Karan Mehra ने अपने सिंगिंग डेब्यू को लेकर की बात स्टार प्लस के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक इन दिनों एक्टिंग से हटकर सिंगिंग में अपना हाथ अजमाने जा रहे हैं. यूँ तो 41 साल के करण के इससे पहले भी कई गाने आए हैं... By Shilpa Patil 10 Sep 2024 in इंटरव्यूज New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर स्टार प्लस के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक इन दिनों एक्टिंग से हटकर सिंगिंग में अपना हाथ अजमाने जा रहे हैं. यूँ तो 41 साल के करण के इससे पहले भी कई गाने आए हैं लेकिन उन सभी गानों में वे बतौर एक्टर नज़र आए है. लेकिन अपने हालिया गाने में वह एक्टिंग और सिंगिंग दोनों ही करते नज़र आ रहे हैं. कारण के इस डेब्यू गाने का नाम है- सुरमा. क्या कुछ खास है उनके इस गाने में, और कैसा रहा उनकी गायकी का सफ़र, आइए उनके इस इंटरव्यू में जानते हैं. सिंगिंग आपके करियर में एक नया चैप्टर है. आप अपने इस नए प्रयोग और सफ़र के बारे में क्या कहना चाहेंगे? म्यूज़िक के साथ हमेशा मेरा एक रिश्ता रहा है. म्यूज़िक की बात करू तो इस इंडस्ट्री में मेरे कई दोस्त हैं, जो सिंगर और म्यूज़िक डारेक्टर जैसी पद पर है. जैसे मीत ब्रदर्स, शान, सोनू निगम आदि. इन सबको मैं व्याक्तिगत रूप से भी जानता हूँ. मैंने इनको कई बार गाते हुए भी सुना है. लेकिन मैंने खुद कभी सोचा नहीं था कि मैं भी गाना गाऊंगा. मुझे याद है कि एक बार मैंने मीत ब्रदर्स को अपना एक गाना सुनाया था, उन्हें यकीन नहीं हुआ कि ये गाना मैंने गाया है. उन्हें मेरी गायकी पसंद आ गई. उस वक़्त मुझे यकीन हुआ कि मैंने अच्छा गाया है. इसके बाद मैंने पंजाबी गाना भी गाया. इस तरह मेरे गाने का सफ़र शुरू हुआ. बात करूँ अगर इस गाने की तो मैंने इसकी शूटिंग दिसंबर में की थी और ये अब आप सबके सामने हैं. म्यूजिक विडियो का अब एक ट्रेंड-सा चल गया है. लेकिन आडियंस अब बहुत चूजी हो गई है. ऐसे में इस गाने के बारे में आप क्या कहेंगे? हमने इस गाने को छोटा ही रखा है. ताकि आडियंस को जयादा बड़ा गाना ना लगे. लेकिन इस गाने में हमने सीन से ही पूरी कहानी दिखा दी है. चाहे वह गाड़ी से जाते हुए लड़की को देखना हो या फिर लड़की का पीछा करना हो. बाकी अगर बात करू तो सबके साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आया. श्वेता को मैं पहले से जानता था लेकिन कभी साथ काम नहीं किया था. लेकिन कहीं न कहीं मैं जानता था कि वह अच्छा काम करती है. गाने की बात की जाए तो शूटिंग के लिए हम 4 लोगों की टीम दुबई गई, शूटिंग की, घूमे- फिरे और सॉंग शूट करके वापस आ गए. एक बात और मैं आपको बताना चाहूँगा कि कई लोगों को पता ही नहीं है कि ये गाना मैंने गाया है. उन्हें बस है लगता है कि मेरा नया गाना आया है. खैर, मेरे इस सॉंग को आडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है. आपके आने वाले प्रोजेक्ट क्या-क्या है? अभी मैंने ‘मेहंदी वाला घर’ सीरियल ख़तम किया है और अभी ही मेरा नया सॉंग ‘साफ़ पता चलता है’ आया है. फिलहाल मैं बस इंटरव्यू में लगा हूँ. लोग बतौर सिंगर मेरा इंटरव्यू लेना चाहते हैं. कुछ दिनों बाद मेरा जन्मदिन भी आने वाला है तो बस थोड़ा बहुत एन्जॉय करूँगा. आप अपने दर्शकों को क्या कहना चाहेंगे? दर्शकों को मैं कहना चाहूँगा कि मेरे इस गाने को अपना प्यार दे, इसपर खूब सारी रील्स बनाए. ये गाना आपको यूट्यूब और मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिल जाएगा. हम उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को करण का यह विडियो सॉंग बहुत पसंद आएगा. written by priyanka yadav Read More: बॉबी देओल ने अपनी शराब की लत के बारे की बात, कहा-'हर कोई मेरे बारे...' खतरों के खिलाड़ी 14: कमबैक के कुछ हफ्ते बाद एलिमिनेट हुईं शिल्पा शिंदे रोहित शेट्टी ने Singham Again के क्लाइमेक्स में किए बड़े बदलाव कंगना रनौत की फिल्म Emergency को सेंसर बोर्ड ने दिया U/A सर्टिफिकेट हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article