/mayapuri/media/media_files/1O6gpKfurFgiRb5jY1w9.jpg)
नेशनल अवॉर्ड विनर कृति सेनन एक्टिंग के बाद अब प्रोड्यूसर बन गई है. वह अपनी आने वाली फिल्म ‘दो पत्ती’ को प्रोड्यूस कर रही है. वहीँ शशांक चतुर्वेदी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म की जानकारी देते हुए एक प्रेस कांफ्रेंस रखी गई. जिसमें कृति सेनन और इस फिल्म की राइटर और प्रोड्यूसर कनिका ढिल्लों मीडिया के सवालों के जवाब देती नजर आई. उन्होंने फिल्म, अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस, फिल्म के किरदार और फिल्म की कहानी के बारे में बात की.
/mayapuri/media/media_files/88Kkqm3VrlQLkB6JsBxE.jpg)
सवाल- आपने नेटफ्लिक्स के लिए फिल्में लिखी हैं, जिनका हमने आनंद भी लिया है.फिर सेआपके लिए बड़ा फैसला, नेटफ्लिक्स ओरिजिनल क्यों?
कनिका- सिर्फ़ इसलिए क्योंकि जब आप एक लेखक के तौर पर एक फ़िल्म लिखते हैं और फिर उसे आगे बढ़ाने के लिए किसी निर्देशक या निर्माता को सौंप देते हैं. लेकिन जब आप इसमें असल में शामिल होना चाहते हैं, यानि जब आप इससे जुड़ना चाहते है तो आप शुरू से ही इस पूरी यात्रा का हिस्सा बनना चाहते है और देखना और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कागज़ पर जो कुछ भी लिखा गया है, जब दर्शक इसे देखें, तो उन्हें वही भावनाएँ, वही वाइब महसूस हो, जो अपने कागज पर लिखी थी.
मैंने सोचा, अपनी कहानी बताने और अपने ग्रैंड प्रोड्यूसर को बताने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है. यह एक बहुत ही खास कहानी है. यह हमारे दिल के बहुत करीब है.इसमें कहने के लिए बहुत भावनात्मक है.
यह एक सुंदर कहानी है इसलिएजब मैं इसे लिख रही थी तो मुझे लगा कि यह एक ऐसी कहानी है जिसे मुझे संभाल कर रखना चाहिए और मेरे पास एक निर्माता साथी है जो इस कहानी के बारे में उतना ही भावुक है. जब मैंने कृति को पहली कहानी सुनाई तो उसकी आँखों में आँसू थे. मैं यह देखकर बहुत खुश हुई कि उसे कहानी पसंद है और वह मेरी निर्माता साथी भी है.
/mayapuri/media/media_files/6GCFXnanWTLv8bk89DtS.jpg)
सवाल- जैसे ही मुझे पता चला कि कृति और काजोल इस फिल्म में हैंमैं तुरंत अपनी टिकट खरीदने के लिए तैयार हो गया. काजोल कब ऑन बोर्ड पर आईं
कनिका- एक लेखक के रूप मेंमैं बहुत उत्साहित थी कि कृति और काजोल स्क्रीन पर इन पात्रों को निभा रहे हैं. काजोल थोड़ी देर से शामिल हुईं. हम उस रोल के लिए दो और नाम लेने जा रहे थे. मुझे याद हैमैं जब स्क्रिप्ट उनको सुना रही थी तो उन्होंने धागे निकालकर स्वेटर बनाना शुरू कर दिया. वह एक स्वेटर बना रही थी और मुझे नहीं पता था कि वह मेरी कहानी सुन भी रही है या नहीं. लेकिन फिरआप जानते हैंजैसे ही मैंने स्क्रिप्ट खत्म की उन्होंने इस पर काफी अच्छे से प्रतिक्रिया दी और हाँ कहा. इसके बादमैंने कृति को फोन किया और कहा “कृतिवह बोर्ड पर हैं.”
कृति - जब कनिका उनके किरदार को लिख रही थी, तो हम लगातार चर्चा कर रहे थे कि इसे एक ऐसे कलाकार की ज़रूरत है जिसमें गहराई और वजन हो, ताकि वह वास्तव में इसे जीवंत बना सके. कहानी की धारा उसके दृष्टिकोण से ही चलती है, इसलिए हमें एक ऐसे एक्टर की ज़रूरत थी जो इसमें निखर कर आए. काजोल इसके लिए बिल्कुल सही है, उन्होंने अलग-अलग की भूमिकाएँ निभाई हैं. मैं दिलवाले के बाद कई सालों के बाद अब उनके साथ फिर से काम कर रही हूँ. जबकि दिलवाले करते हुए मैं काफी नर्वस भी थी.
