Advertisment

Bigg Boss में सिर्फ मेरा स्ट्रॉन्ग और एग्रेसिव साइड दिखाया गया —Nehal Chudasama

नेहल चुडासमा, जो हाल ही में ‘बिग बॉस 19’ से बाहर हुई हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह सफर उनके लिए भावनात्मक, चुनौतीपूर्ण और सीख से भरा रहा।

New Update
maxresdefault (67)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) से बाहर आने के बाद नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) ने अपने अनुभवों को लेकर खुलकर बातें कीं. शो के अंदर के उतार-चढ़ाव, दोस्तों के साथ बने रिश्ते, बदलते समीकरण, गेम प्लान और अपने इमोशनल सफर के बारे में उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए. एक खास बातचीत में नेहल ने बताया कि कैसे ‘बिग बॉस’ का घर उन्हें एक इंसान के तौर पर बदल कर गया और उन्होंने वहां से क्या सीख लेकर बाहर आईं. आइए जानते हैं नेहल ने अपने इस सफर के बारे में क्या कहा…

Advertisment

बिग बॉस से बाहर आने के बाद आप कैसा महसूस कर रही  हैं?

मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूँ. बस घर की थोड़ी याद आ रही है.

Bigg Boss 19 teaser out with new logo:

आपका और बसीर अली (Baseer Ali) का एविक्शन काफी शॉकिंग था. क्या आप इससे संतुष्ट हैं?

बिग बॉस में सब कुछ फेयर होता है. फेयर है या नहीं, ये ऑडियंस तय करती है. बाहर आने के बाद लोगों ने कहा कि यह बहुत शॉकिंग एविक्शन था. जब मैं सफर के दौरान बाहर ट्रैवल कर रही थी  तब भी कई लोगों ने यही कहा कि यह उदास और हैरान कर देने वाला था.

Bigg Boss 19: Who Is Baseer Ali,

इस पूरे सफर से आपको क्या मिला?

मुझे प्यार भी मिला और गलतफहमियाँ भी. मैं इमोशनल इंसान हूँ. मेरे अंदर बहुत सारे पहलू हैं — सॉफ्ट और लविंग साइड, मोटिवेशनल साइड, स्ट्रॉन्ग और एग्रेसिव साइड. लेकिन शो में सिर्फ स्ट्रॉन्ग और एग्रेसिव साइड दिखाया गया. इसलिए लोग मेरे सॉफ्ट और लविंग साइड को नहीं देख पाए. शायद इसलिए मुझे नफरत मिल रही है, लेकिन ठीक है — यह शो का हिस्सा है.

Bigg Boss 19: Nehal Chudasama's

फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की बॉन्डिंग पर आपका क्या कहना है?

मुझे लगता है तान्या ने कभी भी नीलम गिरी (Neelam Giri ) से सच्ची दोस्ती नहीं की. उसने हमेशा उसे गेम में अपने फायदे के लिए यूज़ किया. अब वही चीज़ वो फरहाना के साथ कर रही है. फरहाना स्ट्रॉन्ग है, इसलिए तान्या उसे अपने लिए इस्तेमाल करती है. मैंने फरहाना को पहले ही इशारा किया था कि तान्या ऐसा कर सकती है, पर शायद वो समझ नहीं पाई. फिर भी, मुझे यकीन है कि फरहाना जानती है कि वो क्या कर रही है.

Bigg Boss 19: Tanya Mittal and Farrhana Bhatt get into a nasty argument

फरहाना के नेगेटिव इमेज पर आप क्या कहेंगी?

फरहाना जैसी है, वैसी ही शो में दिख रही है. जब मैंने अपना लेटर छोड़ने का फैसला किया, तो मैं बहुत रोई थी. तब वो मेरे पास आई और बोली — “नेहल, यही फर्क है तुममें और मुझमें. जो तुमने किया, मैं कभी नहीं कर सकती.” वो खुद मानती है कि उसकी चयनात्मक सहानुभूति (इम्पैथी सिलेक्टिव) है. और इसमें कुछ गलत नहीं. हर कोई वैसा ही है जैसा वो है.

Who Is Farrhana Bhatt, Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Elimination: बिग बॉस 19 से बाहर हुआ घर का सबसे मजबूत खिलाड़ी, फैंस को लगा बड़ा झटका

लोग उसे डायन कहते थे, लेकिन  आपने कहा कि मैंने उसमें पाँच साल का बच्चा देखा है” इस सोच के पीछे क्या भावना थी?

जब भी कोई फरहाना को निगेटिव कहता था, मुझे हमेशा लगता था कि लोग उसकी बाहरी छवि देख रहे हैं, पर उसके भीतर का इंसान नहीं. मेरे लिए वो एक मासूम बच्ची जैसी थी, जो अपनी भावनाओं को संभाल नहीं पाती थी. मैं उससे प्यार करती रहूंगी. शायद सबको भावनाएँ दिखती नहीं, पर जिन्हें दिखती हैं, वो समझते हैं.

