Advertisment

17 सालों की हंसी की विरासत: 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' के निर्माता Asit Modi से ख़ास बातचीत

भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले और सबसे लोकप्रिय सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने हाल ही में सफलतापूर्वक 17 साल पूरे किए...

New Update
asit
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले और सबसे लोकप्रिय सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने हाल ही में सफलतापूर्वक 17 साल पूरे किए. इस ऐतिहासिक मौके पर शो के निर्माता आसित कुमार मोदी (Asit Modi) ने मीडिया से ख़ास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने अनुभव, संघर्ष, भावनाएं और भविष्य की योजनाएं साझा कीं. आइए, जानते हैं उन्होंने क्या कहा..... 

17 साल कब बीत गए, पता ही नहीं चला

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के 17 साल के सफर पर असित मोदी ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है. मैं बहुत एंजॉय कर रहा हूँ. समझ नहीं आता कि ये 17 साल कैसे बीत गए. अब हम 18वें साल में प्रवेश कर चुके हैं और नई-नई कहानियां लेकर आएंगे. टीम के साथ पूरे देश में घूमेंगे. यह बहुत खुशी का दिन है.”

चुनौतियों का किया सामना

A Legacy of Laughter TMKOC Cast Celebrates 17 Years of Non Stop Entertainment (2)

17 साल तक लगातार हिट बने रहना आसान नहीं होता. कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. इन चुनौतियों पर बात करते हुए असित ने कहा, “कई बार नए विषय खोजने में मुश्किल होती है. हमारी लेखकों की टीम लगातार विचार-विमर्श करती है कि दर्शक क्या देखना चाहते हैं. मैंने पूरी टीम को परिवार की तरह रखा है. मैं कोई बॉस नहीं हूँ—मैं भी टीम का हिस्सा हूँ. हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है—दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाना.”

asit-modi-2-2025-07-30-12-08-07

यह शो न केवल लंबा चला है, बल्कि एक खास बात ये भी है कि इसमें कभी भी लीप नहीं लिया गया. कई शोज़ हैं जो हमसे ज्यादा एपिसोड तक चले हैं, लेकिन उनमें लीप, नए कलाकार, नई कहानियां आईं. पर हमारी पूरी टीम काफी हद तक वही है. यही असली ताकत है.

उन्होंने आगे कहा कि ये सिर्फ 17 साल नहीं, बल्कि लगभग 5000 दिनों की मेहनत, हंसी और भावनाओं की कहानी है. हर दिन कुछ नया होता है—खाना, पीना, शूटिंग, हंसी-मज़ाक—इन सबके बीच अनगिनत यादें जुड़ चुकी हैं.

A Legacy of Laughter TMKOC Cast Celebrates 17 Years of Non Stop Entertainment (4)

शो के दौरान कई पुराने कलाकारों ने शो छोड़ा, तो नए चेहरे भी आए. इस पर असित मोदी कहते हैं, “पुराने कलाकारों का मैं आभारी हूँ. उन्होंने शो को पहचान दी. किसी को भी 17 साल तक साथ बनाए रखना आसान नहीं होता. पर मैंने कभी जबरदस्ती रिप्लेसमेंट नहीं किया. मैंने हमेशा सबको साथ लेकर चलने की कोशिश की. हां, यह एक चैलेंज जरूर होता है, लेकिन नया कलाकार भी मेहनत करता है, और दर्शक कहानी को प्यार देते हैं.”

hq720

सोशल मीडिया की अफवाहों पर ध्यान नहीं देते असित

जब निर्माता से पूछा गया कि क्या सोशल मीडिया पर ‘जेठालाल’ (दिलीप जोशी) के शो छोड़ने की अफवाहें उन्हें प्रभावित करती हैं, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देते हुए कहा, “मैं बहुत ज़्यादा सोशल मीडिया पर नहीं रहता. मेरा ध्यान सिर्फ एक चीज़ पर है—एपिसोड कैसे बेहतर बनाऊं. जो लोग सफल होते हैं, उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. ये सब चलता रहता है.”

दया-जेठा को भारत कभी नहीं भूलेगा

tmkoc-1676430834

असित मोदी ने दया-जेठा की जोड़ी पर बात करते हुए कहा, “दया और जेठालाल की जोड़ी ने भारत के करोड़ों लोगों का मनोरंजन किया है. वो बहुत लोकप्रिय कपल हैं, और लोग उन्हें कभी नहीं भूलेंगे. 

आखिर में उन्होंने कहा, “हम सबका एक ही लक्ष्य है—हर एपिसोड में दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाना. जब टीम एकजुट होती है, तो असंभव भी संभव हो जाता है. हम भारत के अलग-अलग हिस्सों की कहानियों को गोकुलधाम में लाना चाहते हैं. दर्शकों का प्यार बना रहा, तो हम 18वें साल में और धमाल मचाएंगे.”

17 सालों की इस हँसी-खुशी की यात्रा में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने न सिर्फ मनोरंजन किया, बल्कि समाज को जोड़ने का काम भी किया. अब जब शो 18वें साल की ओर बढ़ रहा है, तो उम्मीद है कि यह सफर और भी रंगीन, दिलचस्प और प्रेरणादायक होगा—क्योंकि हँसी कभी पुरानी नहीं होती!

Read More

Param Sundari New Release Date: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की फिल्म 'परम सुंदरी' की नई रिलीज डेट आई सामने

Salman Khan से मिलने के लिए दिल्ली से भागे तीन नाबालिग लड़के, पुलिस ने शुरु की जांच पड़ताल

Rupali Ganguly ने 'Anupamaa' और Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' की तुलना पर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'मुझे समझ नहीं आता आप कैसे...'

Medha Rana joins Border 2: बॉर्डर 2 में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड बनेंगी मेधा राणा, मेकर्स ने किया एलान

Tags : Asit Modi Age | Asit Modi Controversy | Asit Modi FIR | Asit modi Hindi News | asit modi latest news | asit modi latest updates | asit modi on tmkoc | Asit Modi Personal Life | asit modi tmkoc | Asit Modi Wife | TMKOC Asit Modi Exclusive Interview | producer asit modi | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Asit Modi | asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest news | asit modi taarak mehta ka ooltah chashmah latest updates | taarak mehta ka ooltah chashmah cast | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast Interview | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Controversy | tmkoc | TMKOC | TMKOC Cast Celebrates Completes 17 Years

Advertisment
Latest Stories