/mayapuri/media/media_files/FblauwQiuqdFY5B7xZDE.jpg)
Ma Ka Sum
ओटीटी: Ma Ka Sum: टेलीविजन सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से घर- घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह अब फिल्मों और वेब सीरीज की दुनिया में अपनी जगह बना चुकी हैं. वहीं एक्ट्रेस अब नई वेब सीरीज में नजर आने वाली है जिसका टाइटल प्राइम वीडियो पर शेयर कर दिया गया हैं.
मां पर आधारित होगी वेब सीरीज
आपको बता दें प्राइम वीडियो ने मोना सिंह की वेब सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के टाइटल की घोषणा की हैं. उन्होंने इस न्यूज को शेयर करते हुए लिखा, "एक 19 वर्षीय गणित प्रतिभा की अंतिम खोज अपनी जिंदादिल सिंगल मां के लिए 'परफेक्ट मैच' खोजने के लिए एक एल्गोरिदम बनाना है. संख्याओं की पवित्रता में अपने विश्वास के बावजूद, उसे यह एहसास होने लगता है कि जीवन में कुछ भी पूर्ण नहीं है - जब मानवीय रिश्तों की बात आती है, तो हर समीकरण 'कार्य प्रगति पर' है. #MaKaSumOnPrime". इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्याादा एक्साइटेड हो गए हैं.
वेब सीरीज में नजर आएंगे कई स्टार्स
वेब सीरीज मा का सुम में मोना सिंह के अलावा अंगिरा धर, मिहिर आहूजा, रणवीर बरार मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं इस वेब सीरीज के निर्माता बबीता आशिवाल और निदेशकॉ निकोलस खार्कोंगोर हैं. यह वेब सीरीज विनय चौधरी, नेहा शर्मा, निकोलस खरकोंगोर, रविंदर रंधावा, सुमरित साही, आकांक्षा सेडा, प्रसाद कदम दावा लिखित है.
Read More:
Elvish Yadav की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूटकर रोई यूट्यूबर की मां
Vedaa Teaser: रक्षक बनकर शरवरी वाघ की रक्षा करते दिखेंगे जॉन अब्राहम
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की बैड न्यूज इस दिन होगी रिलीज
Vicky Kaushal ने फिल्म डंकी में अपने कैमियो को लेकर दिया ये बयान