/mayapuri/media/media_files/2025/08/08/udaipur-files-movie-review-vijay-raaz-film-release-in-cinemas-2025-08-08-16-51-17.jpeg)
रिव्यू- 'उदयपुर फाइल्स'
स्टारकास्ट- विजय राज, प्रीति झंगियानी, कमलेश सावंत और मुश्ताक खान
निर्देशक भरत श्रीनेत
रेटिंग- 2.5 स्टार
Udaipur Files Review: विजय राज अभिनीत फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' (Udaipur Files) काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी. सेंसर और कानूनी अड़चनों के बावजूद फिल्म आज, 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म कैसी है. आइए जानते हैं इस फिल्म का रिव्यू.
उदयपुर फाइल्स की कहानी
यह फ़िल्म 2022 में उदयपुर में कन्हैया लाल नामक एक दर्जी की भयावह हत्या की कहानी कहती है, जिसने अनजाने में सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद राजनीतिक पोस्ट शेयर कर दी थी. उसके बार-बार यह दावा करने के बावजूद कि उसने यह पोस्ट नहीं की थी और धमकियाँ मिलने के बाद सुरक्षा की गुहार लगाने के बावजूद, कोई मदद नहीं मिली. 28 जून, 2022 को, रियाज़ अख्तरी और गौस मोहम्मद नाम के दो लोग ग्राहक बनकर उसकी दुकान में घुसे और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी, बाद में इस घटना का एक खौफनाक वीडियो भी जारी किया. मामला अभी भी विचाराधीन है.
एक्टिंग
फिल्म में विजय राज ने कमाल का काम किया है, और वह वास्तव में फिल्म की जान हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव लाजवाब हैं, और उनके अभिनय ने दर्शकों को भावुक कर दिया है. विजय राज के अलावा, रजनीश दुग्गल ने भी अच्छा काम किया है, और बाकी सभी कलाकारों ने भी अपने अभिनय से फिल्म के स्तर को और ऊपर पहुँचा दिया है. इन सभी कलाकारों के शानदार अभिनय ने फिल्म को देखने लायक बना दिया है, और दर्शकों को एक यादगार अनुभव प्रदान किया है.
लेखन और निर्देशन
फिल्म को अमित जानी, भरत सिंह और जयंत सिंह ने लिखा है और भरत श्रीनेत ने निर्देशित किया है और उनका काम ठीक-ठाक है.
Tags : Udaipur Files Release Date | Vijay Rajput | Preeti Jhangiani | Kamlesh Sawant | Mushtaq Khan
Read More
Jatadhara Teaser Out: Sonakshi Sinha की फिल्म ‘जटाधारा’ का टीजर आउट