Arbaaz Khan: एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाती है फिल्म 'Patna Shukla'

एक आम महिला की एक असामान्य लड़ाई और उसके धैर्य की कहानी कहता है फिल्म 'पटना शुक्ला'. विवेक बुडाकोटी और राजेन्द्र तिवारी द्वारा निर्देषित, और अरबाज़ खान द्वारा निर्मित इस फिल्म में हमारे एजुकेशन सिस्टम में हो है.

tr
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

एक आम महिला की एक असामान्य लड़ाई और उसके धैर्य की कहानी कहता है फिल्म 'पटना शुक्ला'. विवेक बुडाकोटी और राजेन्द्र तिवारी द्वारा निर्देषित, और अरबाज़ खान द्वारा निर्मित इस फिल्म में हमारे एजुकेशन सिस्टम में हो रहे घोटाले पर एक गहरा सवाल उठाया है. फिल्म में रवीना टंडन, सतीश कौशिक, और अनुष्का कौशिक मुख्य किरदार में नज़र आएंगे. फिल्म 29 मार्च को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. आइये आपको बताते हैं फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज़ खान ने इस फिल्म के बारे में क्या बताया.

इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करने के पीछे और हॉटस्टार जैसे प्लेटफ़ॉर्म को चुनने के पीछे क्या कारण रहे हैं?

मुझे इस प्रोजेक्ट का सब्जेक्ट बहुत इंट्रेस्टिंग लगा, और इसके किरदार मुझे बहुत हीं यूनिक और इंट्रेस्टिंग लगे. फिल्म की कहानी, उसका बैकड्राप ये सब बहुत अच्छा है और साथ हीं फिल्म एक टॉपिक के बारे में बात करती है. फिल्म आज के युवा, और फैमिली के बारे में है. फिल्म से जुड़ी हर चीज मुझे बहुत इंट्रेस्टिंग लगी, इसकी स्क्रिप्ट मुझे बहुत पसंद आई और इसलिए मैंने डिसाइड किया कि मै इस पर फिल्म बनाऊंगा. फिल्म को लेकर हमें सही कास्टिंग करनी थी क्योंकि कहानी एक शादीशुदा औरत की है जिसका आठ साल का एक बच्चा है. हमारी लिस्ट में रवीना टॉप पर थीं और जब हमने उनसे इस फिल्म को लेकर बात की उनको भी फिल्म की कहानी पसंद आई और वो भी खुश थी इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए. मै खुद को लक्की मानता हूँ कि रवीना ने इस रोल के लिए हाँ कर दिया क्योंकि हमें जिस तरह का किरदार इस फिल्म के लिए चाहिए था उन्होंने उस किरदार को बखूबी निभाया है.

ujh

क्या इस फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं?

फिल्म की कहानी रियल लाइफ इंसिदेंट्स से हीं प्रेरित हैं. ये किसी एक इन्सान की कहानी नहीं है. ये कहानी कई लोगों की कहानी है और इसको प्रूफ करने के लिए आर्टिकल भी हैं कि इस तरह की घटनाएँ हुई हैं. फिल्म के सब-प्लॉट्स भी बहुत एंटरटेनिंग और एंगेजिंग हैं, लेकिन इस बात का भी ख्याल रखा गया है कि फिल्म अपने मुद्दे से नहीं भटके.

जैसा आपने कहा कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. तो अभी हाल हीं में एग्जाम के पेपर लीक की और एजुकेशन स्कैम को लेकर न्यूज़ आ रही है, एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठाये जा रहे हैं, तो इसके बारे में क्या कहना चाहेंगे?

