Advertisment

Binddii में दयानंद का किरदार निभा रहे: Manav Gohil ने मायापुरी से की खास बातचीत

टीवी जगत का जाना-माना नाम मनाव गोहिल अब वह कलर्स टीवी के नए शो ‘बिंदी’ में एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे. हाल ही में मायापुरी से बातचीत में मनाव ने अपने रोल के बारे में  खुलकर बात की.

New Update
gb4hHWEG3FE-HD
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Binddii cast Manav Gohil interview: टीवी जगत का जाना-माना नाम मनाव गोहिल (Manav Gohil) पिछले दो दशकों से छोटे पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं. ‘तेनालीराम,’ ‘यम है हम’ जैसे शोज़ में दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अब वह कलर्स टीवी के नए शो ‘बिंदी’ (Binddii) में एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे. शो में उनका किरदार दयानंद (Dayanand) दर्शकों को चौंकाने वाला है – कभी वह आम इंसान लगता है तो कभी एक माफिया जैसा. हाल ही में मायापुरी से खास बातचीत में मनाव ने अपने इस रोल, टीवी इंडस्ट्री के बदलते दौर और अपनी पर्सनल फिलॉसफी पर खुलकर बात की. (Manav Gohil Binddii show)

Advertisment

binddii-cast-release-date-time-where-to-watch-and-more-7

टीवी अभिनेता मनाव गोहिल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: बिंदी में नया किरदार

इतने सालों के करियर में आपने कई अलग-अलग रोल किए हैं. ‘बिंदी’ में दयानंद का किरदार निभाने का अनुभव कैसा रहा?

अब तक मैंने टीवी पर ज्यादातर पॉज़िटिव किरदार किए हैं. बहुत कम मौके मिले जब मुझे निगेटिव या एंटी-कास्टिंग रोल निभाने को मिले. ‘बिंदी’ में पहली बार दयानंद (Dayanand) जैसा किरदार कर रहा हूँ. वह एक दूध माफिया है, दिखने में आम इंसान लगता है लेकिन अंदर से बड़ा चालाक और खतरनाक है. मुझे इसे निभाने में बहुत मजा आ रहा है, क्योंकि कहानी बड़े ही अच्छे ढंग से बुनी गई है. (Binddii TV show Dayanand character)

manavgohil

क्या इस किरदार के लिए आपने कोई खास तैयारी की?

शुरुआत में मैंने थोड़ा एक्सेंट डालने की कोशिश की थी, लेकिन मेकर्स ने कहा कि दयानंद को मॉडर्न अंदाज में दिखाना है. इसलिए मैंने किरदार को बहुत सिंपल रखा, ताकि वह रियल लगे. हां, कहीं-कहीं पर हल्का-सा टच जरूर दिया है. (Manav Gohil exclusive interview)

binddii

आप अलग-अलग जॉनर के रोल करते आए हैं. क्या ये रोल आप चुनते हैं या रोल आपको चुनते हैं?

ज़्यादातर रोल मुझे चुनते हैं. कई बार मुझे कोई किरदार बहुत क्लिशे (बहुत सामान्य, पुराना, या बार-बार इस्तेमाल हुआ आइडिया/किरदार) लगता है और मैं मना कर देता हूँ. लेकिन फिर प्रोड्यूसर या चैनल का कन्विक्शन देखकर मान जाता हूँ. ‘तेनालीराम’ और ‘यम है हम’ भी पहले मुझे खास नहीं लगे थे, लेकिन जब किया तो दर्शकों ने खूब प्यार दिया. ‘बिंदी’ में भी ऐसा ही हुआ. पहले मैंने ना कहा था, लेकिन फिर मैंने हाँ कर दी और आज लगता है कि मैंने सही फैसला लिया.

टीवी इंडस्ट्री में आजकल शोज़ जल्दी-जल्दी बंद हो जाते हैं. ऐसे में आप प्रोजेक्ट कैसे चुनते हैं?

सच कहूँ तो कोई भी शो पहले से प्रेडिक्ट नहीं किया जा सकता. कई बार जो शो मुझे अच्छा लगता है, वह चलता नहीं है और जो मुझे पसंद नहीं आता, वही हिट हो जाता है. मेरा मानना है कि फैसला सही या गलत नहीं होता, उसे सही बनाना पड़ता है. बस यही सोच लेकर मैं काम करता हूँ. (Binddii show shooting experience)

शो में आपके किरदार दयानंद की खासियत क्या है?

