/mayapuri/media/media_files/SI9ZNBUUsYPrLEXgH9xw.png)
Salman Khan
ताजा खबर: सलमान खान काफी समय से अपने बांद्रा स्थित घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद से सुर्खियों में बने हुए हैं. फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट आरोपी अनुज थापन के सुसाइड केस पर सुनवाई कर रही हैं. वहीं अब सलमान खान ने आरोपी अनुज थापन की मौत के मामले से अपना नाम हटाने की मांग की.
सलमान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट से की ये अपील
/mayapuri/media/post_attachments/c47a46bbe76d35a521d6b3576b85a2fabc7c0053ba0157c5086688c31e72e18b.webp)
बता दें सलमान खान के वकील आबाद पोंडा ने याचिका में प्रतिवादी के रूप में एक्टर का नाम हटाने का अनुरोध किया और दावा किया कि याचिकाकर्ता ने अभिनेता के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है. वकील पोंडा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ''हकीकत में एक्टर ही यहां दोषी हैं. उन पर और उनके घर पर हमला करने की कोशिश की गई. उन्हें हमलों के पीछे की वजह नहीं पता. इसके पीछे कौन है और किसे गिरफ्तार किया गया है. उन्हें आरोपी के तौर पर नामित करना गलत मैसेज भेज रहा है और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है''.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
/mayapuri/media/post_attachments/119919b00819f28664d05104f79297d5c21ef89e41733a640cdb85c3ccca15dc.jpg?size=1200:675)
दरअसल, बॉम्बे हाईकोर्ट आरोपी अनुज थापन की मां रीता देवी की याचिका पर सुनवाई कर रहा था. इस केस को लेकर पुलिस का दावा है कि अनुज थापन की मौत सुसाइड से हुई है, जबकि अनुज की मां ने याचिका में अनियमितताओं का आरोप लगाया है और दावा किया है कि उसकी हत्या की गई है. इस बीच, जस्टिस एनआर बोरकर और सोमशेखर सुंदरसन की पीठ ने थापन की "अधूरी" पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर नाराजगी जताई और अभियोजन पक्ष से सवाल किए.अदालत ने कहा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी की मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गर्दन पर पाए गए लिगेचर मार्क और शरीर पर किसी अन्य चोट के निशान जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल नहीं किए गए.
जानिए पूरा मामला
/mayapuri/media/post_attachments/ce8baaea94db60108a5e88134a19ed7e5aa9a36c7886b179d7625198e4e202c0.png)
सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में अन्य आरोपियों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में 26 अप्रैल को अनुज थापन को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. 1 मई को अनुज ने पुलिस लॉकअप में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.
Salman Khan house firing case, Bombay HC
Read More:
पुष्पा 2 के दूसरे सॉन्ग 'अंगारों' की पहली झलक आउट, वापस लौटी श्रीवल्ली
जूही चावला ने दी शाहरुख खान की हेल्थ अपडेट, कहा- "कल रात ठीक नहीं..."
Prabhas ने अपनी शादी की खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी
रोमानिया के लिए निकले खतरों के खिलाड़ी 14 के ये 9 कंटेस्टेंट्स
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)