Vipul Roy: एंकर वो नहीं होता जो सिर्फ अपनी लाइनें बोले

‘एफआईआर’, ‘साहिब बीवी और बॉस’, ‘डॉ मधुमती ऑन ड्यूटी’ और ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुके टीवी के फेमस एक्टर विपुल रॉय इन दिनों सा रे गा मा पा को होस्ट कर रहे हैं...

New Update
Sa Re Ga Ma Pa  Vipul Roy On Hosting The show, Fun BTS, Bond with Mentors & More
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

‘एफआईआर’, ‘साहिब बीवी और बॉस’, ‘डॉ मधुमती ऑन ड्यूटी’ और ‘पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुके टीवी के फेमस एक्टर विपुल रॉय इन दिनों सा रे गा मा पा को होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो में सचिन-जिगर, संचेत-परंपरा और गुरु रंधावा नए मेंटर बनकर आए है. ‘नई आवाज़, नया अंदाज़’ की थीम पर बने इस शो में अपने एक्सपीरियंस को लेकर विपुल ने मायापुरी से खास बातचीत की. क्या कुछ बताया उन्होंने आइए जानते हैं.

इस बार सा रे गा मा पा में सारे नए मेंटर हैं. क्या कुछ कहना चाहेंगे आप इस बारे में?

नए ज़माने में नई आवाज़, नए अंदाज़ की खोज हो रही है. इस बार सारे मेंटर भी नए हैं. उनका जज करने का अंदाज़ नया होगा. मुझे ऐसा लगता है कि इस बार सिंगर्स गाना गाने के साथ- साथ स्टेज को कमांड देना भी सीखेंगे. वे ये जानेंगे कि एक्सप्रेशन कैसे देते हैं, स्टेज पर परफोर्म कैसे करते हैं. बहुत से लोग उन्हें देख रहे होंगे और वे जानना चाहेंगे कि ये सिंगर्स कहाँ तक का सफ़र तय करेंगे.

आपने कहा कि ये प्रोजेक्ट मेरे लिए होम कमिंग (घर वापसी) जैसा है. इसके बारे में कुछ बताएं.

सा रे गा मा पा एक आइकॉनिक शो है. आइकॉनिक शो अपने साथ जिम्मेदारी भी लाता है. जब आपको इस शो से जुड़ने का मौका दिया जाता है तो आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आप हर बार से बेहतर करेंगे. जब मुझे ये प्रोजेक्ट मिला तो मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात थी. ‘जी’ ही वह जगह है जहाँ मैं ‘इंडियाज बेस्ट सिने स्टार की खोज’ में प्रतियोगी बनकर आया. यही पर मैंने अपना पहला रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ होस्ट किया और अब मैं यह फिर से कर रहा हूँ. लेकिन ज़िम्मेदारी वहीँ थी, जो उस समय थी. सूत्रधार यानि होस्ट की यह जिम्मेदारी होती है कि वह दर्शकों तक सेट का सारा माहौल पहुंचा दें. मुझे लगता है कि एंकर वो नहीं होता, जो सिर्फ अपनी लाइनें बोले. मैं लाइन टू लाइन नहीं बोल सकता.

मैं मध्य प्रदेश के भोपाल से हूँ, इसलिए मेरी हिंदी अच्छी है. बचपन में मेरे पापा मुझे हिंदी का अखबार जोर-जोर से पढ़ाया करते थे. इसलिए मैं हिंदी के शब्दों का उच्चारण अच्छी तरह कर लेता हूँ. इसका मुझे फ़ायदा भी मिला. आप कह सकते हैं कि मेरा बेस बचपन में ही तैयार हो गया था.

ह्यत

इस बार शो का फॉर्मेट और टेलेंट अलग है. कह सकते है कि कई सरप्राइज एलिमेंट है. आप इसको समझा सकते हैं?

सारे सिंगर्स की नींव एक ही होती है, लेकिन बात यह है कि वह क्या नया लेकर आते हैं. अब नई तरह से आप खुद को प्रेजेंट कर सहते हैं. पहले सुनने वाले लोग नहीं थे लेकिन अब इतने सारे प्लेटफार्म है कि आप कही से भी अपना गाना लोगों तक पहुंचा सकते हैं. लोग इस पर अपनी प्रतिकिया भी देते हैं. जबकि पहले आपके पास लोग नहीं थे जिन्हें आप अपना गाना सुना सके. आपको अपना गाना सुनाने के लिए लोगों को इकठ्ठा करना पड़ता था. अभी आप अपना गाना रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाल दो, आपको लोकप्रियता मिल जाएगी. आप देखें कि हमारे कई सारे स्टार ऐसे ही बने हैं, संचित- परंपरा इसी का ही एक उदाहरण है. इसके आलावा सचिन-जिगर, गुरु रंधावा सभी ने डिजिटल मीडिया पर भी धूम मचा रखी है, चाहे वह प्ले बैक हो या फिर लाइव शो.

y

मेंटर सचिन-जिगर, संचेत-परंपरा और गुरु रंधावा के साथ आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?

यह कहना जल्दबाजी होगी लेकिन मुझे अभी से ही सेट पर फैमिली जैसा महसूस होने लगा है. मेरा मानना है कि आर्टिस्ट के अन्दर इमोशन का होना बहुत ज़रूरी है, तभी वह अच्छी परफॉर्मस दे सकता है. सेट पर अभी से ही ऐसा माहौल बन गया है कि कोई भी खाना लाता है तो शूट के ब्रेक का इंतज़ार करता है ताकि सब साथ खा सके. ये सब सभी के अन्दर से आ रहा है, कोई भी अपने इमोशन को रोक नहीं रहा है.

आप दर्शकों को क्या कहना चाहेंगे.

मैं दर्शकों को कहना चाहूँगा कि आपने पहले भी प्यार दिया और अभी भी दीजियेगा. मैं सा रे गा मा पा फिर से होस्ट करने जा रहा हूँ. आपको मेरा अंदाज़ और इमोशन स्क्रीन के बाहर भी महसूस होगा. आप यह शो देखना न भूलियेगा 14 सितंबर से रात 9 बजे जी टीवी पर.

आपको बता दें कि विपुल ने वे सब टीवी के शो एफआईआर में भोला पंडित की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा  उन्होंने पंजाबी फीचर फिल्म ‘व्हाट द जट्ट'  में भी अभिनय किया है. 

written by priyanka yadav

Read More:

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आलिया और Jr NTR समेत ये स्टार्स होंगे गेस्ट

निक और मालती संग फ्रांस में रोमांटिक टाइम स्पेंड कर रही हैं प्रियंका

'The Buckingham Murders' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

आयुष्मान खुराना का ट्रेन में गाने से लेकर बॉलीवुड स्टार बनने तक का सफर

Latest Stories