Advertisment

Saiyaara Box Office Collection Day 6: Ahaan Pandey और Aneet Padda की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा क्रेज

बॉक्स ऑफ़िस: Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी निर्देशित की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया हैं.

New Update
Saiyaara Box Office Collection Day
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Saiyaara Box Office Collection Day 6:मोहित सूरी (Mohit Suri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैय्यारा' (Saiyaara) पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इस फिल्म में अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. यही वजह है कि इसका परिणाम बॉक्स ऑफिस (Saiyaara Box Office Collection) पर दिखाई दे रहा है. वहीं 'सैयारा' ने खास तौर पर युवा पीढ़ी को प्रभावित किया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म 'सैयारा' ने छठे दिन कितना कलेक्शन किया हैं. 

'सैयारा' ने किया इतना कलेक्शन

Saiyaara

'सैयारा' ने छह दिनों में देश भर में 153.25 करोड़ रुपये की जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, इसने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 21 करोड़ रुपये कमाए. यह लगभग ओपनिंग डे के बराबर है. इसके बाद शुक्रवार को इसने 21.50 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को यह आंकड़ा 26 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.रविवार को यह अनुमानित 35.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. सोमवार को फिल्म ने 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया. मंगलवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 'सैयारा' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी धूम मचा दी है. इसने छह दिनों में वर्ल्डवाइड 217 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. बता दें 1 अगस्त को 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' के सिनेमाघरों में आने से पहले फिल्म 'सैयारा' को टिकट खिड़की पर सुचारु रूप से चलने के लिए दो हफ्तों का अच्छा समय मिला है. 

सैयारा की कहानी (Saiyaara Story)

Saiyaara

'सैयारा' ने खास तौर पर युवा पीढ़ी को प्रभावित किया है. सैयारा एक महत्वाकांक्षी संगीतकार कृष कपूर (अहान) और लेखिका वाणी बत्रा (अनीत) के बीच पनपती एक गहरी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कहानी के आगे बढ़ने के साथ एक चौंकाने वाला मोड़ लेती है. फिल्म को नए कलाकारों, शानदार संगीत और दोनों मुख्य कलाकारों के अभिनय के लिए खूब सराहना मिली. 'सैयारा' में अहान पांडे, अनीत पड्डा, वरुण बडोला, राजेश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए. यह अहान पांडे के अभिनय करियर की शुरुआत है. अनीत इससे पहले बिग गर्ल्स डोंट क्राई और स्लैम वेंकी में नजर आ चुकी हैं.

साल 2025 की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई 'सैयारा'

Sky Force, Sikandar, Kesari Chapter 2, Jat

महज 6 दिनों में 'सैयारा' साल की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. 6 दिनों में सैयारा ने 2025 की स्काई फोर्स (134.93 करोड़), सिकंदर (129.95 करोड़), केसरी चैप्टर 2 (94.48 करोड़), जाट (90.34 करोड़), और भूल चूक माफ (74.81 करोड़) के लाइफटाइम ग्रॉस कलेक्शन को पछाड़ दिया है.

Tags : Saiyaara Movie Cast | Saiyaara Release Date | Saiyaara Public Reaction | Saiyaara Total Collection | Saiyaara Sequel | SAIYAARA MOVIE REVIEW | ahaan panday wish Mohit Suri 

Read More

मध्य प्रदेश के बाद अब दिल्ली में टैक्स-फ्री Anupam Kher की फिल्म Tanvi the Great, मुख्यमंत्री Rekha Gupta ने किया एलान

Pawan Kalyan जल्द लेने वाले हैं फिल्मों से संन्यास, कहा-‘मेरे साथ समस्या यह है...’

'Dacoit' की शूटिंग के दौरान घायल हुए Mrunal Thakur और Adivi Sesh, चोट लगने के बावजूद स्टार्स ने पूरा किया सीन

Ramayana Latest Update: रामायण में भरत की भूमिका निभाएंगे Addinath Kothare, एक्टर ने की पुष्टि

Advertisment
Latest Stories