/mayapuri/media/media_files/q1uwEAI9eLn8e3asME2s.jpg)
सवाल- क्या आपने पुलिसऑफिसर का किरदार लिखा था, तो आपको काजोल का ख्याल आया था?
कनिका- मैंने पुलिस ऑफिसर का किरदार पहले से ही लिख लिया था. दरअसल, जब मैं काजोल के साथ मीटिंग में थी और जब मैंने उन्हें पूरी कहानी सुनाई थी. तब मैंने खुद से कहा था किपुलिस ऑफिसरकी एंट्री, वह पुलिस है वह बाइक पर आएगी.
सवाल- फिल्म में कृति का डबल रोल है, काजोल पुलिस ऑफिसर हैं. फिल्म के बारे में कुछ और बताएं.
कनिका- "टू लीव्स". मैं ज्यादा नहीं कहूँगी. यह दो बहनों की एक नाजुक कहानी है. जिनका रिलेशन बहुत उथल-पुथल भरा है. यह एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है, जो इस मुश्किल में फंसी है कि उसे नियमों का पालन करना चाहिए या अपने दिल की सुननी चाहिए.
यह एक कहानी है जो अलग-अलग संबंधों में गहराई से जाती है, वो जो टूटे हुए है, वो जो अधूरे है और वो जो पूरे है. यह कहानी आपको यह सवाल उठाने पर मजबूर करती है कि आखिरकार सही क्या है और गलत क्या है.
इसके अलावा एक और चीज़ है -कभी-कभी, जो सही है, जो आपको किताब में दिया गया है, या जो समाज सही मानता है, क्या उसे सही माना जाना चाहिए? या आपको अपने नैतिक मन का इस्तेमाल करना चाहिए और खुद फैसला लेना चाहिए कि यह मेरे लिए सही है या नहीं.
/mayapuri/media/media_files/OL7W2J8UGZWrnmBlF2kw.jpg)
सवाल- आपका हमेशा का पसंदीदा महिला किरदार कौन-सा हैकनिका- इसे मेरे पति ने लिखा है ये तनु वेड्स मनु में तनु का किरदार है.
कृति - मुझे गीत का किरदार बहुत पसंद है. मुझे लगता है हर लड़की को यह पसंद है. यह उन पहले फिल्मों में से एक थी, जिसे मैंने थिएटर में तीन बार देखा है.
सवाल- क्या आपके पास कोई आइकोनिक महिला-केंद्रित फिल्म है, जिसे आप फिर से बनाना चाहेंगी और उसे प्रोड्यूस करना चाहेंगीकनिका- मैंने हाल ही में एक फिल्म देखी जिसे मेरे दोस्त ने सुझाया था. वह थी स्मिता पाटिल की मिर्च- मसाला, जो के.के. देसाई द्वारा बनाई गई थी. मैंने इसे एक बार देखा और मैं इसकी फैन हो गई. उस समय मैंने सोचा इसमें ऐसी कहानी ऐसे किरदार और ऐसी भावनाएँमैं सच में प्रभावित हो गई. अगर आपने ‘मिर्च-मसाला’ नहीं देखी हैतो जरूर देखें. यह महिलाओं के सशक्तिकरण और अन्याय के खिलाफ लड़ाई के बारे में. उस समययह एक दुर्लभ फिल्म थी. तोएक महिला के रूप मेंमैं बहुत प्रेरित हुई.
सवाल- आप किस कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहेंगी?
कृति- यह बहुत कठिन है, लेकिन मुझे कॉमेडी पसंद है. मेरा जवाब रहेगा ‘चारबाज़’. अगर कोई इसे आज के समय में बना सके और इसे एक फैन-क्लब बना सके, तो मुझे लगता है कि यह शानदार होगी.
/mayapuri/media/media_files/RuvsyRFT0VVkAMrSFa7b.jpg)
सवाल- 80 और 90 के दशक की अभिनेत्रियाँ जब आप सभी से बात करती हैं, तो उनके साथ काम करने में सबसे बड़ा अंतर क्या था?
कृति - मुझे लगता है कि समय बहुत अलग है. जब मैं बेबो, तब्बू मैम या काजोल मैम से बात करती हूँ, तो वह बताती है किहम इतना समय नहीं लेते थे. हम ज़रूरत के समय चीज़ें बदलते हैं. उस समय चीज़ें ज्यादा सामान्य थीं. उन्हें हर बार इवेंट के लिए तैयार होने का कोई दबाव नहीं था, जैसे कि आपको फैशन-कॉन्शियस होना है.जब मैं फिल्मफेयर अवार्ड्स और उस समय के सभी अवार्ड्स देखती हूँ, तो ये साधारण सूट और साधारण ड्रेस में होते थे, कभी-कभी जीन्स और टॉप पहनकर अवार्ड शो में जाती थीं. अब हम जिस स्तर तक पहुँच चुके हैं, वह अलग है.
