Advertisment

14 सालों से राजन शाही के साथ काम करना चाहते थे Gaurav Khanna

रमजान का महीना हो और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इफ्तार पार्टी ना हो ऐसा हो सकता है. टेलीविज़न प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ऐसी हीं बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था

New Update
r
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रमजान का महीना हो और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इफ्तार पार्टी ना हो ऐसा हो सकता है. टेलीविज़न प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ऐसी हीं बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें मीडिया से लेकर उनके प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनने वाले शोज के कास्ट और क्रू शामिल हुए. ये पार्टी अनुपमा के सेट पर हुई थी जहाँ सभी लोग शामिल थे.

सीरियल अनुपमा में 'अनुज' का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना ने ये पार्टी अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ एन्जॉय की.

पार्टीकेबारेमेंबात करतेहुएगौरवयानिकीअनुपमासीरियलकेअनुजकहतेहैं, “येसारीपार्टीहमनेलास्टइयरभीएंजॉयकीथी. राजनसरकाबहुतबाहुतशुक्रिया, इसबारउन्होंनेआकांक्षाकोइनवाइटकियाऔरफिरउन्होंनेमुझेएकवॉइस नोट भी सेंड किया कि “मैंने होम मिनिस्टर को बोल दिया है और वो आ रही है. और तुम सात बजे से लेकर सात बजे तक शूट कर रहे हो इसलिए तुम पार्टी के होस्ट हो क्योंकि पार्टी अनुपमा के सेट पर है.” इसलिए अनुपमा के स्टार कास्ट इस पार्टी के होस्ट हैं. सबलोग घुलमिल रहे हैं ये देख कर बहुत अच्छा लग रहा है. समय यूँ हीं बीत गया लास्ट इयर भी मज़ा किया था इस बार भी खूब मस्ती करेंगे.”

आप अभी इतने वक़्त से डीकेपी के साथ जुड़े हुए हैं, तो उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा है?

गौरव- मै हमेशा से राजन सर के साथ काम करना चाहता था. मैंने हर इंटरव्यू में उनके साथ काम करने की इच्छा के बारे में जाहिर किया था. मैं पिछले चौदह सालों से इसी की तलाश में था कि सर अपने किसी शो में मुझे कोई किरदार निभाने के लिए दें. लेकिन मै जब भी उनसे मिला या तो मै कोई शो कर रहा था या उनके शो में कोई कास्टिंग नहीं हो रही होती थी. जब उन्होंने मुझे अनुज का किरदार ऑफर किया मैंने तुरंत हीं हामी भर दी. आकांक्षा नेभीमेराइसडिसिशनमेंसपोर्टकिया. अंतभलातोसबभलाऔरअभीतोसबकुछअच्छाहींजारहाहै.

uyt

आकांक्षा आपकाभीइनडायरेक्टलीप्रोडक्शनहाउसकेसाथनातारहाहै, क्याकहनाचाहेंगी?

आकांक्षा- येबहुतहींअच्छाप्रोडक्शनहाउसहै. गौरवकोबहुतबड़ाब्रेकमिलाहैइसप्रोडक्शनहाउससे, औरइसनेहमारीजिंदगीबदलदी. हमनेकभीसोचानहींथाकियेजर्नीइतनीअच्छीहोगी. भगवानकीकृपाहैसबकुछअच्छाहोरहाहै.

अपनेफैंसकोक्याकहनाचाहेंगे?

गौरव- फैंसकाशुक्रियाअदाकरनाचाहूँगाजोहमें, हमारीकहानीऔरहमारेकिरदारकोइतनाप्यारदेतेहैं. जितनाप्यारआपहमेंकरतेहैंबसऐसेहींकरतेरहिये. अगरआपकोकहींकहानीमेंयाकिरदारमेंकोईदिक्कतलगेतोहमेंबताइएअगरहमारेबसमेंहोगातोहमउसेजरुरबदलेंगे. अंतयेसबचैनल, प्रोडक्शनहाउस, औरक्रिएटिव केबारेमेंहै. मैयहीमानताहूँकिएकएक्टरकाधर्महैकिजोभीस्क्रिप्टउसकोमिलेवोउसमेंअच्छाकरे.

आकांक्षा- मैबसयहीकहूँगीकिइनको औरइनकेशोकोऐसेहींदेखतेरहियेऔरइनकोऐसेहींप्यारकरतेरहिये.

ReadMore:

अमर सिंह चमकीला के ढोलक वादक ने चमकीला की हत्या के समय को किया याद

अरबाज ने सलमान और सोहेल संग अपने रिश्ते को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 हुआ कैंसिल, जाने वजह!

सतीश कौशिक की जयंती पर इमोशनल हुए अनुपम खेर, शेयर की अनसीन फोटोज

Advertisment
Latest Stories