Advertisment

Kargil Diwas Special | Bollywood Actors Who Saluted the Nation in Uniform On-Screen | Kargil War

1999 में भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच कारगिल युद्ध हुआ था. यह युद्ध जम्मू-कश्मीर राज्य के कारगिल जिले में मई से जुलाई 1999 के बीच हुआ था. साल 1999 के शुरुआत में ही पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा

New Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Kargil Diwas Special | Bollywood Actors Who Saluted the Nation in Uniform On-Screen | Kargil War

1999 में भारत और पाकिस्तानी सेना के बीच कारगिल युद्ध हुआ था. यह युद्ध जम्मू-कश्मीर राज्य के कारगिल जिले में मई से जुलाई 1999 के बीच हुआ था. साल 1999 के शुरुआत में ही पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर हमारे भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ की और कारगिल की ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया था. उसके बाद हमारे वीर युद्धाओं ने 84 दिन के बाद पुनः यहां तिरंगा लहरा दिया.

इस युद्ध को आज यानि 26 जुलाई को भले 26 साल हो गए हैं लेकिन सेनाओं के वीरता की कहानी आज भी याद की जाती है. यही कारण है कि इस युद्ध पर आधारित कई फिल्में बनी हैं जिन्हें देखकर हमारे वीर योद्धाओं की शौर्यगाथा का पता चलता है.

एल.ओ.सी. कारगिल Prime Video

साल 2003 में ही एक और फिल्म रिलीज हुई थी जिसे एल.ओ.सी. कारगिल नाम दिया गया. यह फिल्म भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन विजय पर आधारित है. इस फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आते हैं.

धूप Prime Video

साल 2003 में रिलीज हुई धूप फिल्म भी कारगिल युद्ध पर ही आधारित है जिसमें संजय कपूर, गुल पनाग, ओम पुरी और रेवती जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. इस फिल्म में कारगिल युद्ध के दौरान जान गंवाने वाले जवानों के परिवार की स्थिति को दिखाया गया है.

स्टम्प्ड youtube

साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म स्टम्प्ड भी कारगिल वॉर पर आधारित है. रवीना टंडन स्टारर इस फिल्म में कारगिल वॉर एक सैनिक की कहानी दिखाई गई है, जो युद्ध में गया है और रवीना ने उसकी पत्नी का किरदार निभाया है. इस फिल्म को प्रोड्यूस भी रवीना टंडन ने ही किया था.

लक्ष्य Netflix

साल 2004 में कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक घटनाओं पर ही आधारित एक और फिल्म आई लक्ष्य, हालांकि इसकी कहानी काल्पनिक है. फरहान अख्तर के निर्देशित इस फिल्म में ऋतिक रोशन लेफ्टिनेंट करण शेरिगल की भूमिका में नजर आते हैं. उनके अलावा प्रीति जिंटा, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, ओम पुरी आदि कलाकारों ने काम किया है.

टैंगो चार्ली Prime Video

यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी. अजय देवगन और बॉबी देओल ने इस फिल्म में काम किया है. मणि शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म का आखिरी भाग 1999 के कारगिल युद्ध पर आधारित है. इस फिल्म में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, नंदना सेन और तनीषा भी नजर आए थे.

मौसम Apple TV

साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहिद कपूर और सोनम कपूर नज़र आए थे. फिल्म मौसम कारगिल वॉर पर आधारित है और एक पंजाबी शख्स की कहानी है, जो कश्मीरी लड़की से प्यार करता है. हालांकि, युद्ध की वजह से वो अलग हो जाते हैं.

गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल Netflix

यह साल 2020 में आई कारगिल युद्ध पर ही आधारित एक और फिल्म है जिसे गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल नाम दिया गया है. इस फिल्म में कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय वायुसेना की पायलट गुंजन सक्सेना के वीरता को दिखाया गया है. जान्हवी कपूर ने गुंजन सक्सेना का किरदार निभाया है, उनका साथ दिया है पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी ने.

शेरशाह Prime Video

कारगिल युद्ध में अपनी जान न्यौछावर करने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह को खूब पसंद किया गया था. साल 2021 में इसे रिलीज किया गया था. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी प्रमुख भूमिका निभाई थी. शेरशाह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है.

#bollywoodnews#bollywoodnewsinhindi#mayapuricut

LIKE | SHARE | COMMENT | SUBSCRIBE

★ YOUTUBE: https://www.youtube.com/user/MayapuriFilms
★ FACEBOOK: https://www.facebook.com/Mayapurimagazine/
★ INSTAGRAM: https://www.instagram.com/mayapurimagazine/
★ TWITTER: https://twitter.com/mayapurimag
★ PINTEREST: https://in.pinterest.com/mayapurimagazine/
★ WEBSITE: https://www.mayapuri.com/

Read More

Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान

Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'

Laughter Chefs Season 2 Winner: लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 के विनर बने Karan Kundrra और Elvish Yadav

IPS Officers Visited Aamir Khan House: आमिर खान के घर पर पहुंचे 25 IPS ऑफिसर्स, एक्टर की टीम ने कहा- 'अभी हमें कुछ...'

Advertisment
Latest Stories