Advertisment

'रब से है दुआ' से धीरज धूपर: मै एक एक्टर हूँ ना कि सिर्फ एक टीवी एक्टर

कमर्शियल ऐड्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाले धीरज धूपर ने एक्टिंग में कदम 'मात-पिता के चरणों में' सीरियल से अंश का किरदार निभा कर रखा था.

New Update
Rab Se Hai Dua | Dheeraj Dhoopar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कमर्शियल ऐड्स से अपने करियर की शुरुआत करने वाले धीरज धूपर ने एक्टिंग में कदम 'मात-पिता के चरणों में' सीरियल से अंश का किरदार निभा कर रखा था. धूपर को सीरियल 'ससुराल सिमर का' में प्रेम भारद्वाज का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. धूपर का अब तक सबसे मशहुर शो 'कुंडली भाग्य' रहा है जहाँ उनके किरदार करण लूथरा को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. बता दें धूपर अब जी टीवी के शो 'रब से है दुआ' में लीप के बाद सुभान सिद्दीकीके किरदार में नज़र आयेंगे.

अभीदर्शकआपकेकरणलूथराकेकिरदारकोनहींभूलपाईहै, औरअबआपएकनएशोमेंनएकिरदारकेसाथजीटीवीमेंवापसीकररहेहैं. इसकेबारेमेंक्याकहनाचाहेंगे?

जीपरवापिसआकरबहुतखुशहूँ, मुझेऐसालगताहैकिमैएकछोटीसीछुट्टीपरगयाथाऔरअबघरवापिसगयाहूँ. सेमटीमकेसाथशूटकरकेभीबहुतअच्छालगरहाहै. जबमैशूटपरआताहूँऔरमुझेजानेपहचानेचेहरेदिखाईदेतेहैंतोमैउनकोदेखकरखुशहोजाताहूँऔरवोमुझेदेखकरखुशहोजातेहैं. एकपॉजिटिवफीलिंगहींएकशो कोऔरउसकेकलाकारकोबड़ाबनातीहै. करणलूथराएकआइकॉनिककिरदारथाऔरआजभीहै. करणलूथराकाकिरदारमेरेकरियरकासबसेबड़ाकिरदाररहाहै. मैकोशिशकररहाहूँ, मैबहुतमेहनतकररहाहूँ, अपनीपूरीजीजानलगादूंगाकिसुभानसिद्दीकीकोभीउतनाहींप्यारमिलेजितनाकरणलूथराकोमिला. फैंससुपरएक्साइटेडहैं, मैट्विटरपरउनकेट्वीटसपढ़तारहताहूँ. फैंससुभानसिद्दीकीकोकरणलूथराकेजैसेहींप्यारदेनेकेलिएतैयारहैं.

m

सुभानकाकिरदारआपकेबाकीकिरदारसेकितनाअलगहै?

येकिरदारबाकिकिरदारोंसेबहुतअलगहै. सुभानएकऐसाकिरदारहैजोफैमिलीवैल्यूजमेंबहुतविश्वासरखताहै. उसकेमाँ-बापनेजोउसेसिखायाहै, जोधर्मउसेसिखाताहैवोउनसभीचीजोंकोमानताहै. उसकाएकदूसरासाइडभीहै. वोएकरॉकस्टारहै जिसकीह्यूजफीमेलफैनफॉलोइंगहै. इनदोनोंचीजोंकोएककिरदारमेंबैलेंसकरनाएकएक्टरकेतौरपरमेरेलिएचैलेंजिंगथा. मुझेलगताहैमैअच्छाकरूंगाक्योंकिशोकीक्रिएटिवटीम औरडायरेक्टर बहुतअच्छेहैं. शोकीसबसेअच्छीबातयहीहैकिरबसेहैदुआऑलरेडी एक बहुत पॉपुलर शो है, जिसका ऑलरेडी एक फैन बेस है जिसको हमने मिलकर अब बड़ा करना है.

प्रोमो में सोशल इश्यूज और औरतों के इश्यूज को लेकर बात हो रही है, तो शो की स्टोरीलाइन के बारे में कुछ बताइए?

मै बहुत एक्साइटेड था जब मुझे पता चला कि इस शो के माध्यम से हम सोसाइटी को एक मैसेज दे रहे हैं. मै भी इस बात में मानता हूँ कि जिंदगी में जितने भी नियम और कानून बनाये गए हैं वो इसलिए बनाए गए हैं ताकि सोसाइटी को उससे फायदा हो. अगर कोई भी किसी भी मुकाम पर अगर उस चीज का गलत फायदा उठाने की कोशिश करता है तो ये सोसाइटी के लिए अच्छा नहीं है. इस शो से हम लोगों तक ये मैसेज पहुँचाना चाहते हैं कि किसी भी चीज का गलत फायदा नहीं उठायें. 

m

किन कारणों की वजह से आपने इस शो के लिए हाँ कहा?

मैंने पहले कभी एक मुस्लिम किरदार नहीं निभाया है. उनके तौर तरीके, उनका बोलने का तरीका, उनका लहज़ा सीखना, ये सब मेरे लिए बहुत नया था. मैंने इसके पहले कभी एक रॉकस्टार भी नहीं प्ले किया था. जैसे मै एक फैमिली पर्सन हूँ रियल में वैसा हीं सुभान का किरदार है और दोनों की फैमिली को लेकर सोच एक जैसी है. 