मुझे नहीं लगता है कि ये कोई आज की बात है. एजुकेशन को लेकर जो चीजें हैं और जो उसमें सुधार करने की जरुरत है वो तो बहुत समय है. हम अभी एक बढ़ता हुआ देश हैं इन चीजों में हमें अभी समय लगेगा. ऐसे कई एरियाज हैं एजुकेशन सिस्टम में जिनपर हमें काम करने की जरुरत है. इस तरह की फिल्मों से हम इन सब बातों पर थोड़ा फोकस डाल सकते हैं कि हमें किन चीजों पर ध्यान देने की आवश्कता है.

yui

इस समय में ओटीटी का प्लेटफ़ॉर्म बहुत बड़ा हो गया है, तो क्या आपने आगे के लिए कुछ प्लान किया है?

अभी पहले मै इस फिल्म से निकलूं, इसका रिस्पांस देखूं फिर किसी दुसरे सब्जेक्ट के ऊपर काम करूँ. मेरा ऐसा कोई टाइमलाइन नहीं है कि मुझे हर साल तीन फ़िल्में बनानी हैं फिर चाहे मुझे सब्जेक्ट अच्छा मिले या नहीं, मै इस तरह से काम नहीं करता हूँ. मेरे पास अगर तीन अच्छे सब्जेक्ट हैं तो मै एक साल में तीन फ़िल्में बना दूंगा लेकिन अगर मेरे पास एक साल में एक हीं अच्छा सब्जेक्ट है तो मै एक साल में एक हीं फिल्म बनाऊंगा. मै उन्हीं चीजों पर काम करता हूँ जो मुझे एक्साइट करती हैं क्योंकि मै प्रोजेक्ट्स में अपना टाइम और एनर्जी भी लगाता हूँ, फिर भले हीं मै उस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस हीं क्यों नहीं कर रहा हूँ. एक प्रोड्यूसर के तौर पर मै फिल्म के हर फ्लू से जुड़ता हूँ और मै क्रिएटिव प्रोड्यूसर भी हूँ तो मै फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के रिलीज़ होने तक मै फिल्म के साथ जुड़ा रहता हूँ. इस फिल्म के लिए भी मै फिल्म की शुरुआत से जुड़ा रहा हूँ.

इस प्रोजेक्ट्स के साथ आपने कोई चैलेंजेज फेस किये, जिसके बारे में आप डिस्कस करना चाहते हैं?

च कहूँ तो हम इस फिल्म को बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड थें लेकिन बीच में कोरोना आ गया तो हमें अपना काम डिले करना पड़ा. और उसके बाद हमें थोड़ा समय लग गया प्रोजेक्ट को वापिस ट्रैक पर लाने में. एक बार जब हमें फिर से हमारी टीम और कास्ट मिल गयी तो फिर हमारा प्रोजेक्ट बहुत आसानी से हो गया.

df

एक एक्टर के बाद अब आप एक प्रोड्यूसर बन गए हैं तो ये फेज कैसा रहा है आपके लिए?

अच्छा हीं रहा है. एक प्रोड्यूसर के तौर पर मेरी पहली फिल्म ‘दबंग’ थी तो वो मेरे लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट था और लाइफ चेंजिंग प्रोजेक्ट था, तो मै सिर्फ खुश हूँ. मुझे नहीं लगता है कि मुझे इस बात को लेकर उदास होना चाहिए कि मै एक एक्टर के बाद एक प्रोड्यूसर क्यों बना क्योंकि प्रोड्यूसर बनने के बाद हीं मुझे प्रशंसा मिली है और प्यार मिला है. मै बहुत खुश हूँ कि मै ऑडियंस तक एक अच्छी स्टोरी पहुंचा पा रहा हूँ. मै इस काम को एंजॉय करता हूँ मै बस एक अच्छी स्टोरी लोगों तक पहुँचाना चाहता हूँ फिर चाहे वो एक प्रोड्यूसर के तौर पर हो या फिर एक डायरेक्टर तौर पर.

क्या आगे भी आपके प्रोजेक्ट्स आयेंगे?

बिल्कुल, ऐसा नहीं है कि ये लास्ट पिक्चर बनाई है मैंने, इंशाअल्लाह आगे और भी पिक्चर बनाऊंगा.

