के लिए 7 करोड़ रुपये की मांग की है. उनकी बढ़ी हुई फीस को लेकर निर्माता उनसे बातचीत भी कर रहे हैं. हालांकि खबरों के अनुसार, जाह्नवी अपने स्टैंड पर अड़ी हुई हैं और फीस में कोई समझौता करने के मूड में नहीं हैं.

10)- 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसमें भारत के जाने-माने पॉडकास्ट होस्ट नजर आ रहे हैं। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' के नए प्रोमो में सौरभ द्विवेदी, राज शामानी, कामिया जानी और समदीश भाटिया की झलक दिख रही है। सभी शो के होस्ट कपिल के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। निर्माताओं ने प्रोमो साझा करते हुए लिखा, '4 पॉडकास्ट होस्ट मिले असली OG होस्ट से।' 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' के इस एपिसोड को आप 26 जुलाई, 2025 को रात 8 बजे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Tags : ananya pandey | Tripti Dimri | sharvari wagh | Deepika Padukone | akshay kumar | Ranbir Kapoor | Shruti Haasan | Disha Patani | Kriti Sanon | Salman Khan | ranveer singh | alia bhatt | kiara advani | bollywood latest news today | bollywood news in hindi | bollywood latest news | Mayapuri Cut | bollywood gossips 

Read More

Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान

Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'

Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav

IPS Officers Visited Aamir Khan House: आमिर खान के घर पर पहुंचे 25 IPS ऑफिसर्स, एक्टर की टीम ने कहा- 'अभी हमें कुछ...'

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Advertisment
Latest Stories