Birthday: सिंगिंग में करियर बनाने के लिए KK को करना पड़ा था ये काम

बॉलीवुड और संगीत की दुनिया के मशहूर सिंगर केके (Krishnakumar Kunnath) का 31 मई 2022 को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया. वहीं केके (KK) के जाने का गम भी फैन्स भूले नहीं हैं...

author-image
By Asna Zaidi
New Update
KK Birth anniversary special: सिंगिंग में करियर बनाने के लिए KK को करना पड़ा था ये काम!

KK Birth Anniversary: बॉलीवुड और संगीत की दुनिया के मशहूर सिंगर केके (कृष्णा कुमार कुन्नथ) (Krishnakumar Kunnath) का 31 मई 2022 को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन (kk Death) हो गया. वहीं केके (KK) के जाने का गम भी फैन्स भूले नहीं हैं. उनके गाने आज भी हमें उनकी मौजूदगी का एहसास कराते हैं. अपनी आवाज से दुनिया को दीवाना बनाने वाले बेहद प्रतिभाशाली और बहुमुखी प्रतिभा के धनी सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके की आज 23 अगस्त को बर्थ एनिवर्सरी हैं. ऐस मौके पर हम आपको केके से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.

सिंगिंग के लिए केके ने छोड़ी थी जॉब (KK First Birth anniversary)

23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे केके ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के माउंट सेंट मैरी स्कूल से की और किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया. फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले ही केके ने करीब 35000 जिंगल गाए थे. उन्होंने 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए 'भारत का जोश' गाना भी गाया था. उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे. इसके बाद केके ने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक एल्बम 'पल' से की. वहीं ग्रेजुएशन के बाद केके को मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी मिल गई. केके ने अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से शादी करने के लिए आठ महीने तक होटल इंडस्ट्री में काम किया. लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया और सिंगिंग में करियर बनाने का मन बना लिया. हालांकि म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं था, लेकिन इसके लिए केके को काफी संघर्ष करना पड़ा था.

केके ने इस बॉलीवुड फिल्म में गाया था पहला गाना

भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे बहुमुखी गायकों में से एक, केके ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं.हालांकि केके ने छोड़ आए हम (1996 की फिल्म माचिस) में गाने गाए लेकिन बॉलीवुड में उनका पहला गाना तड़प तड़प के इस दिल से (1999 की फिल्म हम दिल दे चुके सनम) था. उन्होंने जिस्म (2002) में आवारापन बंजारापन, वो लम्हे (2006) में क्या मुझे प्यार है, भूल भुलैया में लबों को और ओम शांति ओम (2007) में आंखों में तेरी, बचना ऐ हसीनों (2008) में खुदा जाने, दिल काइट्स (2010) में क्यों ये मेरा, मर्डर 3 (2013) में मत आजमा रे, हैप्पी न्यू ईयर (2014) में इंडिया वाले और बजरंगी भाईजान (2015) में तू जो मिला. उन्होंने झंकार बीट्स के अपने गीत तू आशिकी है के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता. शेरदिल: द पीलीभीत सागा का गाना धूप पानी बहने दे, केके की मौत के बाद रिलीज हुआ पहला गाना था.

केके ने टेलीविजन सीरियल के टाइटल ट्रैक के लिए दी अपनी आवाज

केके ने शाका लाका बूम बूम, जस्ट मोहब्बत, कुछ झुकी सी पलकें, हिप हिप हुर्रे, काव्यांजलि और जस्ट डांस सहित टेलीविजन धारावाहिकों के लिए गाया. उन्होंने पाकिस्तानी टीवी शो द घोस्ट का टाइटल ट्रैक तन्हा चला भी गाया. बता दें कि केके ने  आखिरी इवेंट 31 मई को कोलकाता में अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दी थी जहां पर उन्होंने अपने कई लोकप्रिय गाने (KK Last Song) गाए. वहीं  'हम रहे या ना रहे कल, कल याद आएंगे ये पल' केके की आखिरी परफॉर्मेंस (kk singer last performance) थी. इस कार्यक्रम के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इस घटना के बाद ही उनकी मृत्यु हो गई.

यहां देखिए केके की आखिरी परफॉर्मेंस (KK singer last performance)

 

Read More:

Chiranjeevi के बर्थडे पर फिल्म 'Vishwambhara' की पहली झलक आई सामने

Ranveer Singh की Don 3 में इस भूमिका में नजर आएंगी Sobhita Dhulipala?

KKK 14: Rohit Shetty ने Abhishek Kumar को बताया चैनल का 'नेपो किड'

Stree 2 में नेहा कक्कड़ का नाम बदलने की निर्देशक ने बताई असल वजह

 

Latest Stories