Nehal Chudasama

शो में आपके, बसीर और फरहाना के बीच लव ट्रायंगल की बातें हुईं. क्या ये सच था?

बिल्कुल नहीं. बसीर और मैं बहुत अच्छे दोस्त थे. हमारे बीच कुछ नहीं था. फरहाना ने अपने ऑब्ज़र्वेशन से कहा कि शायद नेहल के  मन में बसीर के लिए कोई फीलिंग्स नहीं हैं, पर ऐसा कुछ नहीं था. यह सिर्फ दोस्ती थी, जो हमने शो में भी साफ कहा था.

Baseer Ali EXPOSES Nehal Chudasama, Farhana Bhatt Shocking Bigg Boss 19  Game Plan - Mamaraazzi

क्या अभिषेक और अशनूर का बॉन्ड मेकर्स का प्लान है?

नहीं, यह उनका खुद का है. वो दोनों दिनभर साथ रहते हैं. वो दोनों 14 में से 10 घंटे एक-दूसरे से बात करते हैं. मेकर्स उन्हें अलग नहीं कर सकते और न ही यह मेकर्स का प्लान है. यह पूरी तरह नैचुरल है.

Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur's abhishek Bajaj

तान्या और अमाल की बोन्डिंग के बारे में आप क्या कहेंगी? 

अमाल की तरफ से कुछ नहीं है. तान्या तीसरे हफ्ते से उसपर ट्राई कर रही है, जबकि वो किसी और का इंतज़ार कर रहा है.

Tanya Mittal vs Amaal Mallik

फरहाना और मालती की लड़ाई पर आप क्या कहेंगी?

मालती से बात करना बहुत मुश्किल है. आप सवाल पूछेंगे, तो वो जवाब देने के बजाय खुद नया सवाल पूछ लेती है. एक बार जब उसने विराट कोहली के चिकन न खाने पर बात छेड़ी, तो पूरे घर ने उसका विरोध किया. उसकी वजह से हमारा राशन भी चला गया. वो बहुत अनावश्यक बातें करती है, इसलिए लोग उसे गंभीरता से नहीं लेते.

Bigg Boss 19 Update

जीके (गौरव खन्ना) को लेकर लोगों का कहना है कि वो बहुत आत्मविश्वासी है, ऐसा लगता है कि शो की ट्रॉफी वहीं जीतने वाले हैं. आप इस बारे में क्या कहेंगी?

हो भी सकता है कि वो ही शो जीते. हालाँकि उन्होंने घर में कुछ नही किया है. सलमान सर ने उन्हें सात हफ्तों तक हर वीकेंड कुछ न कुछ पूछा, फिर भी वो घर में हैं. उनका आत्मविश्वास दिखाता है कि शायद वो फाइनल तक जाएंगे.

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना

Gaurav Khanna: मृदुल के लिए खड़े हुए गौरव खन्ना, फरहाना पर भड़की ऑडियंस

आपके हिसाब से टॉप 5 में कौन- कौन होगा? 

मेरे हिसाब से  टॉप 5 में फरहाना, गौरव, शाहबाज़, तान्या और अमाल. मैं तान्या को घर में नहीं रखना चाहती लेकिन अपनी फनी या फेक योगदान  की वजह से वो रह सकती है.

Nehal Chudasama

आप दर्शकों को क्या मैसेज देना चाहेंगी? 

मैं बस यह कहना चाहूंगी कि जितना प्यार आपने मुझे दिया है, उसके लिए थैंक यू. आप बस किसी एक कंटेस्टेंट को प्यार करते हुए दूसरे से नफरत मत कीजिए. बस सपोर्ट और पॉज़िटिविटी फैलाइए. 

Nehal Chudasama

 amaal mallik in bigg boss 19 | Actress Hansi Srivastava Talks About Bigg Boss 19 Controversy | Bigg Boss 19 | Salman Khan | 'Bigg Boss 19 | Bigg Boss 19 Big Fight | Bigg boss 19 | BB 19 में किए Makers ने 3 सबसे बड़े बदलाव इस बार मज़ा होगा Double | Salman Khan | Bigg Boss 19 Confirm 6 Contestants | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain | Amaal Mallik and Nehal Chudasama | Amaal Mallik and Nehal Chudasama viral fight | Nehal chudasama in Bigg Boss 19 | Nehal Chudasama Interview First After Eviction From Bb 19 | Nehal Chudasama EXPLOSIVE Interview After Eviction | reality show | aamir ali reality shows not present in content

Advertisment
Latest Stories