Advertisment

Bigg Boss 19 Elimination: बिग बॉस 19 से बाहर हुआ घर का सबसे मजबूत खिलाड़ी, फैंस को लगा बड़ा झटका

रियलिटी शोज़ :टीवी का सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) इस हफ्ते फिर एक बड़े ट्विस्ट के साथ सामने आया है. पिछले हफ्ते जहां दो....

New Update
Bigg Boss 19 Elimination
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रियलिटी शोज़ :टीवी का सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) इस हफ्ते फिर एक बड़े ट्विस्ट के साथ सामने आया है. पिछले हफ्ते जहां दो मजबूत कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया था, वहीं अब इस हफ्ते वीकेंड का वार में शो का एक और दमदार खिलाड़ी घर से बेघर हो गया है. दर्शक इस एविक्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisment

Read More: रश्मिका मंदाना ने बताया, फिल्म रिलीज के बाद करती हैं ये स्पेशल काम

तीन कंटेस्टेंट्स बचे सुरक्षित

Bigg Boss 19:

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते का माहौल काफी गरम रहा. अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की फुसफुसाहट ने शो का पूरा गेम ही बदल दिया.
बिग बॉस ने नियम तोड़ने के लिए दोनों को सजा देने की बात कही थी. लेकिन न तो घरवालों ने कोई फैसला लिया और न ही कैप्टन मृदुल तिवारी ने कोई कदम उठाया. इसके चलते मृदुल, अशनूर और अभिषेक को छोड़कर बाकी सभी घरवाले नॉमिनेट हो गए.

Read More: जीतेंद्र कुमार को मिला ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025’?

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

Bigg Boss 19 Elimination:

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स हैं:तान्या मित्तल,फरहाना भट्ट,प्रणित मोरे,नीलम गिरी,कुनिका सदानंद,गौरव खन्ना,शहबाज बडेशा,अमाल मलिक,मालती चाहर इनमें से हर कोई अपने-अपने तरीके से गेम में एक्टिव था, लेकिन इस हफ्ते एक ऐसा खिलाड़ी बाहर हो गया जिसकी एविक्शन की उम्मीद किसी को नहीं थी.

Read More: भूल भुलैया 4’ में नई मंजुलिका की एंट्री, विद्या बालन-तब्बू हुईं आउट?

कौन हुआ घर से बाहर?

Pranit More

शो से जुड़े एक्स अपडेट्स देने वाले पेज “द खबरी” के मुताबिक, इस हफ्ते कम वोट पाने की वजह से स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे (Pranit More) को शो से बाहर कर दिया गया है.चौंकाने वाली बात यह है कि प्रणित हाल ही में घर के कैप्टन बने थे, लेकिन एविक्शन से पहले ही उनका सफर खत्म हो गया.

प्रणित मोरे का सफर

Bigg Boss 19': Pranit More

प्रणित मोरे शो में शुरुआत से ही अपनी हाजिरजवाबी और रोस्टिंग के लिए मशहूर थे. उन्होंने अक्सर अपनी राय बिना झगड़े और चिल्लाए रखी, जिससे उन्हें दर्शकों का सम्मान मिला.हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में उनकी फरहाना भट्ट से बहस ने काफी सुर्खियां बटोरीं.इस बहस में प्रणित ने फरहाना की कम फैन-फॉलोइंग का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि फरहाना उनसे पहले बाहर जाएंगी — लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.फैंस का कहना है, “जिसने भी कहा कि प्रणित बाहर होगा, वो खुद चला गया!”

FAQ 

बिग बॉस 19 से इस हफ्ते कौन बाहर हुआ है?

इस हफ्ते प्रणित मोरे शो से एविक्ट हो गए हैं.

प्रणित मोरे को क्यों बाहर किया गया?

उन्हें कम वोट मिलने के कारण वीकेंड का वार में बाहर कर दिया गया.

प्रणित मोरे कौन हैं?

 प्रणित मोरे एक स्टैंड-अप कॉमेडियन और बिग बॉस 19 के लोकप्रिय कंटेस्टेंट हैं.

प्रणित मोरे कब कैप्टन बने थे?

नॉमिनेशन के ठीक बाद प्रणित को घर का कैप्टन बनाया गया था.

इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट हुए थे?

तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, मालती चाहर, कुनिका सदानंद और शहबाज बडेशा.

Read More: प्रणीत मोरे का आरोप — फरहाना भट्ट ने फुटेज के लिए बसीर अली के साथ बनाया ‘लव एंगल’?

 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 big udate | Comedian Pranit More | Pranit More in bigg boss 19

Advertisment
Latest Stories