दयानंद बहुत अनप्रेडिक्टेबल है. कभी वह अच्छा लगता है, कभी खतरनाक. उसका एजेंडा बहुत क्लियर है और वही कहानी में कॉन्फ्लिक्ट लाता है. असल में दयानंद ही इस शो का ट्विस्ट है. मैं इसे क्लिशे बनने से बचा रहा हूँ ताकि दर्शक एंटरटेन हों.

आपने कहा कि यह किरदार आपको खुद से जोड़ने लगा है. कैसे?

(मुस्कुराते हुए) हां, दयानंद का ग्रे शेड्स वाला स्वभाव मुझे इंट्रेस्टिंग लग रहा है. उसका मैनिपुलेशन, उसका अंदाज मुझे परफॉर्म करने में मजा दे रहा है. धीरे-धीरे मैं खुद भी दयानंद को पसंद करने लगा हूँ – बेशक गलत वजहों से ही सही.

Bindi

दर्शकों को ‘बिंदी’ से क्या उम्मीदें रखनी चाहिए?

देखिए, इस शो में सिर्फ ड्रामा नहीं है, इसमें इमोशन भी है. खासकर माँ-बेटी के रिश्ते की गहराई. असली इमोशन जब सच्चाई से पेश किया जाए, तो दर्शकों के दिलों को छूता है. मुझे यकीन है कि ‘बिंदी’ दर्शकों को बांधे रखेगा. (Binddii show storyline and twists)

आखिर में, अपने दर्शकों से आप क्या कहना चाहेंगे?

मैं बस यही कहूँगा कि हमारे शो ‘बिंदी’ को जरूर देखें. इसमें आपको अलग तरह की कहानी, दमदार परफॉर्मेंस और इमोशनल कनेक्ट सब कुछ मिलेगा. (Emotional and dramatic Binddii show)

आपको बता दें कि ‘बिंदी’ (Binddii) 17 सितम्बर से रात 8:30 बजे केवल कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. 

FAQ

प्रश्न 1: टीवी शो 'बिंदी' में मनव गोहिल कौन हैं?
उत्तर: मनव गोहिल दयानंद का किरदार निभा रहे हैं, जो कलर्स टीवी के शो 'बिंदी' में एक अहम भूमिका है।

प्रश्न 2: मनव गोहिल ने अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में क्या साझा किया?
उत्तर: मायापुरी मैगज़ीन के साथ इंटरव्यू में मनव गोहिल ने अपने किरदार, शूटिंग अनुभव और कहानी के पहलुओं के बारे में खुलकर बताया।

प्रश्न 3: दयानंद किरदार क्या खास है?
उत्तर: दयानंद एक जटिल और महत्वपूर्ण किरदार है, जो शो 'बिंदी' में गहराई और ड्रामा जोड़ता है।

प्रश्न 4: दर्शक 'बिंदी' कहाँ देख सकते हैं?
उत्तर: शो कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो सकता है।

प्रश्न 5: यह रोल मनव गोहिल के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
उत्तर: यह रोल उन्हें अपने अभिनय में नई विविधता और चुनौतीपूर्ण आयाम खोजने का अवसर देता है।

प्रश्न 6: 'बिंदी' अन्य टीवी शो से कैसे अलग है?
उत्तर: बिंदी में भावनात्मक कहानी, पारिवारिक रिश्ते और ड्रामेटिक ट्विस्ट्स

written by PRIYANKA YADAV

Read More

Katrina Kaif Pregnant: मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, अक्टूबर-नवंबर में बच्चे का स्वागत करेंगे विक्की कौशल

Abhishek and Shehbaz Fight: Bigg Boss 19: कुनिका को लेकर शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज में हुई जमकर मारपीट, दोनों पूरे सीजन के लिए हुए नॉमिनेट

Karan Johar: पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर

Emmy Awards 2025: एमी अवार्ड्स 2025: 15 साल के ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट

Binddii first Episode | Binddii New Episode | Binddii On Location | Binddii Today Episode | Sanchi Bhoyar’s Hindi debut | shweta tiwari manav gohilcolours 

Advertisment
Latest Stories