आपके एक रिसेंट इंटरव्यू में आपने कहा था कि “टैलेंट शुड नॉट बी जजड ऑन द बेसिस ऑफ़ हिट एंड फ्लॉप” इस स्टेटमेंट के बारे में क्या कहना चाहेंगे?

मुझे लगता है मैंने वो इसलिए कहा था कि मेरा ये मानना है कि शो किसी एक इन्सान की वजह से नहीं चलता है बल्कि शो पूरी यूनिट की वजह से चलता है. एक शो जब हिट होता है तब उसमें सबकी मेहनत होती है. जब एक शो हिट है तो उसका क्रेडिट सबको मिलना चाहिए ठीक वैसे हीं जब एक शो फ्लॉप होता है तो उसका क्रेडिट भी सबको मिलना चाहिए. जब मेरे शोज ‘सौभाग्यवती भवः’ और ‘शेरदिल शेरगिल’ फ्लॉप हुए तो लोग कहने लगें कि धीरज धूपर का शो फ्लॉप हो गया. ऐसा क्यों होता है कि सिर्फ एक्टर्स को हीं सुनने को मिलता है जब एक शो फ्लॉप हो जाता है. और इसलिए मुझे लगता है कि जब एक शो हिट हो जाता है तो उसका क्रेडिट सबको मिलना चाहिए. मेरा ये मानना है कि अगर मैंने पाँच शो हिट दिए लेकिन उसके बाद के दो शो नहीं चले तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने एक एक्टर तौर पर कम परफॉर्म किया या कम मेहनत की. 

rt

शो में सोशल इश्यूज को लेकर और महिला सशक्तिकरण को लेकर बात की जा रही है, तो क्या आपने समाज में ऐसा कुछ नोटिस किया है जो आपको लगता है कि ये बदलना चाहिए?

मैंने ऐसे कोई इश्यूज तो अपने आस पास नहीं देखें हैं लेकिन मेरा मानना है कि जो एक औरत कर सकती है वो एक मर्द नहीं कर सकता है, और इस बात को मै बहुत दिल से मनाता हूँ. मैंने अपनी माँ को देखा है, अपनी भाभी, बहन, और अपनी वाइफ को देखता हूँ और ये महसूस होता है कि घर संभालना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. एक होम मेकर होना बहुत टफ काम है. हम तो यहाँ आते हैं 12 घंटे काम करते हैं और फिर चले जाते हैं लेकिन घर का ख्याल, परिवार का ख्याल और बच्चों का ख्याल रखने के लिए 24 घंटे काम करना पड़ता है और एक औरत के अलावा इस काम इतनी बखूबी से कोई और नहीं कर सकता है. जितनी पेशेंस भगवान ने एक औरत को दिया है उतनी एक आदमी को नहीं दी है ऐसा मुझे लगता है इसलिए मै औरतों की बहुत इज्जत करता हूँ.

अपने फैंस के लिए क्या कहना चाहेंगे?

मै यही कहूँगा कि मुझे फैंस का बहुत सपोर्ट मिला है फिर चाहे मैंने कुछ भी किया हो उनका हमेशा मुझे सपोर्ट रहा है. मैंने हमेशा ये देखा है कि कभी किसी ने मुझे जज नहीं किया है. जब मैंने ओटीटी भी किया तब भी लोगों ने उसकी खूब तारीफ की. मै किसी भी मीडियम को छोटा या बड़ा नहीं मानता हूँ. जब मैंने ओटीटी किया तब मैंने ये कहा था कि मै वापिस टीवी करूँगा और जब मुझे टीवी के वापिस से ऑफर आने शुरू हुए तब मैंने टीवी किया. मै टीवी के साथ साथ ओटीटी भी कर रहा हूँ. मै एक एक्टर के तौर पर अपने लिए ऐसा स्पेस बनाना चाहता हूँ जहाँ मै सभी प्लेटफॉर्म्स पर काम कर सकूं. मै हर जगह काम करना चाहता हूँ क्योंकि मै एक एक्टर हूँ ना कि सिर्फ एक टीवी एक्टर हूँ. 

‘रब से है दुआ’ को जरुर देखिये. उम्मीद करता हूँ आप इसको भी उतना हीं प्यार देंगे, एक एक्टर के तौर पर मुझपर भरोसा रखेंगे. मै आपको वादा करता हूँ कि मै आपको ऐसे हीं एंटरटेन करता रहूँगा.

Tags : Exclusive Dheeraj Dhoopar | dheeraj dhoopar serials 

Read More:

Kunal Kemmu की फिल्म Madgaon Express में नजर आएंगी Nora Fatehi

Nayanthara और Vignesh के रिश्ते में आई खटास, एक्ट्रेस ने शेयर की पोस्ट

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में Rihanna के साथ थिरका अंबानी परिवार

Article 370 के गल्फ देशों में बैन होने पर यामी गौतम ने दिया रिएक्शन

Advertisment
Latest Stories