Advertisment

Sachet-Parampara का प्रतियोगी से जज तक का सफ़र

बहुचर्चित सिंगिंग शो ‘सा रे गा मा पा’ एक बार फिर लोगों को नई आवाजों के ज़रिये अपना दीवाना बनाने आ रहा है. इस बार शो को एक खूबसूरत और प्रतिभाशाली पति-पत्नी की जोड़ी जज करने जा रही है...

New Update
Sachet Parampara journey from contestant to judge in sa re ga ma pa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बहुचर्चित सिंगिंग शोसा रे गा मा पाएक बार फिर लोगों को नई आवाजों के ज़रिये अपना दीवाना बनाने रहा है. इस बार शो को एक खूबसूरत और प्रतिभाशाली पति-पत्नी की जोड़ी जज करने जा रही है. यह जोड़ी और कोई नहीं बल्कि म्यूजिक कंपोजर संचेत-परंपरा की जोड़ी है. इस जोड़ी ने अब तक कई फेमस गाने म्यूजिक इंडस्ट्री को दिए है. शिव तांडव, बेखयाली (कबीर सिंह) जुग-जुग जिए (शिद्दत), राम सिया राम (आदिपुरुष) इनके लोकप्रिय गाने हैं.

बात करे अगर शो कि तो शो में इनकी जोड़ी डिजिटल टच का तड़का लगा रही है. रियलिटी शो में बतौर प्रतियोगी से लेकर जज तक का उनका सफ़र कैसा रहा और सा रे गा मा पा को लेकर उनकी क्या उम्मीदे है, इसपर संचेत-परंपरा ने मायापुरी से खास बातचीत की.

 y

आप रियलिटी शो में बतौर जज नज़र रहे हैं? आप दोनों इस बारे में क्या कहना चाहेंगे?

संचेतहम बहुत खुशकिस्मत है कि इस शो से हम टीवी पर अपना डेब्यू कर रहे हैं. हम भी उस दूर से आए है, जब हम रियलिटी शो में बतौर प्रतियोगी नज़र आए थे और अब हम यहाँ के जज है. इस दौरान ज़िन्दगी में बहुत कुछ हुआ. लेकिन अब एक अलग दौर है. यह सब ईश्वर  और हमारे माता-पिता के आशीर्वाद का नतीजा है.”

परंपराहमारी बस यही कोशिश रहेगी कि हम इस शो से बेहतरीन सिंगर्स चुन सके, ताकि भविष्य में हम उनके साथ काम कर सकें.”

l

एक प्रतियोगी से जज तक के अपने सफ़र के बारे में आप कहना चाहेंगे

परंपरा -मैं इसे बहुत ही सामान्य मानूंगी क्योंकि मंच वहीँ है, बस जगह बदल गई है. पहले हम उस पार थे, अब इस पार है. मैं चाहती हूँ कि इस मंच पर जो भी प्रतियोगी आए, वह यहाँ से अपने करियर को ऊँचा उठाकर जाए.”

संचेतसा रे गा मा पा की यह श्रृंखला करीब 30 सालों से चल रही है. यह शो सोनू निगम जी के समय से चला रहा है, श्रेया घोषाल भी इसका हिस्सा रही है. ये प्लेटफार्म लोगों को बहुत कुछ देकर जाता है. यह सफ़र ऐसा है कि इसमें आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा

सा रे गा मा पा सभी सिंगर्स के लिए बहुत खास है. अगर हम प्रतियोगियों के लिए जज के तौर पर कुछ भी जोड़ पाए तो यह हमारे अच्छी बात होगी

;

आपकी प्रतियोगियों से क्या उम्मीदे है?

परंपरा - हम चाहते हैं कि हर बार प्रतियोगी हमें हैरान कर दें. ताकि हमें और जनता दोनों को उनकी ग्रोथ दिखे, क्योंकि जब वह इस रियलिटी शो से बाहर जायेंगे तो यहीं वह जनता होगी जो उसके गाने सुनना चाहेगी. रियलिटी शो हम टीवी पर इसलिए लेकर रहे हैं, ताकि वह देश के सुपरस्टार बन सकें.

संचेतअगर जनता आपको पसंद करेगी तो वह ही आपको काम देगी. अगर उन्हें पता होगा कि यह गाना आपका है तो वह इसे ज़रूर सुनना चाहेंगी और यह आपकी ज़िन्दगी और करियर के लिए बहुत ज़रूरी है.

आप दोनोँ शो में कितने स्ट्रीक होने वाले हैं?

परंपरा इस बारे में हमने कुछ सोचा नहीं है. यह सब उस वक़्त पर डिपेंड करता है. लेकिन इस बार सभी बहुत तैयारी के साथ आए हैं. वह सब जानते हैं कि उन्हें खुद को कैसे दिखाना है, उनका लक्ष्य  क्या है. हम यहाँ इस मंच पर इसलिए है ताकि अगर कही भी वह 19-20 हो तो हम उन्हें संभाल सकें. इस मंच के ज़रिये हम उन्हें अपना एक्सपीरियंस भी देंगे. इस बार बहुत अच्छा टेलेंट आया है, देश के हर कोने से सिंगर्स आए है. हम सभी को नई आवाज, नए अंदाज़ में सुनने को मिलेगी.

gh

आपके अलावा शो में और भी जज है. आप उनके बारे में क्या कहना चाहेंगे

परंपरा जब मुझे पता चला कि शो को सचिन-जिगर और गुरु भी जज कर रहे हैं तो मैं बहुत खुश हुई. ये मेरे लिए धमाल की तरह था. सारे ही जज अपने करियर में बहुत अच्छा कर रहे हैं

संचेतसेट पर बहुत अच्छी एनर्जी रहती है. सचिन-जिगर और गुरु भाई को हम अब  और समझ रहे हैं. सचिन-जिगर एक से बढ़कर एक हिट दे रहे हैं. इस बार का जज पैनल फुल ऑफ एनर्जी पैनल है. सेट पर हम प्रतियोगिता से ज्यादा टीम वर्क सीखते हैं.

दर्शकों को आप क्या कहना चाहेंगे?

दर्शकों को हम यहीं कहेंगे कि आप हमारे संगीत परिवार के साथ जुड़िए. हमारा यह शो जी टीवी पर हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा

written by PRIYANKA YADAV

Read More:

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आलिया और Jr NTR समेत ये स्टार्स होंगे गेस्ट

निक और मालती संग फ्रांस में रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रही हैं प्रियंका

'The Buckingham Murders' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

आयुष्मान खुराना का ट्रेन में गाने से लेकर बॉलीवुड स्टार बनने तक का सफर

Advertisment
Latest Stories