Advertisment

एक फिल्म से आईडिया चुराकर करण ने दिया था सुरभि को सरप्राइज गिफ्ट

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना 2 मार्च को अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड करण शर्मा के संग शादी के बंधन में बंध गयीं. बता दें सुरभि और करण का रिश्ता 13 साल पुराना है. सुरभि और करण की शादी के वीडियो और फोटोज सोशल

New Update
juyk
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना 2 मार्च को अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड करण शर्मा के संग शादी के बंधन में बंध गयीं. बता दें सुरभि और करण का रिश्ता 13 साल पुराना है. सुरभि और करण की शादी के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर उनके शादी के महीने बाद भी ट्रेंड हो रहे हैं. आइये आपको बताते हैं क्या पसंद करते हैं सुरभि और करण.

एक दुसरे के लिए आपने सबसे रोमांटिक चीज क्या की है?

करण- हर दिन ये मेरा बहुत ख्याल रखती है. ये मेरे खाने का मेरे हेल्थ का बहुत ख्याल रखती है. मुझे हमेशा आगे रखती है. ऐसा कोई रोमांटिक चीज जैसा तो नहीं क्योंकि हर पल हीं रोमांस है.

सुरभि- बहुत सारे रोमांटिक मोमेंट रहे हैं. हमने पूरी वेडिंग हमारी फैमिली के लिए प्लान किया था, ये भी एक रोमांटिक जेस्चर हीं है. हम एक बार बीच डेस्टिनेशन गए थे जहाँ इन्होंने मुझे सबसे यूनिक गिफ्ट दिया था. अंडरवाटर इन्होंने मुझे एक ब्रेसलेट दिया था.

करण- मुझे वो फिल्म भी याद है जिससे मैंने ये आईडिया चुराया था.

Surbhi Chandna with hubby Karan Sharma

आप दोनों का पसंदीदा लव सॉंग क्या है?

सुरभि- मुझे जगजीत सिंह जी के सभी ग़ज़ल बहुत पसंद हैं. मुझे सूफी सॉंग और ग़ज़ल सुनना बहुत पसंद है. मै करण का बताती हूँ, इसका फेवरेट गाना है, “मैंने तेरा नाम दिल रख दिया.”. इसने वो गाना इतना सुना है कि मै पक चुकी हूँ. ये इन्सान वो गाना नहाते हुए, खाते हुआ, खाना बनाते हुए हर समय सुनता है.

करण- मेरे फेजेज आते हैं, हर दो तीन महीने पर कोई गाना मुझे इतना पसंद आता है कि मै उसे बार बार सुनता हूँ.

आपके हिसाब एक परफेक्ट डेट क्या है?

करण- मै और सुरभि बिस्तर में बैठ कर कुछ कुछ खाते हुए सबसे फनी मूवी देखें, और ये कॉमेडी वाला फनी नहीं बल्कि एक ऐसी मूवी जो सीरियस है लेकिन फनी हो जाती है.

सुरभि- और कुछ रैंडम लोगों इंटरव्यूज जिसको देख कर हमें हंसी आये.

Surbhi- And some random people interviews which made us laugh.

सुरभि अभी तक टेलीविज़न में इतने सारे किरदार निभाए हैं, आपको इनका कौन सा किरदार सबसे ज्यादा पसंद है?

करण- ‘कुबूल हैसीरियल में हया का किरदार.

आपदोनो का फेवरेट कुजीन क्या है?

सुरभि- अभी करण को एशियन खाना बहुत पसंद है, उसे सुशी बहुत पसंद है.

एक चीज जो आपदोनो को मुंबई के बारे में बहुत अच्छी लगती है.

सुरभि- मै तो पैदा हुई और पली-बढ़ी मुंबई में हीं हूँ और मुझे मुंबई ने बहुत कुछ दिया है इसलिए मुझे मुंबई बहुत पसंद है.

करण- मै भी मुंबई में हीं पला-बढ़ा हूँ. एक चीज जो मुंबई के बारे में पसंद है वो है कि यहाँ पर मै चार बजे भी ड्राइव पर निकल सकता हूँ और कोई प्रॉब्लम नहीं होगी.

Surbhi- Now be hopeful Karan

वो कौन सी तीन चीजें हैं जिसके बिना आप घर से बहार नहीं निकलते हैं?

सुरभि- अब होपफूली करण. दूसरी चीज घर की चाभियाँ क्योंकि मै बहुत रिस्पॉन्सिबल हूँ. अगर करण चाभियाँ भूल गया तब तो फिर हमें घर के बाहर हीं रहना होगा जिसके चांसेस बहुत ज्यादा हैं. तीसरी चीज होगी फ़ोन.

करण- मेरे लिए पहली चीज होगी ये शादी की अंगूठी और सुरभि. तीसरी चीज जो होगी वो मुझे लगता है फ़ोन हीं होगी.

Advertisment
Latest Stories