Advertisment

शो में शामिल होने को लेकर क्या बोलीं 'अनुपमा' फेम Sukirti Kandpal?

रमजान का महीना चल रहा है, ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इफ्तार पार्टी ना हो ऐसा हो सकता है. टेलीविज़न प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ऐसी हीं बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था

New Update
What did Anupama fame Sukirti Kandpal say about joining the show
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रमजान का महीना चल रहा है, ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इफ्तार पार्टी ना हो ऐसा हो सकता है. टेलीविज़न प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ऐसी हीं बड़ी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था जिसमें मीडिया से लेकर उनके प्रोडक्शन हाउस के अंडर बनने वाले शोज के कास्ट और क्रू शामिल हुए.

yr

सुकीर्ति कांडपाल एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं जिन्होंने 2007 में सब टीवी के युवा शो जर्सी नंबर 10 से अपने अभिनय की शुरुआत की। कांडपाल को 'दिल मिल गए' में डॉ. रिद्धिमा गुप्ता और रोमांटिक थ्रिलर प्यार की ये एक कहानी में पिया डोबरियाल के किरदार से पहचान मिली। बता देंसुकीर्ति ने 2014 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 8 में भी भाग लिया था। सुकीर्ति आजकल स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में नज़र आ रही हैं. आइये बताते हैं सुकीर्ति ने शो से जुड़ने को लेकर क्या कहा.

yurdtu

अनुपमाएकब्रैंडहै, इसकेसाथजुड़नेकेअनुभवकेबारेमेंकुछकहनाचाहेंगी?

मैंनेपिछलेसालदिसम्बरमेंशोज्वाइनकियाथा, मुझेबहुतअच्छालगरहाहै. श्रुति, अनुज, अनुपमा, आद्या, हमसबनेएकसाथज्वाइनकिया, वैसेतोहमशाहफैमिलीसेभीजुड़ेहुएहैंलेकिनअमेरिकामेंसिर्फहमचारलोगहींहैजोमुझेबहुतअच्छालगताहै. मेरेलिएअच्छीबातयेथीकिमैंनेशोकेलीपकेबादशोज्वाइनकियाथाइसलिएमुझपरकोईप्रेशरनहींथा. मुझेएकनएकिरदारकोनिभाकरबहुतअच्छालगरहाहै. श्रुतिबहुतहींरिलेटेब्लकिरदारहैइसलिएभीमुझेयेकिरदारबहुतपसंदहै. अनुपमाकेबारेमेंतोहरकोईजानताहैइसलिएमुझेयेशोज्वाइनकरकेबेहदख़ुशीहुई.

yku

फैंसकेलिएक्याकहनाचाहेंगी?

मुझेउम्मीदहैफैंसकाप्यारऔरभीबढ़रहाहो. मैसभीकाशुक्रियाअदाकरतीहूँ. मैबहुतएफर्टडालतीहूँकिसीभीशोऔरउसकेकिरदारकेलिए, औरअगरआपकोवोपसंदआताहैतोआपसभीकाबहुतबहुतशुक्रिया

ReadMore:

अमर सिंह चमकीला के ढोलक वादक ने चमकीला की हत्या के समय को किया याद

अरबाज ने सलमान और सोहेल संग अपने रिश्ते को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का सीजन 3 हुआ कैंसिल, जाने वजह!

सतीश कौशिक की जयंती पर इमोशनल हुए अनुपम खेर, शेयर की अनसीन फोटोज

Advertisment
Latest Stories