Advertisment

Sonu Nigam Birthday Special: रफी साहब के बहुत बड़े फैन हैं सोनू निगम

बचपन से ही मोह्मद रफी के फैन रहे सोनू निगम आज बॉलीवुड के जाने माने सिंगर्स में से एक हैं. सोनू निगम आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कभी कुछ पैसों के लिए शादी और पार्टियों में स्टेज पर गाने वाले सोनू निगम...

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Sonu Nigam Birthday Special रफी साहब के बहुत बड़े फैन हैं सोनू निगम

बचपन से ही मोह्मद रफी के फैन रहे सोनू निगम आज बॉलीवुड के जाने माने सिंगर्स में से एक हैं. सोनू निगम आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कभी कुछ पैसों के लिए शादी और पार्टियों में स्टेज पर गाने वाले सोनू निगम का नाम आज बॉलीवुड के महंगे सिंगर्स की लिस्ट में शामिल है. लेकिन कम ही लोग ये जानते हैं कि स्टेज पर गाना गाने वाले सोनू निगम का बॉलीवुड सिंगर बनने तक का सफर कितना मुश्किल और संघर्ष से भरा रहा है. तो आइए आज उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

article-l-2024617918152265722000

4 साल की उम्र से स्टेज पर गाने लगे थे सोनू निगम

गायकी का हुनर सोनू निगम को अपने पिता अगम निगम से विरासत में से मिला, जिसे सोनू ने बखूबी आगे बढ़ाया. सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई, 1973 को फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ. वे अपने पिता के साथ 4 साल की उम्र से ही स्टेज शो और शादियों में गाने लग गए थे. स्टेज प्रोग्राम में वो अक्सर मोहम्मद रफी के गाए गाने गाते थे.

एक बार अपने पिता अगम निगम के साथ सोनू एक कार्यक्रम में गए थे और यहां उन्‍होंने मोहम्‍मद रफी का गाना 'क्‍या हुआ तेरा वादा' गाया था. फिर क्‍या था सोनू को उनके पिता अपने साथ अक्‍सर ले जाने लगे और स्टेज शो करने लगे. सोनू निगम 19 की उम्र में सिंगर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. यहां उन्‍होंने मोहम्मद रफी के गानों को स्‍टेज पर गाना शुरू किया.

सोनू निगम की पहली एलबम थी 'रफी की यादें'

मुंबई में सोनू ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली. स्‍टेज शो के दौरान जानी मानी कंपनी टी सीरीज की नजर सोनू निगम पर गई और टी सीरीज ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और मुलाकात की. इसके बाद उनकी पहली एलबम 'रफी की यादें ' लॉन्‍च हुई. अब सोनू निगम गायक के रूप में स्थापित हो गए.

सोनू निगम ने बतौर सिंगर अपना करियर डेब्यू फिल्म 'जनम' से किया हालांकि यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. सोनू निगम ने 1992 की फिल्म 'आजा मेरी जान' के गीत 'ओ आसमान वाले...' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 'मुकाबला', 'शबनम', 'आग', 'मेहरबान' जैसी फिल्मों में गाने गाए.

दो बार मिल चुका है फिल्मफेयर अवॉर्ड

अपने शानदार करियर में सोनू ने कई सारे पुरस्कार जीते हैं. सोनू निगम को अब तक दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है. 2002 में फिल्म 'साथिया' के टाइटल ट्रैक के लिए बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला. फिर साल 2003 में फिल्म 'कल हो ना हो' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड दोनों से नवाजा गया.

अपने रोमांटिक गानों की तरह ही सोनू निगम रियल लाइफ में भी बेहद रोमांटिक हैं. सोनू निगम को पहली ही नजर में प्यार हो गया था. उनकी वाइफ का नाम मधुरिमा है. मधुरिमा और सोनू की मुलाकात एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. पहली मुलाकात में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.

बेटे नेवान को भी है म्यूजिक में रुचि

दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. सोनू और मधुरिमा ने 7 साल एक दूसरे को डेट किया. फिर दोनों से शादी करने का फैसला किया. लेकिन परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि सोनू ब्राह्मण परिवार से थे और मधुरिमा बंगाली परिवार से.

लेकिन दोनों ने कास्ट की परवाह न करते हुए फरवरी 2002 में शादी कर ली. साल 2007 में मधुरिमा ने बेटे नेवान के जन्म दिया. सोनू निगम का बेटा नेवान भी उनकी तरह ही म्यूजिक में काफी रुची रखता है. उनकी वाइफ मधुरिमा लाइमलाइट से दूर रहती हैं और परिवार को संभालती हैं.

एक बार सोनू ने बताया था कि मधुरिमा में वो सारी खूबियां हैं जो एक आइडियल वाइफ में होनी चाहिए. मधुरिमा का अपना एक काउचर ब्रांड है. इस ब्रांड का नाम है 'मधुरिमा निगम'. सोनू निगम के आटफिट खुद मधुरिमा ही डिजाइन करती हैं.

Read More

Salman Khan से मिलने के लिए दिल्ली से भागे तीन नाबालिग लड़के, पुलिस ने शुरु की जांच पड़ताल

Rupali Ganguly ने 'Anupamaa' और Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' की तुलना पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे समझ नहीं आता आप कैसे...

Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान

Sunny Deol ने की दलाई लामा से मुलाकात, कहा-'आशीर्वाद ने मेरे हृदय को शांति से भर दिया'

Tags : Bollywood Singer | Celebrity Birthday

Advertisment
Latest Stories