'Mehndi Wala Ghar' के मौली और राहुल ने बताया अपने किरदार के बारे में

सोनी टेलीविज़न का नया शो 'मेहंदी वाला घर' 23 जनवरी से रात 9:30 बजे शुरू होने वाला है. बता दें शो एक ऐसे परिवार की कहानी है जो किसी ज़माने में टूट कर बिखर चूका था और अब कोई है जो उसे एक साथ लाने को तैयार है.

Mehndi wala Ghar | Mouli-Rahul Aka Shruti Anand-Shehzad Shaikh on Their Character
New Update

सोनी टेलीविज़न का नया शो 'मेहंदी वाला घर' 23 जनवरी से रात 9:30 बजे शुरू होने वाला है. बता दें शो एक ऐसे परिवार की कहानी है जो किसी ज़माने में टूट कर बिखर चूका था और अब कोई है जो उसे एक साथ लाने को तैयार है. इसी कहानी का हिस्सा हैं मौली और राहुल यानि कि श्रुति आनंद और शहज़ाद शेख. आइये आपको बताते हैं उन्होंने शो और अपने किरदार के बारे में क्या बताया.

जैसा कि पता चल रहा है कि ये एक फैमिली ओरिएंटेड शो है, आपलोग इसके बारे में क्या बताना चाहेंगे?

श्रुति- आजकल इस तरह का शो जहाँ परिवार की बात हो ये बहुत कम देखने को मिलता है. मुझे इस शो की सबसे अच्छी बात यही लगी कि इसमें कुछ भी गलत या नेगेटिव नहीं है. जैसा हम सबके घर में होता है वैसा हीं शो में दिखाया गया है लोग कहानी से रिलेट कर पाएंगे. एक परिवार जो साथ रहना चाहता है लेकिन कुछ मन में खट्टास होने के कारण ऐसा नहीं कर पाटा है और अपने अपने काम में हीं व्यस्त रहता है और किस तरह से एक लड़की उनके जीवन में आती है और पुरे परिवार को मिलाती है. मेरा खुद भी मानना है कि जॉइंट फैमिली होना बहुत जरुरी होता है, परिवार आपका पॉवर और स्ट्रेंथ होता है. अब जब मै यहाँ हूँ मुझे अपने फैमिली की बहुत याद आती है. इस शो में मेरे किरदार का नाम मौली है और मै उससे बहुत रिलेट कर पाती हूँ

shehzadshaikh

आपनेये रिश्ता क्या कहलाता हैमें नक्ष सिंघानिया का किरदार निभाया था, अब आप इस सीरियल में एक अलग अंदाज़ में नज़र रहे हैं. अपने इस नए किरदार के बारे में कुछ बताइए.

शहज़ाद- मै बहुत खुश हूँ कि मुझे एक फन, यंग और फुल ऑफ़ लाइफ वाला किरदार निभाने का मौका मिला है. मै शो की कहानी से भी बहुत ज्यादा खुश हूँ. मुझे लगता है सबलोग इससे रिलेट कर पाएंगे और सबको ये शो पसंद भी आएगा

क्या शो में दर्शकों को आप दोनों की प्रेम कहानी भी देखने को मिलेगी?

श्रुति- मुझे तो नहीं पता क्योंकि मै तो शादीशुदा हूँ. (मजाकिया अंदाज़)

शहज़ाद- अभी तो कहानी धीरे धीरे आगे बढ़ेगी तो पता चलेगा. शायद कोई प्रेम कहानी हो या फिर शायद ना हो या फिर हमारे बीच सिर्फ झगड़े हों.

श्रुति- मुझे तो शायद ये पसंद भी ना हो क्योंकि ये एनआरआई है. मौली ऐसी लड़की है जो भारत के लिए कुछ भी कर देगी, और इसका किरदार उससे बिल्कुल उल्टा है. अब तो ये शो में हीं पता चलेगा की हमारी कहानी कहाँ जाती है.

शहज़ाद- अपोजिट अट्रैक्ट करते हैं या नहीं ये तो शो में हीं पता चलेगा

Karan Mehra

आप दोनों का किरदार परिवार के लिए किस तरह से जरुरी है इसके बारे में बताइए?

श्रुति- मै अगर अपने किरदार के बारे में बात करूँ तो जैसा उसका नाम मौली जो हाथ हम बांधते और वो हमारी रक्षा करता है. ये किरदार भी बिल्कुल उसी तरह का जो एक टूटे हुए परिवार को जोड़ने की पूरी कोशिश करती है कि वो परिवार एक हो जाये, और वो लोग एक छत के नीचे रहें जैसे सालों पहले वो सभी रहा करते थे. मुझे राहुल का किरदार जो की शहज़ाद निभा रहे हैं इसलिए पसंद हैं क्योंकि वो बहुत हीं खुले और साफ दिल का इन्सान है और किसी बात को दिल पर नहीं लेता है

शहज़ाद- मेरा किरदार मुझे तो बहुत पसंद है. उसका मानना है लिव लाइफ किंग साइज़

आप दोनों के हिसाब से इस शो की खास बात क्या है?

श्रुति- इस शो की खास बात यही है कि कहानी बहुत इमोशनल है. आप जब शो को देखेंगे तब आपकी भी आँखे भर आएँगी, इसे इतनी खूबसूरती के साथ लिखा गया है और परफॉर्म किया गया है. शो की कहानी बहुत अच्छी है और बिल्कुल आजकल के कहानी जैसी है, इसलिए मुझे लगता है कि लोग इस कहानी से रिलेट कर पाएंगे

शहज़ाद- हमारे शो की कहानी में हर तरह की शैली से कुछ ना कुछ है, और यही चीज इसे खास बनाती है. परिवार का हर सदस्य अलग अलग उम्र के हैं तो इससे हर कोई रिलेट कर पायेगा

Reema Worah shared about her upcoming serial 'Mehndi Wala Ghar'

फैंस और ऑडियंस से क्या कहना चाहेंगे?

श्रुति- मै ऑडियंस से यही कहना चाहूंगी कि जितना प्यार आपने पहले हम दोनों को दिया है, उतना हीं प्यार इस शो को भी दीजियेगा. हमारामेहंदी वाला घरसोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न रहा है

शहज़ाद- 23 जनवरी से रात 9:30 बजे से देखिये और हमें खूब सारा प्यार दीजिये.

Tags : show-mehndi-wala-ghar | mehndi-wala-ghar-serial | sony-tv-show-mehndi-wala-ghar  show Mehndi Wala Ghar | Mehndi Wala Ghar serial | Sony TV show Mehndi Wala Ghar

READ MORE:

'फाइटर' के प्रमोशन से Deepika Padukone ने क्यों बना रखी हैं दूरी?

ऋतिक-अनिल कपूर रियल हीरो को सम्मानित करने के लिए वायु सेना स्टेशन गए

शाहरुख की फिल्म 'चक दे इंडिया' के लिए नहीं बना था सॉन्ग 'मौला मेरे'

प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के बाद भी रणबीर की ये ख्वाहिश रही अधूरी

#Mehndi Wala Ghar serial #Sony TV show Mehndi Wala Ghar #show Mehndi Wala Ghar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe