/mayapuri/media/media_files/fPACHD8HebeT8PgTMmVV.jpg)
मोहम्मद फैज़ सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 के विजेता रह चुके हैं. बता दें फैज़ ने कुछ महीनो पहले उनका गाना 'कभी शाम ढलें' रिलीज़ किया था जिसको उनके फैंस ने भर भर कर प्यार दिया. उनके इस गाने पर मिलियन में व्यूज हैं. बॉलीवुड में फैज़ का एक प्लेबैक सिंगर के रूप में डेब्यू धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज' के गाने 'देखा तैनू' से हुआ. इस गाने में फैज़ की आवाज़ को काफी पसंद किया गया. आइये जानते हैं धर्मा के साथ डेब्यू करने के बारे में क्या कहते हैं फैज़.
इतनेकमसमयमें ‘देखातैनू’ कोइतनाअच्छारिस्पांसमिलाहै, किसतरहसेआपदेखतेहैंइसको?
मेरेलिएयेबहुतबड़ीबातहै क्योंकिगानेनेपहलेदिनमेंहीं 10 मिलियनव्यूजपारकरलियाथा. येमेरापहलागानाहैजिसनेपहलेहींदिन 10 मिलियनक्रॉसकरलियाऔरहरजगहट्रेंडकररहाथा. अच्छालगरहाहै, लोगइतनाप्यारदेरहेहैं.
येगानाआपकोकैसेमिला?
मैअपनेघरपरबैठाहुआथा मुझेदेसीमेलोडीजसेकॉलआयाकिजानीपाजीकोमेरेसाथगानाकरनाहै. हमगएऔरउसदिनमैंनेदोगानेरिकॉर्डकियेथे जिसमेंसेएकगाना ‘कभीशामढले’ थाऔरदूसरागाना ‘देखातैनू’ था. गानारिकॉर्डहोनेकेबादजबहमनेटीमकोसुनायातोउनकोबहुतअच्छालगा. मेरेमनमेंउससमयकाफीउधेड़बुनचलरहाथाकिक्यायेगानामेराहोगायाकिसीबड़ेआर्टिस्टकाहोगालेकिनफाइनलीयेगानामेराहोगया.
अगरलोगोंकोपतानहींहोतोलोगोंकोयहीलगेगाकियेगानाकिसीबड़ेसिंगरनेगायाहै. इसगानेकोलेकरपब्लिककारिस्पांसआपकीतरफकैसाहै?
पब्लिककारिस्पांसदेखकरअच्छालगरहाहै, काफीबड़े-बड़ेलोगोंनेगानेकोपसंदकियाहैऔरसोशलमीडियापरलाइकभीकियाहै. ऐसाकभीहोतानहींहैऔरअबजबहोरहाहैतोबहुतमज़ाआरहाहै.
पब्लिककीयेकंप्लेनहैकिआपउनकेडिएमकारिप्लाईनहींदेतेहैं, तोक्याइसगानेकेबादआपउनकेडिएमकारिप्लाईदेंगे?
येकंप्लेनउनकासहीहैलेकिनजबभीमुझेकुछकिसीकोरिप्लाईकरनाहोताहैतबमैलाइवआजाताहूँ औरउनसेबातकरलेताहूँ. अगरमैकिसीएककोपर्सनलीरिप्लाईकरताहूँडिएममेंतोबाकीसबचिढ़जातेहैं.
एकगानेकारीमेकबननाऔरउसकोअच्छारिव्युमिल रहाहै, इसकेबारेमेंक्याकहनाचाहेंगे?
वोगानाएकएवरग्रीनमेलडीहैउसेलोगआजसेसौसालबादभीसुनेंगे. जिसभीगानेकारिक्रिएशनकिसीकेदिमागमेंआरहाहैइसकामतलबयेहैकिवोगानाकभीमरहींनहींसकताहैवोएवरग्रीनहै. इसवजहसेलोगोंकीएक्स्पेक्टेशनभीबढ़जातीहैतोअगरकोईगानेकोरिक्रिएटकरनेकारिश्कलेरहाहैतोउसेउसगानेकोबेहतरीनहींबनानाचाहिए.
क्याआपओरिजिनलगानेकोज्यादाप्रेफरकरेंगेयारिक्रिएटकियेगएगानेको?
येगानभीपूराओरिजिनलहै, इसमेंबसएकलाइन ‘देखातैनू’ हींउसगानेसेलियागयाहैबाकीपूरागानाओरिजिनलहै. जोगानेरिक्रिएटहोतेहैंयाजिनकेरीमिक्सबनतेहैंवोगानेडिजर्व करते हैं कि वो लोगों को बार-बार सुनाई दे. लोगों का रिएक्शन इसको लेकर काफी पॉजिटिव होता है और मुझे लगता है होना भी चाहिए.
जब आपका अपना म्यूजिक विडियो आता है, उस समय आपके दिमाग में क्या ख्याल चल रहे होते हैं?
कुछ नहीं सोचते हैं, क्योंकि अगर कुछ सोचते हैं और वैसा नहीं हो तो फिर अच्छा नहीं लगता है इसलिए कुछ नहीं सोचना चाहिए.
दिन के कौन से समय आप म्यूजिक लिखना या कंपोज़ करना पसंद करते हैं?
वैसे तो पूरी रात, दिन भर सो कर, ऐसा लगता है बैटमैन हूँ मैं. क्योंकि रात को काफी शांत रहता है तो अच्छी वाईब आती है इसलिए सुबह के 5-6 बजे तक हम गाने बनाते हैं.
‘सुपरस्टार सिंगर’ के ऑडिशन में आपने जो गाना गाया था ‘खामोशियाँ’ वो लोगों को काफी पसंद आया था. तो क्या आप उसे अपना लाइफ चेंजिंग मोमेंट मानते हैं?
बिल्कुल, क्योंकि अगर वो विडियो वायरल नहीं होता तो बहुत सारे सॉंग राइटर को मेरे बारे में पता नहीं चलता और मुझ तक नहीं आ पाते और फिर मुझे ऐसे गाने नहीं मिलते.
क्या बदलाव आपको देखने को मिला है अभी तक?
मुझे अगर लाइफ में कुछ चाहिए तो मै वो चीजें मैनिफेस्ट करता हूँ. मैंने ये सभी चीजें मैनिफेस्ट की थी इसलिए मुझे किसी भी चीज को लेकर सरप्राइज नहीं हुआ. मैंने सबकुछ मैनिफेस्ट किया है और वो धीरे धीरे होता रहेगा.
सुपरस्टार सिंगर का सीजन 3 चल रहा है, आप कितना फॉलो कर रहे हैं?
बहुत अच्छे तरीके से फॉलो कर रहा हूँ, दो बार तो मै खुद जाकर आया हूँ. मै ये गाना प्रमोट करने के लिए वहां गया था.
आप जिस शो के विनर रह चुके हैं, उसी शो में जब आप एक गेस्ट के तौर पर जाते हैं तो कैसा महसूस करते हैं?
बहुत अच्छा महसूस करते हैं. थोड़े बड़े वाली फीलिंग आती है जब वहां पर सारे बच्चे भैया-भैया बोलते हैं.
राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
बहुत मज़ा आया काम करके. दोनों बहुत हीं अच्छे हैं. मै तो विश्वास हीं नहीं कर पा रहा था क्योंकि उनको टीवी और थिएटर में देखा है. गाने के लॉन्च इवेंट पर हम साथ में बैठे हुए थे और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.
अगर बॉलीवुड में आगे चांस मिले तो किस तरह के गाने गाना चाहेंगे?
सभी तरह के गाने, कभी कोई फिक्स्ड टाइप नहीं रखता हूँ. सबकुछ वर्सटाइल होगा, जैसा भी गाना मिले मै करने को तैयार हूँ.
आपकी सिंगिंग जर्नी किस तरह से शुरू हुई, और आपको एक्टिंग में भी इंटरेस्ट है तो क्या आपने ट्राई किया है?
अभी एक्टिंग में ट्राई नहीं किया है लेकिन इंटरेस्ट है. सिंगिंग की जर्नी की अगर मै बात करूँ तो मेरे नाना उस्ताद शकूर खान साहब एक क्लासिकल सिंगर थे और उन्ही से ये सिंगिंग मुझे विरासत में मिली है. काफी समय तक मैंने उनसे हीं सीखा है. ऐसा कोई फिक्स्ड ऐज नहीं है, मुझे जहाँ तक याद है जबसे होश संभाला है गा हीं रहा हूँ.
अपना म्यूजिक बनाना और बॉलीवुड में किसी और के लिए गाना, इस चीज को आप किस तरह से देखते हैं?
दोनों हीं बढ़िया हैं, ये डिपेंड करता है गाने पर और गाने को किस तरह से एक्सीक्यूट किया जा रहा है उसपर.
सोनी के साथ भी आपने कोलैबोरेशन किया है, उनके साथ कोलैबोरेशन करना कैसा रहा?
बहुत बढ़िया रहा, सोनी के साथ तो पुराना नाता है. पहले सोनी टीवी के साथ था, अब सोनी म्यूजिक से भी है. उम्मीद है बहुत सारा काम करेंगे साथ में आगे.
धर्मा प्रोडक्शन के साथ भी आपका कोलैबोरेशन हुआ, उसके बारे में क्या कहना चाहेंगे?
मुझे अपने आप पर गर्व हो रहा है. ये मेरा डेब्यू था वो भी धर्मा के साथ. मै सबके सामने जाकर इस बात को फ्लेक्स कर रहा हूँ.
अगर आप सिंगर नहीं होते तो क्या होते?
पता नहीं क्या होता, लेकिन जो भी होता वो आर्ट फील्ड में हीं होता.
सिंगिंग के अलावा आपका पैशन क्या है?
मै सबकुछ करता हूँ, मै स्केच, डांस, ड्राइंग, एक्टिंग और भी बहुत कुछ करता हूँ. पढाई को छोड़कर बाकी सबकुछ करता हूँ मैं.
काफी फीमेल फैंस के भी आपको मैसेजेज आये होंगे, इनसब से किस तरह से डील करते हैं आप?
बहुत हीं पॉजिटिवली लेता हूँ, मोटिवेशन मिलता है उससे कि अभी इतना किया है तो इतना मिल रहा है और बढ़िया काम करूँगा तो और मिलेगा.
आनेवाले प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बताना चाहेंगे?
आनेवाले दिनों में एक से दो सिंगल गाने आयेंगे.
फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का कॉन्सेप्ट आपको कैसा लगा?
बहुत बढ़िया लगा, उसका ट्रेलर भी देखा, बहुत अच्छा लगा. इस फिल्म में मेरा गाना है तो 100% अभी से मेरी फेवरेट मूवी है ये.
क्या कोई ऐसे आर्टिस्ट हैं जिनके साथ काम करने का आपका सपना है?
बहुत सारे हैं जैसे रेमा, जस्टिन बीबर, टायला और भी कई ऐसे आर्टिस्ट हैं जिनके साथ मेरा काम करने का सपना है.
अपने फैंस और चाहने वालों से क्या कहना चाहेंगे?
हमेशा की तरह ढेर सारा प्यार करते रहिये, ढेर सारा सपोर्ट करते रहिये. ‘देखा तैनू’ को आपने जितना प्यार दिया है उसको और बढ़ा दीजिये. हर प्लेटफ़ॉर्म पर इस गाने को स्ट्रीम कीजिये. इस गाने पर खूब सारे रील्स बनाइए और मुझे टैग कीजिये, मुझे जिनकी भी रील्स बढ़िया लगेगी मै सबको मेंशन करूँगा.
Mohammad Faiz LIVE SINGING 'Dekhha Tenu Pehli Bar Re'
ReadMore:
Priyanka Chopra ने बुल्गारी इवेंट में अपने लुक ने फिर जीता फैंस का दिल
Salman Khan ने की अनुज थापन सुसाइड केस से अपना नाम हटाने की मांग
पुष्पा 2 के दूसरे सॉन्ग 'अंगारों' की पहली झलक आउट, वापस लौटी श्रीवल्ली
जूही चावला ने दी शाहरुख खान की हेल्थ अपडेट, कहा- "कल रात ठीक नहीं..."