/mayapuri/media/media_files/HGIodtb0APVkA0JL4riQ.jpg)
रमजान का महीना हो और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इफ्तार पार्टी ना हो ऐसा हो सकता है. टेलीविज़न प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ऐसी हीं बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें मीडिया से लेकर उनके प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनने वाले शोज के कास्ट और क्रू शामिल हुए. ये पार्टी अनुपमा के सेट पर हुई थी जहाँ सभी लोग शामिल थे.
सीरियल में आद्या का किरदार निभा रहीं औरा भटनागर बडोनी ने इस मौके पर राजन शाही के सीरियल से जुड़ने पर क्या कहा?
औरा आप पहली बार डीकेपी के साथ इफ्तार पार्टी सेलिब्रेट कर रही हैं, कितना मज़ा आ रहा है?
ये मेरी पहली इफ्तार पार्टी है और मै खुश हूँ कि मैंने अपनी पहली इफ्तार पार्टी डीकेपी के साथ सेलिब्रेट की. मै बहुत खुश हूँ, मुझे इस इफ्तार पार्टी में कई सारी नयी चीजें भी पता चली हैं.
आपका राजन शाही सर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
मै जब उनसे पहली बार मिली तो मुझे लगा हीं नहीं कि मैं उनसे पहली बार मिल रही हूँ. मै उनके साथ बात करके बहुत कम्फ़र्टेबल फील कर रही थी. मुझे ऐसा लगता है जैसे मै अपनी फैमिली में हीं हूँ.
सोशल मीडिया पर आपके और अनुपमा के डांस विडियो प्रोमो ने धमाल मचा दिया है, इसके बारे में क्या कहना चाहेंगी?
मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे मैम के साथ डांस करके भी बहुत अच्छा लगा. मुझे पता नहीं था कि ये एक ड्रीम सीक्वेंस है. मैं बस चाहती हूँ कि जो प्रोमो में दिखाया वो शो में भी हो जाये.
आनेवाले ट्रैक के बारे में कुछ कहना चाहेंगी?
ट्रैक बहुत इंट्रेस्टिंग चल रहा है. मै पहली बार ऐसा रोल प्ले कर रही हूँ जो बहुत बदतमीज है. ये ट्रैक बहुत अच्छा है जिसमें काफी सारा ड्रामा हो रहा है. इतने ड्रामा मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा जितना अभी शो के ट्रैक में चल रहा है. आद्या का किरदार बहुत हीं अमेजिंग है, उसके अन्दर हर इमोशन कूट-कूट कर भरा हुआ है. मै बहुत खुश हूँ कि मै ये किरदार निभा रही हूँ. ट्रैक में अभी अनुज और श्रुति की शादी होनेवाली है और मै बहुत खुश हूँ कि क्योंकि मुझे भी बहुत प्यारी प्यारी ड्रेस पहनने को मिलेगी.
आद्या का किरदार निभाना आपके लिए कितना मुश्किल रहा है क्योंकि वो काफी बदतमीज है और आप रियल लाइफ में काफी स्वीट हैं?
मै कभी कभी किरदार ड्राप कर देती हूँ क्योंकि आद्या एक गुस्सेवाली लड़की है. सीन्स के बीच में किसीको मुझे बताना पड़ता है कि मुझे चिल्लाना है. अभी मै उस किरदार में ढलने की कोशिश कर रही हूँ. मै इस किरदार से बहुत कुछ सीख रही हूँ. मुझे इस किरदार को निभा कर बहुत मज़ा आ रहा है.
अपने फैंस को क्या कहना चाहेंगी?
मै आपसे बहुत प्यार करती हूँ, ऐसे हीं अनुपमा देखते रहिये और मुझे प्यार करते रहिये.
Read More:
अमर सिंह चमकीला के ढोलक वादक ने चमकीला की हत्या के समय को किया याद
अरबाज ने सलमान और सोहेल संग अपने रिश्ते को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 हुआ कैंसिल, जाने वजह!
सतीश कौशिक की जयंती पर इमोशनल हुए अनुपम खेर, शेयर की अनसीन फोटोज