/mayapuri/media/media_files/Oe7QRgQgLnnm2uyj6VHK.png)
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह आज 20 जुलाई को अपना 75वां बर्थडे मना रहे हैं नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं जिन्हें किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में शानदार फिल्में दी हैं. नसीरुद्दीन शाह के बर्थडे के मौके पर आज हम आपको उनकी शानदार फिल्मों से रुबरु कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाया.
लेकिन उसे पहले सुने Naseeruddin Shah के यह सुपर हिट सोंग्स:
1- स्पर्श,(1979)
/mayapuri/media/post_attachments/1e1b9e92ed024cb5e8411915c0c3f35f3c2c2ea6a98003a4603d4412723a4d42.jpg)
साई परांजपे द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्पर्श' को इसके मुख्य कलाकार नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी के अभिनय के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी ने इस फिल्म में नेत्रहीनों का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था. इसके अलावा उन्हें बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिला.
2- आक्रोश (1980)
/mayapuri/media/post_attachments/808d886993003e43eccbd25cbb4a9b6d3cec77db875ec3b031063a60b071e553.jpg)
गोविंद निहलानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'आक्रोश' में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी और स्मिता पाटिल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में नसीरुद्दीन एक वकील की भूमिका में नजर आए. फिल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह को बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया था.
3- मासूम (1983)
/mayapuri/media/post_attachments/d889143360981ed2f2d83df0d465b05c1d5ee3c19802cd9c2d06fce2dbafe58c.jpg)
फिल्म निर्माता और निर्देशक शेखर कपूर ने नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'मासूम' से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी जिसमें नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी, सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में नसीरुद्दीन के किरदार को काफी सराहा गया था.
4- जाने भी दो यारों, (1983 )
/mayapuri/media/post_attachments/e39bdf9d92f9a8f0a1f448aa6c356a132340d22aec544256034cbf96e9727a79.jpg)
साल 1983 में रिलीज हुई नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'जाने भी दो यारों' कॉमेडी से भरपूर थी. इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया. यह कॉमेडी फिल्म नसीरुद्दीन के लिए मील का पत्थर साबित हुई.
मिर्ज़ा गालिब (1988)
/mayapuri/media/post_attachments/f6a6b483a85847c0bb041b4ae2b3df57c63cfd3faaba38dba10f9b19458b6b7d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0ec6c14e-3fe.png)
मिर्ज़ा गालिब 1988 में बना एक उर्दू धारावाहिक है जो दूरदर्शन पर दिखाया जाता था. यह धारावाहिक इसी नाम के शायर के जीवन पर आधारित है. इस सीरीयल के निर्देशक गुलज़ार साहब हैं.आपको बता दें कि नसीर के मन में दो ऐसे रोल करने की तीव्र इच्छा थी जो उस वक्त तो उन्हें नहीं मिले. लेकिन बाद में उनकी ये इच्छा जरूर पूरी हुई. जब गुलज़ार साहब ने पहली बार गालिब के किरदार के लिए संजीव को चुना था, तो नसीरुद्दीन ने एक पत्र लिखकर उनके फैसले पर सवाल उठाया था. वह पत्र गुलज़ार साहब तक नहीं पहुंचा. लेकिन प्राकृतिक परिस्थितियों के चलते यह फिल्म धारावाहिक बन गई, नसीरुद्दीन को उनका पसंदीदा किरदार मिल गया और गुलज़ार के लिए उनका सपना सच हो गया.
5- मोहरा (1994)
/mayapuri/media/post_attachments/9c517c6b6aeff0eb370b361932b6143a3cbbad51305bc86fe1aaae22ed71ccdf.jpg)
किरदार सकारात्मक हो चाहे नकारात्मक, नसीरुद्दीन शाह हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाते हैं. फिल्म 'मोहरा' में वह एक विलेन के रूप में नजर आए थे. इस फिल्म में नसीरुद्दीन के साथ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिका में नजर आए. इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए नसीरुद्दीन शाह को सर्वश्रेष्ठ खलनायक के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था.
/mayapuri/media/post_attachments/b63b3ae81a3eed06a6de01507edfab301471c21a6054bbd84f8b4c8207672e91.jpg)
आपकी फेवरेट नसीरुद्दीन शाह फिल्म कौन सी है?
/mayapuri/media/post_attachments/e06dec74886a00c639fda0f3da68ab40e77d4e8ab39e48f421b9eb61c196d04e.png)
/mayapuri/media/post_attachments/e952d083f24c694bab7344e51873720900a9dd322db535f15ae89cf76701b86e.png)
Read More
Sangeeta Bijlani: संगीता बिजलानी के फार्महाउस में घुसपैठ, कीमती सामान चोरी, बोलीं ‘ऐसा सोचा....'
Tags : Actor Naseeruddin Shah | bithday Naseeruddin shah | naseeruddin shah best movies
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)