Advertisment

करीना, कृति और तब्बू की क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर भरी उड़ान

करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों को रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म क्रू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं

New Update
Crew worldwide box office

Crew worldwide box office

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Crew worldwide box office day 1: करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों को रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से पॉजिटिव प्रतिक्रिया भी मिली हैं. वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार ओपनिंग की हैं. ऐसे में चलिए जानते है फिल्म क्रू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया हैं

क्रू ने पहले दिन किया शानदार कलेक्शन

आपको बता दें फिल्म निर्माताओं ने क्रू का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया हैं. एकता कपूर ने क्रू का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताते हुए लिखा, "राउंड 2 @rhekapoor, @ektarkapoor और मेरे साथ. जो वीरे दी वेडिंग से शुरू हुआ और अब क्रू के साथ जारी है. इन प्यारी महिलाओं @kritisanon, @tabutiful और अद्भुत @rajoosworld के साथ जुड़ना बहुत भाग्यशाली है".

एकता कपूर ने की करीना कपूर की तारीफ

वहीं एकता कपूर ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए करीना कपूर की तारीफ की हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मेरे लिए @तीसरी बार बेबो ने ऐसा किया है! #उदतापंजाब #वीरेदीवेडिंग और अब #क्रू @withregram द्वारा पोस्ट किया गया @करीनाकापूरखान राउंड 2 @rhekapoor, @ektarkapoor और मेरे साथ. जो वीरे दी वेडिंग से शुरू हुआ और अब क्रू के साथ जारी है. इन प्यारी महिलाओं @kritisanon, @tabutiful और अद्भुत @rajoosworld के साथ जुड़ना बहुत भाग्यशाली है".

एयरहास्टेस के संघर्ष को दर्शाती हैं क्रू

The Crew Release Date Starring Tabu Kareena Kapoor Khan Kriti Sanon Diljit  Dosanjh Kapil Sharma producer Ektaa Kapoor Rhea Kapoor The Crew: तबू-कृति  और करीना स्टारर 'द क्रू' की रिलीज डेट का

'क्रू'  गीता सेठी (तब्बू), जैस्मीन बाजवा (करीना कपूर खान) और दिव्या राणा (कृति सेनन) की लाइफ पर आधारित है जोकि एक एयरलाइन में बतौर एयरहास्टेस काम करती है.  राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित क्रू में दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिका में हैं और कपिल शर्मा कैमियो में हैं. क्रू को एकता कपूर और रिया कपूर ने मिलकर बनाया है, जो 2018 में आई फिल्म वीरे दी वेडिंग के बाद फिर से साथ आ रहे हैं, जिसमें करीना के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी थीं.

ReadMore:

YRKKH में प्रतीक्षा की जगह लेने पर गर्विता साधवानी ने दिया बयान

अरहान की पार्टी में शूरा संग पहुंचे अरबाज तो वहीं मलाइका दिखीं अकेली

अंकिता लोखंडे ने सलमान खान के लिए लिखा आभार नोट

बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन को मिला कम स्क्रीन टाइम?

Advertisment
Latest Stories