Advertisment

दिल्ली के मोमोज खाना पसंद करती हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि रूही

'मै हूँ अपराजिता,' और 'बातें कुछ अनकही सी' जैसे शोज अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली गर्विता साधवानी वर्तमान में स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही का किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीत रही हैं...

New Update
ग्ज्क्ग
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

'मै हूँ अपराजिता,' और 'बातें कुछ अनकही सी' जैसे शोज अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली गर्विता साधवानी वर्तमान में स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रूही का किरदार निभा कर दर्शकों का दिल जीत रही हैं. आइये बताते हैं क्या है गर्विता की पसंद-नापसंद.

आपको बुक पढ़ना पसंद है या मूवीज देखना. और क्यों?

मूवीज, वैसे मुझे बुक्स भी पढ़ना पसंद है लेकिन आजकल मेरे पास समय कम रहता है इसलिए मूवीज.

आपको कैट पसंद है या डॉग?

मुझे कैट्स पसंद है.

आपको बीचेसपसंद है या माउंटेन?

बीचेस

उइकू

आपको इन्स्टाग्राम पसंद है या ट्विटर?

इन्स्टाग्राम

आपको डे पसंद है नाईट?

नाईट

चाय या कॉफ़ी में से आपको ज्यादा क्या पसंद है?

कॉफ़ी हमेशा. मै चाय सिर्फ पारले जी बिस्कुट के साथ पीती हूँ वरना मै कॉफ़ी हीं पीना पसंद करती हूँ और वो भी ठंडी कॉफ़ी.

इऔ

आपको हील्स या फ्लैट में क्या पहनना पसंद है?

कम्फर्ट चाहिए तो फ्लैट्स और अगर स्टाइलिश लगना हो तो हील्स.

आपको ऑनलाइन शॉपिंग पसंद है या स्टोर में जाकर शॉपिंग करना?

ऑनलाइन शॉपिंग

आपको फिल्म घर पर देखना पसंद है या थिएटर में?

डिपेंड करता है. अगर मै लेजी फील कर रही हूँ तो घर पर और अगर कोई क्रेजी फिल्म है तो थिएटर में.

ह्ह्ज्ल

आपको खाने में ज्यादा क्या पसंद है, पिज़्ज़ा या पास्ता?

वाइट सॉस पास्ता

पिज़्ज़ा और मोमोज में से आप क्या खाना पसंद करती हैं?

मोमोज वो भी दिल्ली के

दाल-चावल या फिर बिरयानी?

मुझे दाल-चावल बहुत पसंद है. तो जीवन भर के लिए दाल-चावल लेकिन बिरयानी कभी-कभार स्वाद के लिए.

इय्यु

आपको ब्लैक कलर पसंद है वाइट कलर?

ब्लैक कलर मुझे पसंद है.

आपको मेकअप ऑन रखना पसंद है या मेकअप ऑफ रखना?

मिनिमल मेकअप

आपको घर का देसी खाना पसंद है या रेस्टोरेंट का खाना?

घर का देसी खाना या तो खुद से बनाया हुआ या फिर मम्मी के हाथ का बना हुआ.

ReadMore:

12 साल बाद अविनाश सचदेव ने रुबीना दिलैक से ब्रेकअप पर दिया रिएक्शन

अक्षय और अरशद वारसी की Jolly LLB 3 के खिलाफ वकील ने दर्ज कराई शिकायत

सलमान फायरिंग केस: शूटरों को पैसे मुहैया कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

रणबीर, करण जौहर, विक्रांत मैसी ने इस अंदाज में की वोट डालने की अपील

Advertisment
Latest Stories