आपने हाल हीं में नेपोटिज्म को लेकर एक बात कही थी जो काफी वायरल हुई, उसको लेकर कुछ कहना चाहेंगे?

मैंने बस इतना हीं कहा था कि अगर आप वकील के फैमिली से हैं तो आप उसी तरह के लोग से मिलते हैं और आपका इंटरेस्ट भी उसी तरह के चीजों में होता है शायद और आपको नॉलेज भी उसकी ज्यादा होती है. अगर एक डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है तो उससे हमें तो कोई शिकायत नहीं होती है. पॉलिटिशियन का बेटा अगर पॉलिटिशियन बनता है तो हमें कोई शिकायत नहीं होती है लकिन अगर एक एक्टर का बेटा एक्टर बनता है तब हम क्यों इतना नाराज़ होते हैं, या क्यों जब एक डायरेक्टर का बेटा डायरेक्टर बनता है तब हमें दिक्कत होती है. ऐसा नहीं है कि हर सुपरस्टार का बेटा, बेटी या भाई सुपरस्टार हीं बन जाता है, ऐसे कई लोग हीं जो नहीं बन पाये हैं, तो ये चीज लोग क्यों नहीं समझना चाहते हैं. ऐसा नहीं होता है कि आप किसी सुपरस्टार के बेटे या भाई हैं तो आपके पास एक टिकट होता है कि आप 25 साल का करियर मिलता है और आपको ऑडियंस उतना हीं प्यार करेगी जितना उनसे करती थी. किसी को भी एक मौका हीं मिलता है बस वो भी बाहर के लोग नहीं देते हैं, उनकी होम प्रोडक्शन ने हीं उनके लिए फ़िल्में बनाई हैं. एक आम इन्सान अपने बच्चे के लिए कुछ ना कुछ तो करता हीं है तो फिर जब किसी ने अपने बच्चे के लिए फिल्म बना दी तो फिर क्यों किसी को ऐतराज हो रहा है. मेरे कहने का बस यही मतलब है कि ये बात इतनी बड़ी इशू बनाने वाली कोई बात नहीं है. ऐसा तो नहीं है कि हर कोई हीं इस फील्ड में आ जाता है कुछ लोग दूसरी फील्ड में भी जाते हैं. इंडस्ट्री में 80% लोग जो सक्सेसफुल हैं वो तो बाहर के हैं फिर चाहे वो एक्टर हो, डायरेक्टर हो या प्रोड्यूसर हो.

w

आपको ‘पटना शुक्ला’ कि खास बात क्या लगती है?

इसकी कहानी बहुत अच्छी है. मुझे लगता है ये कहानी जिस टॉपिक पर बनी है वो काफी रेलीवेंट टॉपिक है. इस कहानी के जितने भी किरदार हैं वो बहुत इंट्रेस्टिंग और एंगेजिंग हैं. इस कहानी में कहने के लिए बहुत कुछ हैं और उम्मीद है कि लोगों को ये कहानी पसंद आएगी. प्रोमो रिलीज़ होने के बाद जब व्यूअर का रिस्पांस देखा तब थोड़ा कॉन्फिडेंस बढ़ा है कि लोगों को ये पसंद आ रहा है.

अपने फैंस को कुछ कहना चाहेंगे?

यही कहना चाहूँगा कि ये फिल्म हॉटस्टार पर आ रही है. 29 मार्च को फिल्म का प्रीमियर होने वाला है, जरुर देखिये, और पसंद आये तो दूसरों को भी बताइए और उनको भी कहिये ये फिल्म देखने के लिए. 

Read More:

Kunal Kemmu की फिल्म Madgaon Express में नजर आएंगी Nora Fatehi

Nayanthara और Vignesh के रिश्ते में आई खटास, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में Rihanna के साथ थिरका अंबानी परिवार

Article 370 के गल्फ देशों में बैन होने पर यामी गौतम ने दिया रिएक्शन

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe