Advertisment

Birthday Anniversary: निधन से पहले Jiya Khan ने खोले थे कई राज

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिया खान का फिल्मी करियर काफी छोटा रहा, लेकिन उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया. तो आइए जानते हैं जिया की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके निधन से जुड़ी कुछ राज के बारे में.

New Update
Jiya Khan

गपशप  : जिया खान एक अंग्रेजी-अमेरिकी एक्ट्रेस और गायिका थीं, जिन्होंने भारतीय फिल्मों में काम किया. फिल्म इंडस्ट्री में जिया का करियर काफी छोटा रहा. वह 2007 से 2010 तक तीन हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं. 

सुसाइड नोट में खोले थे कई राज 

जिया खान का आज 36 वां जन्मदिन हैं. जो उनके फैनस द्वारा मनाया जा रहा हैं. 24 मई 2013 को उन्होंने अपना अन्तिम ट्विट लिखा था जिसमें उन्होंने अलविदा कह दिया था. 'सॉरी मैं ट्विटर से जा रही हूं. थोड़ा ब्रेक ले रही हूं... कभी-कभी आपको अपनी यादें ताजा करने के लिए आराम की जरूरत पड़ती है’. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार भी थीं. उनकी मौत के बाद उनके घऱ से 6 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था. जिसमें सूरज पंचोली के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में जिया ने खुलकर बात की थी. अपने सूइसाइड नोट में जिया ने यह भी खुलासा किया था कि वह एक बार प्रेगनेंट हो गई थीं. जिसके बाद सूरज पंचोली ने उनका अबॉर्शन कराया था. जिया ने सूरज पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया था 3 जून 2013 को देर रात उनका फांसी लगा हुआ शव उनके जुहू स्थित घर से बरामद हुआ है. यहाँ वे अपनी मां के रहती थी.

Jiah Khan Suicide Case Verdict Live Updates Sooraj Pancholi Reaches Cbi  Court News In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live - Jiah Khan Case Verdict  Live:फैसला आने के बाद सूरज पंचोली

जिया खान बेहद ही टैलेंटेड एक्ट्रेस थी.उन्होंने कहीं फिल्म्स में बहुत अच्छा किरदार निभाया था. जैसे की पहली फिल्म ‘निशब्द’ में डेब्यू करने का मौका मिला था, और जनता द्वारा उनके इस किरदार को काफ़ी पसंद भी किया गया था.जिया खान ने अपनी एक्टिंग स्किल्स ‘घाजिनी’ फिल्म में दिखाकर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. इसके बाद जिया ने ‘हाउसफुल’ में काम किया था. इसके बाद  जिया अफ़सोस कोई फिल्म नहीं कर पाईं.

Tags : Jiya khan 

Read More:

Pathaan 2: Shah Rukh Khan ने किया Aditya Chopra की योजनाओं का खुलासा! 

Sara Ali Khan फिल्म दिल चाहता है के रीमेक में आ सकती है नजर?

Operation Valentine trailer: वरुण तेज-मानुषी छिल्लर देश के लिए लड़ेंगे 

फरहान अख्तर की डॉन 3 में कियारा आडवाणी रणवीर सिंह के साथ शामिल होंगी 

Advertisment
Latest Stories