Sachin-Jigar: जब तक आपके अन्दर सीखने की भूख है, आप आगे बढ़ सकते हैं

सचिन-जिगर की जोड़ी संगीत की दुनिया में एक ऐसी जोड़ी है, जिसने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. फिल्मों से हटकर अब ये जोड़ी जी टीवी के शो ‘सा रे गा मा पा’ से टीवी पर दस्तक दे रही है...

New Update
Sachin and Jigar On TV Debut with Sa Re Ga Ma Pa
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सचिन-जिगर की जोड़ी संगीत की दुनिया में एक ऐसी जोड़ी है, जिसने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. फिल्मों से हटकर अब ये जोड़ी जी टीवी के शो ‘सा रे गा मा पा’ से टीवी पर दस्तक दे रही है. यह इनका डेब्यू टीवी शो है. शो में वह सिंगर्स के मेंटर बने है, जो उन्हें ना सिर्फ संगीत की जानकारी देंगे बल्कि उन्हें इसमें महारथी भी बनाएंगे. इस बार ‘सा रे गा मा पा’ में क्या कुछ नया है और शूट के दौरान उनका अनुभव कैसा रहा, इस बारे में उन्होंने मायापुरी से ख़ास बात की और अपने अनुभव साझा किए.

y

शो को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे और बाकी मेंटर के साथ आपका अनुभव कैसा रहा?

जिगर- शो को लेकर मैं बहुत जायदा उत्साहित हूँ. गुरु, संचेत-परंपरा हम सभी दोस्त है. सेट पर मस्ती का मौहाल रहता है. हम चाहते हैं कि ‘सा रे गा मा पा’ के नए अंदाज़ को हम निभा पाए. हम इस शो को बचपन से देखते आए हैं और अब हम इसे  जज कर रहे है, यह बिलकुल सपने के सच होने जैसा है.

सचिन- मुझे लगता है कि ‘सा रे गा मा पा’ खुद अपना नजरिया बदलकर शो को नए तरीके से देख रहा है. यह शो अपनी सिंगिंग के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार ये सिंगर्स से जायदा परफॉर्मर की तरह है. इस बार इनके कपड़े बहुत अलग है साथ ही ये एक परफॉर्मर की तरह स्टेज का इस्तेमाल कर रहे हैं. आडियंस के पास जा जाकर गा रहे हैं. ये हमारी खुशकिस्मती है कि हमें ऐसा टेलेंट देखने को मिल रहा है.

n

आपने बहुत नए लोगों को मौका दिया है, क्या यहाँ भी हमें यही देखने को मिलेगा?

सचिन- मैं ये कहूँगा कि हमारी इंडस्ट्री में कोई जान-पहचान नहीं थी, ना ही हमारी फैमिली का कोई इस इंडस्ट्री से जुड़ा था. लेकिन इंडस्ट्री ने बाहें खोलकर हमारा स्वागत किया, उन्होंने हमें मौका दिया, तो अब हमारी बारी है. इसके लिए टेलेंट को मिलने और उसकी कला को देखने का ‘सा रे गा मा पा’ से बेहतर और कोई दूसरा माध्यम नहीं हो सकता.

आपकी प्रतियोगियों से क्या उम्मीदें हैं?

जिगर- उन्हें सुर का ज्ञान हो. इसके अलावा वह अपने संगीत और गुरु का सम्मान करें. जैसा कि सचिन कहते हैं, ‘अपने कंधे हलके ही रखे’. वह सीखने की ललक से आए हो क्योंकि संगीत की दुनिया बहुत बड़ी दुनिया है, यहाँ सीखना कभी खत्म नहीं होगा. जब तक आपके अन्दर सीखने की भूख है, आप आगे बढ़ सकते हैं. हमारी यही उम्मीद है कि हमें अच्छे बच्चे मिले और अच्छा गाए. ताकि शो के साथ और शो के बाद भी उनका करियर अच्छा हो.

gh

अभी तक आप कैमरे के पीछे थे और अब आप नेशनल टीवी पर है. आपको अब सब देख रहे हैं. कितना कुछ अलग है कैमरे के पीछे से कैमरे के सामने आना?

सचिन- मैं और जिगर इस बात को मानते हैं कि किसी भी काम को हमेशा पैशन के साथ करना है. जब जिगर को कुछ पसंद नहीं आता तो वो साफ़ बोल देता है और ये मेरे साथ भी है. मैं कहता हूँ कि ये ऐसे नहीं ऐसे होगा. बात करूं अगर शो की तो अबकी बार शो को बहुत रियल रखा गया है. अगर मेंटर्स के साथ हमारी नहीं भी बनती तब भी हम एक-दूसरे की कम्पनी खूब एन्जॉय करते हैं. हमारा काम सिंगर्स को सही दिशा में ले जाना है. हम भी इस शो से बहुत कुछ सीख रहे हैं पहले हम परदे के पीछे थे और अब परदे के आगे है. जिगर फिर भी लुक को ध्यान में रखता है पर मेरे साथ ऐसा नहीं है. तो इस शो के ज़रिये मैं खुद को आकर्षक बनाना सीख रहा हूँ.

आप अपने दर्शकों को क्या कहना चाहेंगे.

सचिन- आप हमें हमेशा ऐसे ही प्यार देते रहिये, हमारा सफ़र आपके बिना अधुरा है. “तू मेरा कोई न हो के भी कुछ लागे.”

आपको बता दें कि ‘सा रे गा मा पा’ आज से जी टीवी पर शुरू होने वाला है. यह शो रात के 9 बजे टेलीकास्ट होगा. शो में सचिन-जिगर के अलावा संचेत-परंपरा और गुरु रंधावा भी मेंटर के रूप में है. 

written by priyanka yadav

Read More:

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आलिया और Jr NTR समेत ये स्टार्स होंगे गेस्ट

निक और मालती संग फ्रांस में रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रही हैं प्रियंका

'The Buckingham Murders' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

आयुष्मान खुराना का ट्रेन में गाने से लेकर बॉलीवुड स्टार बनने तक का सफर

Latest Stories