Birthday Special Naseeruddin Shah: वो फिल्में, जिनमें स्क्रीन पर दर्शकों ने नसीरुद्दीन शाह को देखा, और देखते रह गए

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Birthday Special Naseeruddin Shah: वो फिल्में, जिनमें स्क्रीन पर दर्शकों ने नसीरुद्दीन शाह को देखा, और देखते रह गए

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह आज 20 जुलाई को अपना 72वां बर्थडे मना रहे हैं नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं जिन्हें किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में शानदार फिल्में दी हैं.  नसीरुद्दीन शाह के बर्थडे के मौके पर आज हम आपको उनकी शानदार फिल्मों से रुबरु कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बनाया.

1- स्पर्श,(1979)

साई परांजपे द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्पर्श' को इसके मुख्य कलाकार नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी के अभिनय के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है. नसीरुद्दीन शाह और शबाना आज़मी ने इस फिल्म में नेत्रहीनों का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया था. इसके अलावा उन्हें बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन भी मिला.

2- आक्रोश (1980)

गोविंद निहलानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'आक्रोश' में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी और स्मिता पाटिल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस फिल्म में नसीरुद्दीन एक वकील की भूमिका में नजर आए. फिल्म के लिए नसीरुद्दीन शाह को बेस्ट एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड  से नवाजा गया था.

3- मासूम (1983)

फिल्म निर्माता और निर्देशक शेखर कपूर ने नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'मासूम' से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी जिसमें नसीरुद्दीन शाह, शबाना आज़मी, सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में  नजर आए थे.  इस फिल्म में नसीरुद्दीन के किरदार को काफी सराहा गया था.

4-  जाने भी दो यारों, (1983 )

साल 1983 में रिलीज हुई नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'जाने भी दो यारों' कॉमेडी से भरपूर थी. इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया. यह कॉमेडी फिल्म नसीरुद्दीन के लिए मील का पत्थर साबित हुई.

5- मोहरा (1994)
 

किरदार सकारात्मक हो चाहे नकारात्मक, नसीरुद्दीन शाह हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाते हैं. फिल्म 'मोहरा'  में वह एक विलेन के रूप में नजर आए थे. इस फिल्म में नसीरुद्दीन के साथ अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल, गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिका में नजर आए.  इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए नसीरुद्दीन शाह को सर्वश्रेष्ठ खलनायक के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था.

आपकी फेवरेट नसीरुद्दीन शाह फिल्म कौन सी है? हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइएगा.

Latest Stories