सवाल- अगर आप 80 और 90 के दशक की किसी भी अभिनेत्री के साथ काम कर सकती हैं, तो आप किस अभिनेत्री के लिए लिखना चाहेंगी?
कनिका- माधुरी जी! मुझे माधुरी जी बहुत पसंद हैं.
सवाल- 80 और 90 के दशक की कॉमेडी में आपकी पसंदीदा अभिनेत्री कौन- सी हैं?
कनिका- श्रीदेवी.
सवाल- फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही युवा लड़कियों को आपकी सलाह क्या होगी?
कृति- बस अपने पर काम करती रहें. यह बहुत महत्वपूर्ण है. आपको लगातार आगे बढ़ते रहना है.कनिका- अपने चेहरे पर मुस्कान रखें आत्मविश्वास रखें और मोटी चमड़ी पहनें.
/mayapuri/media/media_files/BkZkQgnWbkaLhQxRUrUX.jpg)
सवाल- एक अभिनेत्री जिसे आपने अमेरिका में देखा
कनिका- रेखा जी.
कृति – मेरा भी जवाब यही था. पहले नंबर पर माधुरी जी थी.हमारे सोच काफी मिलती है शायद यही कारण है कि हम को प्रोड्यूसर है.
सवाल- एक अभिनेत्री जिसे आप अभी तक नहीं मिलीं और जिसे आप मिलना चाहेंगीकनिका- माधुरी दीक्षित.कृति- मुझे नहीं पता। मैं किसी एक का नाम नहीं सोच पा रही हूँ. मुझे रेखा मैम बहुत पसंद हैं.
सवाल- आप आलोचना का सामना कैसे करती हैं?
कृति- आत्मविश्वास के साथ. मुझे लगता है कि हर कोई कुछ न कुछ कहेगा, क्योंकि हर किसी की एक राय होती है और कभी-कभी उन्हें इसे कहने की ज़रूरत महसूस होती है. लेकिन आपको यह तय करना चाहिए कि आप अपने आस-पास असली लोगों को रखें और असली लोगों से मेरा मतलब है वे जो आपको ईमानदारी से बताते हैं कि आप कब अच्छे हैं और कब नहीं.इसलिए, आपको असली आलोचना मिलती है। मैं हमेशा वास्तविक और ईमानदार आलोचना को गंभीरता से लेती हूँ, जो सिर्फ दूसरों को नीचा दिखाने की भावना से नहीं आती. मैं इसे बहुत गंभीरता से लेती हूँ और इसके बारे में सोचती हूँ और मैं सच में देखती हूँ कि क्या मैं इससे सहमत हूँ.इसलिए, आपको अपने मन की आवाज़ को भी सुनना होगा.
/mayapuri/media/media_files/Z1Xnay7mXPZQHiUw0b5Y.jpeg)
सवाल- तीन चीज़ें जो आप सड़क यात्रा पर जाने पर कभी समझौता नहीं करती हैं, वे क्या हैं?
कनिका- पानी की बोतल.इसके अलावाएक बेहतरीन म्यूजिक प्लेयर और बातचीत के लिए एक साथी.
सवाल- आपका पसंदीदा हेयर टूल क्या है?
कृति-हेयर स्ट्रेटनर. मुझे अपने बालों को कर्ल करना नहीं आता.
सवाल- आपका सबसे पागलपन भरा हेयरस्टाइल कौन- सा था?
कनिका- मैंने दसवीं क्लास में अपने बोर्ड एग्जाम से पहले तनाव में आकर एक सैलून में जाकर एक हार्ड कट कराया और बालों पर लाल रंग करवा लिया.फिर मैंने सोचा कि मैंने इसे और खराब कर दिया.
आपको बता दें कि यहफिल्म Netflix पर 25 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी. इसमें कृति डबल रोल में हैं यानि कृति इसमें सीता और गीता के अंदाज में वह दिखेंगी. वहीं उनके साथ इस फिल्म में काजोल है जो पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही है. फिल्म में आपको शहीर शेख भी नज़र आएंगे. इससे पहलेकाजोल और कृति सेनन ने 'दिलवाले' फिल्म में साथ काम किया था.
written by PRIYANKA YADAV
Read More:
Asha Negi ने कास्टिंग काउच के अपने अनुभव पर तोड़ी चुप्पी
अक्षय कुमार स्टारर 'Khel Khel Mein' इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
Ranveer Singh के साथ रोमांस करेंगी 20 वर्षीय Sara Arjun?
Hina Khan को बर्थडे पर फैंस से मिला खास तोहफा, इमोशनल हुई एक्ट्रेस
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)