आज करवा चौथ है. इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं. पर बॉलीवुड ने करवा चौथ को और भी फेमस बना दिया. जी हां बॉलीवुड के कई फिल्मों में दिखाया गया कि पति भी अपनी पत्नियों की लंबी उम्र के लिए फास्ट रखते हैं. तो आज आपको कुछ मशहूर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें करवा चौथ के सीन को काफी पसंद किया गया था. हम दिल दे चुके सनम ऐश्वर्या बैंगनी कलर की घाघरा चोली में बहुत खूबसूरत लग रही थीं और सलमान को अपने दुपट्टे में देखती हैं. इस फिल्म में वो दोनों प्यार के रंग में रंगे होते हैं और एक-दूसरे पर छा जाते हैं. कभी खुशी कभी गम इस फिल्म के गाने में बेहद शानदार सीन दिखाया गया है. जिसमें काजोल, करीना, शाहरुख और रीतिक करवा चौथ से रिलेटेड गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे इस फिल्म में करवा चौथ का सीन आज भी बहुत मशहूर है. यह बहुत रोमांटिक सीन है. फिल्म में इस व्रत ने "राज और सिमरन" को एक कर दिया. बागबान इस फिल्म में करवा चौथ पर काफी इमोशनल सीन दिखाया गया है. हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे के लिए उपवास रखते हैं और फोन पर बात करते हुए अपना उपवास तोड़ते हैं. यस बॉस इस फिल्म का सबसे क्यूट सीन है. जब जूही को पता चलता है कि वह उस आदमी से प्यार करती है, जिसके लिए करवा चौथ का उपवास कर रही है... Read More: सलमान खान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले सलीम खान शक्ति कपूर के संघर्ष को लेकर बोली बेटी Shraddha Kapoor सनी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, Jaat से सामने आया फर्स्ट लुक Birthday Special: Sunny Deol ने बेताब से किया था एक्टिंग डेब्यू